Move to Jagran APP

शादी की दावत बनी मुसीबत, 240 बराती घराती पहुंचे अस्‍पताल

फीरोजाबाद में 110 को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया प्रशासन में मचा हड़कंप। अमले के साथ गांव पहुंचे सीएमओ खाद्य सामग्री और पानी की सैपलिंग।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 11:15 AM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 03:49 PM (IST)
शादी की दावत बनी मुसीबत, 240 बराती घराती पहुंचे अस्‍पताल
शादी की दावत बनी मुसीबत, 240 बराती घराती पहुंचे अस्‍पताल

आगरा, जेएनएन। फीरोजाबाद के खैरगढ़ क्षेत्र के गांव जखारा में रविवार देर रात शादी की दावत खाने के बाद 240 बराती-घराती बीमार पड़ गए। एक के बाद एक लोगोंं को उल्टी-दस्त शुरू होते ही कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी और चीख पुकार मच गई। सूचना पर दौड़ी स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस से 110 मरीजोंं को आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे और खाद्य पदार्थों और पानी के सेम्पल लिए गए। 

loksabha election banner

नारखी के नगला डूंगर निवासी शीलेंद्र पुत्र कांशीराम की बरात जखारा में लाल सिंह के घर आयी थी। रात करीब 11 बजे नाश्ते के बाद बरात चढ़ी। बरातियों के मुताबिक रात एक बजे बराती और घराती भोजन कर रहे थे। इस बीच कुछ लोग पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। शुरूआत में इसे हल्के में लिया गया, लेकिन एक-एक कर सभी बीमार पडऩे लगे तो कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया। कुछ लोगोंं ने फूड प्वाइजनिंग की जानकारी सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित और इंस्पेक्टर खैरगढ़ प्रमोद कुमार यादव को दी। आनन-फानन में सीएमओ छह एंबुलेंस और चिकित्सकीय टीम लेकर मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में सीओ अजय चौहान व इंस्पेक्टर भी पुलिस टीम लेकर मौके पर आ गए और गंभीर 110 रोगियों को एंबुलेंस और बरातियों के वाहन से फीरोजाबाद सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। बाकी रोगियों का कार्यक्रम स्थल पर ही इलाज कर घर भेजा गया। सुबह लगभग दस बजे विधायक मनीष असीजा ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद मेयर नूतन राठौर, भाजपा प्रत्याशी डॉ.चंद्रसेन जादौन व अन्य नेता पहुंचे और बीमार लोगों का हाल-चाल जाना। 

110 मरीज आने से ट्रामा सेंटर पर फैली अफरा-तफरी

कुछ मिनट के अंदर ही 110 मरीज आने से सरकारी ट्रामा सेंटर में अफरा-तफरी फैल गई। कुछ लोगों को गद्दा डालकर जमीन पर लिटाते हुए इलाज शुरू कराया तो पलंग पर दो-दो लोगों को लिटाया गया। सीएमएस डॉ. आरकेे पांडेय ने डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राहुल जैन, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. विष्णु रावत, डॉ. एमके गर्ग और फार्मेसिस्टों को यहां बुला लिया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी रोगी जिला अस्पताल में शिफ़ट कर दिए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.