Move to Jagran APP

फीता काटा, कबूतर उड़ाए.. नुमाइश शुरू

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : फीता काटा, कबूतर उड़ाए. और नुमाइश शुरू। बुधवार को मित्तल द्वार पर सत्ताधारी

By Edited By: Published: Thu, 29 Jan 2015 01:39 AM (IST)Updated: Thu, 29 Jan 2015 01:39 AM (IST)
फीता काटा, कबूतर उड़ाए.. नुमाइश शुरू

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : फीता काटा, कबूतर उड़ाए. और नुमाइश शुरू। बुधवार को मित्तल द्वार पर सत्ताधारी दल के छोटे-बड़े नेताओं के अलावा तमाम जनप्रतिनिधियों व अफसरों की उपस्थिति में नुमाइश का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री राजकिशोर सिंह ने किया।

loksabha election banner

राजकीय औद्योगिक व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन दोपहर 12 बजे होना था। प्रभारी मंत्री लखनऊ से सीधे राजकीय हेलिकॉप्टर से यहां आने वाले थे। मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर को आगरा में उतारा गया। वहां से करीब ढाई घंटे विलंब से यहां पहुंचे प्रभारी मंत्री ने 2:40 बजे मित्तल द्वार पर उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। उन्होंने औद्योगिक कक्ष, कृषि कक्ष का भी शुभारंभ किया। इसके बाद मंत्री बारहद्वारी पर पहुंचे। यहां गांधी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां से मंत्री के साथ नेताओं व अफसरों का काफिला कृष्णांजलि के मुख्य द्वार से कृष्णांजलि पहुंचा। तब तक तीन बज चुके थे। कृष्णांजलि मंच पर तब तक जिला लोक शिक्षा समिति की पूर्णकालिक अधिकारी नीलम शर्मा व एएमयू के डॉ. शारिक अकील ने अपने संचालन से दर्शकों को बांध रखा था। अतिथियों के मंच पर आते ही मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विजडम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। खुश होकर मुख्य अतिथि राजकिशोर सिंह ने दस हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की। इसके बाद 10 मिनट अतिथियों के स्वागत का दौर चला। अफसरों ने इन्हें गुलदस्ते भेंट किए।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने करीब 15 मिनट तक तमाम पहलुओं से रूबरू कराया। उन्होंने नारियों की शक्ति को अनूठी व अद्वितीय बताया। कहा, नारी सशक्तीकरण को लेकर खास तौर से नुमाइश में फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि प्रदर्शनी को और बेहतर बनाया जाए। अपने भाषण में डीएम एएमयू का नाम लेना नहीं भूले। उन्होंने नुमाइश को गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बताया।

करीब साढ़े तीन बजे माइक पर आए मंत्री ने पिछले वर्ष के उद्घाटन समारोह में हुई बारिश करते हुए नुमाइश को अद्वितीय करार दिया। इसके बाद सपा की उपलब्धियां गिनाई। करीब 15 मिनट बोलने के बाद मंत्री ने विदा ली। समय कम होने का हवाला दिया गया। बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर जारी रहा। अध्यक्षता कर रहे महाकवि डॉ. गोपाल दास नीरज ने प्रदर्शनी शब्द की व्याख्या की। कहा, प्रदर्शनी का मतलब प्रदर्शन होता है। नुमाइश में हर साल तमाम नई चीजों की प्रदर्शनी होती है। उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि पूरे साल आप लोगों को पैसा बचाया होगा। अब नुमाइश में जमकर खरीदारी करिए, तभी दूर-दराज से आने वाले दुकानदारों का लाभ होगा। यहां आकर खर्च करना जरूरी है।

मेयर शकुंतला भारती ने शायराना अंदाज में अपनी बात रखी। कहा, उम्मीदें मुस्कुरा उठती हैं, तमन्ना मुस्कुरा उठती है। जब-जब नुमाइश लगती है, अलीगढ़ मुस्कुरा उठती है। इसके बाद उन्होंने नुमाइश को ठीक तरह से संपन्न कराने के लिए नगर निगम की महत्वपूर्ण भूमिका को भी सराहा। एएमयू के संगीत शिक्षक जॉनी फास्टर ने अलीगढ़ तराना प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। नुमाइश के प्रभारी अधिकारी व एडीएम सिटी अवधेश कुमार तिवारी ने सभी का धन्यवाद दिया। कमिश्नर टी. वेंकटेश ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी टीमों को नकद पुरस्कार दिए। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भी भेंट किए गए।

समारोह में बरौली विधायक दलवीर सिंह, कोल विधायक जमीरउल्लाह खां, शहर विधायक जफर आलम, छर्रा विधायक राकेश कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन संजय चौहान, एडीएम फाइनेंस डा. वीके सिंह, सपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षपाल सिंह, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इश्हाक, बहेड़ी (बरेली) के विधायक नगर अताउर रहमान, प्रभारी मंत्री राजकिशोर सिंह के भाई ब्रजकिशोर सिंह, आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम गभाना पंकज वर्मा, एएसडीएम हिमांशु गौतम, एसडीएम खैर प्रवीण कुमार लक्षकार, एसडीएम अतरौली राजकुमार, एसएलओ राजपाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार राय, एसीएम प्रथम डा. सीएल सोनकर, एसीएम द्वितीय डीपी सिंह, जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक जिया अहमद खां, डीएसओ राजू राणा, सपा कार्यकारिणी सदस्य विनोद सविता, एसपी सिटी पंकज पांडेय, तहसीलदार कोल गिरीश कुमार झा, तेजवीर सिंह गुड्डू, सपा महिला सभा की अध्यक्ष नौरीन खां, मुख्य प्रदर्शनी सहायक शब्बीर अहमद खां, संजीव सक्सेना, अहमद सईद सिद्दीकी,कालीचरन यादव, पप्पू प्रधान,अनिल गोविल, डा. राकेश सक्सेना, रफीक सिद्दीकी, नूर अफजल आजाद आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.