Move to Jagran APP

सपाइयों ने उल्लास से मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

अलीगढ़ : सपा छर्रा विधानसभा कार्यालय पर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 43वां जन्मदिवस उल्

By Edited By: Published: Sat, 02 Jul 2016 12:54 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2016 12:54 AM (IST)
सपाइयों ने उल्लास से मनाया 
मुख्यमंत्री का जन्मदिन

अलीगढ़ : सपा छर्रा विधानसभा कार्यालय पर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 43वां जन्मदिवस उल्लास से मनाया गया। इस अवसर सपा छर्रा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कार्यकर्ताओं संग केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। सभी ने युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रमोद यादव ने कहा कि आज के समय में देश में कोई भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विकास सहित सभी मामलों में समानता नहीं कर पा रहा है। इसलिए प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को ही पुन: मुख्यमंत्री बनने का मौका देती नजर आ रही है। इस मौके पर गजराज सिंह यादव, हरेंद्र उपाध्याय, शारिक अली, नरेंद्र यादव, जहीर अहमद, असलम फरीदी, मोहम्मद इस्ताक, जगवीर बघेल, जगदीश यादव, विजय यादव, मुनेश शर्मा, मुकेश कुमार, आसिफ, निसारुद्दीन, सुनील यादव, रामपाल सिंह, परसादी लाल, अनिल यादव, रामवीर सिंह, अवधेश कुमार, रामदास यादव आदि लोग मौजूद रहे। वहीं पर कस्बा स्थित डौरईवाल क्लाथ हाउस पर भी सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर रमाशंकर सन्यासी, पारिख डौरइया, सौबी लाला, सुमित श्रीवास्तव उर्फ गुन्नू, पंकज वाष्र्णेय, राजीव गुप्ता, विकास सौनी, सुखपाल सिंह, विजयपाल सिंह, पुनीत गुप्ता, चिराग, मोनू यादव आदि लोग मौजूद रहे।

loksabha election banner

अतरौली में फल बांटे केक काटा

अतरौली : प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन सपा कार्यकर्ताओं ने नगर के पैंठ चौराहे स्थित सपा कार्यालय पर विधायक वीरेश यादव के निर्देशन में मिष्ठान का वितरित किया। रामघाट रोड किनारे पौधे लगाए। इस दौरान अध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा, बौबी शर्मा प्रधान, टीटू राघव, चौ. छोटू सिंह प्रधान, पुष्पेंद्र शर्मा उर्फ सीताराम, मास्टर गिरीश यादव, बंटी शर्मा, जगपाल सिंह, विजय छौंकर, मंटूरी सिंह, सुमन चौधरी, जयप्रकाश चौहान, श्योराज सिंह, आजम खां, बबलू, उमेश पंडित, ठा. प्रताप सिंह, वीरू पंडित, कुमरजीलाल, सुरेंद्र प्रधान आदि थे। नगर के मोहल्ला बरोलिया टोला स्थित सपा के कैंप कार्यालय पर 11 किलो का केक काटा गया। इस मौके पर सभासद सोहिल राईन, हाफिज अब्दुल सलाम, मोहम्मद रहीश खान, अकील अहमद, शौकत ठेकेदार, हकीम, बबलू कुरैशी आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का जन्म दिन मनाया

इगलास : नगर में पुरानी तहसील रोड पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिन मिठाई बांटकर मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव रामकुमार नागर, सरफराज सैफी, अब्दुल कलाम सैफी, रिजवान सिद्दीकी, सुनील जोगी, बंटी, शाहबुद्दीन खां, रमजानी खां आदि थे।

दादों में सपाइयों ने काटा केक

दादों : दादों कस्बा में सांकरा रोड पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष विकास यादव ने केक काटा। इस अवसर पर हरेंद्र, डॉ आरामसिंह यादव, संतोष यादव, टिंकू यादव, प्रमोद यादव, केपी गौतम, दिलशाद खा, विनोद, कुमरपाल, पुष्पेंद्र, रिषीपाल, संजय, पन्नालाल, महेश, अनिल यादव, हरिकिशन यादव, ओमकार, जितेंद्र, फैजल, रफीक, मोहम्मद समी, मोहम्मद हारुन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पिसावा : क्षेत्र के गांव सबलपुर में

पंडित नीरज कुमार शास्त्री सपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर शास्त्री ने कहा कि 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुन: सपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। इस मौके पर ठा. प्रेमपाल सिंह, विकास शर्मा, सतीश गिरि, पंकज गिरि, नारायण, दाऊजी दयाल, ब्रजमोहन शर्मा, कोमलपाल शर्मा, लोकेंद्र, राजाराम, ब्रजकिशोर, सुभाष, नानक चंद शर्मा, रमेश गिरि, अतर सिंह, चेतराम, केशव, जयवीर, मोतीलाल, पीता, विक्रम आदि थे।

गौंडा में सपा विधान सभा कार्यालय में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मिठान वितरण किया गया। अध्यक्षता छीतर सिंह सरपंच व संचालन भूदेव कुंतेल ने किया। इस मौके पर उदयवीर सिंह नेताजी, डा. रिशीपाल सिंह, चौधरी हरिऔम, रामप्रकास, गजेंद्र सिंह, राकेश चौधरी, डा जितेन्द्र सिंह, कन्हैया लाल दिवाकर सपा प्रत्याशी, वीरेंद्र सिंह, रामप्रकाश गौड़, लोकेश चौधरी, रोतान सिंह, दानवीर सिंह, संतोष माधव, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र अटल, नीरज चौधरी आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.