Move to Jagran APP

बेहतर तालमेल से होता है समस्याओं का समाधान

अलीगढ़ : पत्रकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधि जनता का ही काम करते हैं। तीनों के मध्य बेहतर तालमेल से समस्य

By Edited By: Published: Sat, 13 Feb 2016 12:44 AM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2016 12:44 AM (IST)
बेहतर तालमेल से होता है समस्याओं का समाधान

अलीगढ़ : पत्रकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधि जनता का ही काम करते हैं। तीनों के मध्य बेहतर तालमेल से समस्याओं का निराकरण बखूबी किया जा सकता है। यह बातें उपजिलाधिकारी रविप्रकाश श्रीवास्तव ने वसंत पंचमी मेले के उपलक्ष्य में नगर के अलीगढ़ मार्ग स्थित किशनजी मैरिज होम में पत्रकारों के सम्मेलन के दौरान व्यक्त की। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर किया। सम्मेलन में कोतवाल संजीव सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारों को दोनों पक्षों को जानने के बाद ही खबर बनानी चाहिए। दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि हमें निर्भीक होकर काम करना चाहिए। चेयरपर्सन के प्रतिनिधि समाजसेवी हरीश शर्मा ने कहा कि यदि प्रशासन पत्रकारों के लिए स्थान उपलब्ध करा दे तो नगर पंचायत हॉल बनवा देंगे। देवेन्द्र पराशर ने कहा कि मीडिया जनता की सेवा के लिए है किंतु ऐसी खबरें बनाने से क्या लाभ जिसमें जनहित न हो। ब्लाक प्रमुख रवेन्दपाल सिंह ने पत्रकारों को समाज का आईना बताया। पत्रकार असगर मलिक हाशिमी ने कहा है हमें समय के साथ अपडेट रहना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुलश्रेष्ठ का कहना था कि पत्रकार यदि निष्पक्ष होकर काम करे तो समाज उसका साथ देता है। वहीं समाचार संकलन से प्रकाशन तक आने वाली कठिनाइयों पर अशोक नवरत्न, मुकेश भारद्वाज, राजपाल आर्य, शंकरदास शर्मा, गौरव सिंह सहित अन्य पत्रकारों द्वारा मंथन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संजय सागर तथा अध्यक्षता उपजा के जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने की। कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार योगेश कौशिक व पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिवओउम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एमएस सैफी, संजय शर्मा, सुनील गुप्ता, राजीव शर्मा, राजू भाई, पंकज शर्मा, पंकज बघेल, हरीश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, इरफान अंसारी, विशाल उपाध्याय, गोपाल कौशिक, राकेश शर्मा, अमन मलिक, करन सिंह आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.