Move to Jagran APP

नवंबर में हो जाएगा मजदूरों का भुगतान

जागरण संवाददाता, अलीगढ़: महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में करोड़ों रुपया खर्चा

By Edited By: Published: Mon, 20 Oct 2014 01:40 AM (IST)Updated: Mon, 20 Oct 2014 01:40 AM (IST)
नवंबर में हो जाएगा मजदूरों का भुगतान

जागरण संवाददाता, अलीगढ़: महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में करोड़ों रुपया खर्चा होने के बाद भी शिकायतों के अंबार लगे हैं। योजना में सिर्फ कागजों पर होने, जॉब कार्ड न बनने व मजदूरों का भुगतान न होने की शिकायतें थम नहीं रही हैं। रविवार को 'प्रश्न प्रहर' ऐसी ही समस्याओं से जुड़े सवालों की झड़ी लग गई। मनरेगा के उपायुक्त करुणापति मिश्रा ने सभी के जवाब दिए। भरोसा भी दिया कि योजना को लेकर जो शिकायतें हैं, उनकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

मनरेगा में हुए घपले की जांच शुरू हुई। डीएम के नोटिस को डीपीआरओ ने अपने पास रख लिया। आरटीआइ के तहत सूचना भी नहीं दी गई।

- महेंद्र पाल, करनपुर (चंडौस)

पूरे ब्योरे के साथ मेरे दफ्तर में लिखित शिकायत करें। कार्रवाई अवश्य होगी। आरटीआइ का जवाब भी दिया जाएगा।

जॉबकार्ड धारकों को काम नहीं मिल रहा, मगर खातों से पैसा निकल रहा है।

- सूरजपाल सिंह, कुतुबपुर

यदि किसी मजदूर का पैसा निकला है तो लिखित में शिकायत करें। कार्रवाई होगी।

मनरेगा के तहत कई चकरोडों पर काम रुका हुआ है।

- अमित चौहान, नगला पदम

लिखित में शिकायत करें। लेखपालों से पैमाइश कराकर व डाक बिलिंग के बाद निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।

पांच माह पहले मनरेगा से काम कराया था। मस्टररोल व एमबी बन गई। भुगतान न होने पर मजदूर व भंट्ठा स्वामी परेशान कर रहे हैं।

- तेजवीर, प्रधान, सोमना

इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम लागू किया जा रहा है। लखनऊ में मनरेगा का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जगह अब पंजाब नेशनल बैंक से संचालित होगा। प्रक्रिया निबटाने के चलते जिले का करीब एक करोड़ का भुगतान रुका हुआ है। नवंबर में पूरा भुगतान कर दिया जाएगा।

मेरे चाचा ने दो साल मनरेगा में काम किया। जॉबकार्ड नहीं मिला।

- अनिल गौड़, सौंगरा (जवां)

चिंता न करें, कल जॉब कार्ड मिल जाएगा।

पंचायत में न तो जॉब कार्ड धारकों को आज तक काम मिला है, न मनरेगा में काम हुआ है।

- मुहम्मद यामीन, मिर्जा चांदपुर

लिखित में शिकायत करें। जांच कराकर कार्रवाई होगी।

तकनीकी सहायकों को मानदेय नहीं मिला है। दीवाली कैसे मनाएंगे?

- विनय सारस्वत, लोधा

दीवाली से पहले ज्यादा से ज्यादा भुगतान करने का प्रयास चल रहा है।

इनके साथ ही पड़की से हरपाल सिंह, नगला देव से सुखवीर सिंह, सांकरा से केशवदेव, बिसारा से हरवंश, फौैजवा से राजकुमार, गौदोली से विपिन शर्मा, निजामतपुर से अनिल कुमार सिंह, भीकमपुर से मुहम्मद राशिद, जिरौली धूम सिंह से सत्यदेव, अमरौली से कालीचरन, नगला खिटकारी से उपेंद्र, आलमपुर से राज सिंह, शिवाला से श्रीचंद शर्मा, नगला जयदेव से अनिल आदि ने भी शिकायतें कीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.