Move to Jagran APP

समाचार पत्र वितरकों की खुली किस्मत

By Edited By: Published: Fri, 25 Jul 2014 02:33 AM (IST)Updated: Fri, 25 Jul 2014 02:33 AM (IST)
समाचार पत्र वितरकों की खुली किस्मत

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कूपन जब निकाले जा रहे थे, तब हर कोई दिल थामे बैठा था। आखिरी कूपन बॉक्स से निकला तो शोर थम चुका था। शहर के समाचार पत्र वितरक दैनिक जागरण की 'होली धमाल' योजना के विजेता का नाम जानने को आतुर थे। नाम की घोषणा हुई तो पूरा हॉल तालियों से गूंज चुका था। ये नाम था रेलवे रोड के समाचार पत्र विक्रेता नीरज का, जिन्हें इनाम के बतौर 9900 रुपये दिए गए। इसके अलावा भी कई इनामों की बौछार हुई।

loksabha election banner

लकी ड्रॉ

दैनिक जागरण के तालानगरी कार्यालय में गुरुवार को होली धमाल योजना का ड्रॉ निकाला गया, जिसमें शहरभर के समाचार पत्र वितरक शामिल हुए। शुरुआत 251 रुपये के 20 इनामों से हुई। कूपन में जिसका भी नाम बोला जाता था, पूरा हॉल तालियों से गूंज जाता। ये खुशी थी दैनिक जागरण के प्रति समाचार पत्र वितरकों के स्नेह की। हर किसी को पता था कि खुद की मेहनत से ही मंजिल हासिल की जा सकती है, लेकिन दैनिक जागरण ने होली धमाल की योजना से वितरकों की खुशी में और इजाफा कर दिया है। लकी ड्रॉ में 251 के अलावा 501 व 1100 रुपये के 20-20 और 2100 रुपये के पांच कूपन निकाले गए। इसके बाद नंबर था 5100 रुपये के दो कूपनों का। जैसे ही ये घड़ी नजदीक आई, समाचार पत्र वितरकों की धड़कनें बढ़ चुकी थीं, क्योंकि अब दो ही वितरकों की किस्मत का पिटारा खुलना था। दैनिक जागरण के सीनियर यूनिट मैनेजर अजय तोमर व प्रसार प्रबंधक विष्णु गुप्ता की मौजूदगी में खोले ड्रॉ में 5100-5100 रुपये के भाग्यशाली विजेता रहे मदार गेट के वितरक महेश और रमेशचंद्र। रमेश तो इस मौके पर मौजूद रहे, लेकिन शहर से बाहर होने के कारण महेश नहीं आ सके।

आखिरी इनाम

आखिरी कूपन 9900 का निकाला जाना था। अब तो हर कोई कूपन बॉक्स की ओर नजरें गड़ाए हुए था। जब कूपन निकाला गया तो सभी की सांसें थम चुक थीं। कूपन खोलने पर पता चला कि यह भाग्यशाली विजेता हैं रेलवे रोड के नीरज। निजी काम में व्यस्त होने के चलते नीरज भी इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सके। सभी वितरकों ने तालियों से इसका स्वागत किया। सभी विजेताओं को अजय तोमर व विष्णु गुप्ता ने पुरस्कार की रकम के लिफाफे भेंट किए।

.........

बोले विजेता

मेरे लिए आज बेहद खुशी का पल है। दैनिक जागरण से नौ साल से जुड़ा हुआ हूं। इस अवधि में इतना तो जान गया हूं कि पाठकों की जिज्ञासा दैनिक जागरण को पढ़े बिना शांत नहीं होती। किसी दिन अगर पाठकों तक पेपर नहीं पहुंचाता है तो वे दूसरे दिन न आने का कारण पूछ-पूछकर थका देते हैं। इसलिए कई बार तो यहां तक करना पड़ा कि दैनिक जागरण न मिलने पर पेपर बांटने ही नहीं गया। पाठकों में जागरण की खबरों के प्रति विश्वास कूट-कूटकर भरा है। दैनिक जागरण के प्रसार के लिए मैं और ताकत झोंक दूंगा।

- रमेश चंद्र, समाचार पत्र वितरक (5100 रुपये के विजेता)

होली धमाल योजना पर बहुत दिन से नजरें थीं। आज लकी ड्रॉ खुला तो मेरा भी नाम शमिल हो गया। मेरे लिए यह बड़ी बात है। दैनिक जागरण से 1992 से जुड़ा हूं। पाठक सर्वाधिक मांग जागरण की ही करते हैं, इसलिए कुछ अतिरिक्त पेपर साथ रखने पड़ते हैं। पाठक जागरण की लेखनी व खबरों के कायल हैं। जागरण का ऐसे ही विश्वास पाठकों में बना रहे, इसकी कामना करता हूं।

- होमेंद्र, वितरक, दुबे की सराय (2100 रुपये के विजेता)।

.............

सभी को सांत्वना पुरस्कार

योजना में भाग लेने वाले जिस व्यक्ति का कूपन नहीं निकला, उसे भी 100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दैनिक जागरण ने दिया। इसके कारण वह खुशी से झूम उठा। ऐसे समाचार पत्र वितरकों की संख्या दर्जनों में रही।

........

प्रमुख भाग्यशाली समाचार पत्र वितरक

विजेता - सेंटर - राशि

नीरज - रेलवे रोड - 9900

रमेश -मदार गेट - 5100

महेश - मदार गेट -5100

होमेंद्र -मदार गेट -2100

वकील -मदार गेट -2100

संतोष -मदार गेट -2100

बंटी राठौर -बस स्टैंड -2100

अनिल -एडीए मार्केट -2100

मुकेश बीजेपी- रेलवे रोड -1100

अनिल गुप्ता -मदार गेट -1100

छोटू देवेंद्र -मदार गेट -1100

शैलेंद्र सक्सेना -मदार गेट -1100

श्रीकृष्ण -मदार गेट -1100

देवेंद्र गोयल -मदार गेट -1100

गांधीजी -मदार गेट -1100

गीतेंद्र -मदार गेट -1100

महेश राठौर -मदार गेट -1100

मनीष (निहाल) -मदार गेट -1100

प्रदीप -मदार गेट -1100

अशोक बघेल -बस स्टैंड -1100

राजेंद्र सेकेंड बस स्टैंड 1100

शिव कुमार तोमर -बस स्टैंड -1100

पंकज गोयल -बस स्टैंड -1100

श्याम श्रीवास्तव -बस स्टैंड -1100

सत्यवीर -एडीए मार्केट -1100

राजकुमार -एडीए मार्केट -1100

मनोज -रेलवे रोड -1100

निरंजन टिंकू -रेलवे रोड -1100

(इनके अलावा बीस-बीस समाचार पत्र विक्रेताओं को 501 व 251 रुपये व शेष 32 को 100-100 रुपये के सांत्वना पुरस्कार दिए गए)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.