Move to Jagran APP

ताज के नजदीक नहीं उड़ेगा गजराज

By Edited By: Published: Thu, 07 Jun 2012 11:04 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jun 2012 11:05 PM (IST)
ताज के नजदीक नहीं उड़ेगा गजराज

आगरा, जागरण संवाददाता: ताज पर गजराज की उड़ान और सुरक्षा में लापरवाही के सवालों को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। बसपा विधायक डॉ. धर्मपाल द्वारा उठाए गए सवाल पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से बताया गया कि वायुसेना ने भविष्य में उड़ानों के दौरान ताज के प्रतिबंधित एयर स्पेस का ख्याल रखने का आश्वासन दिया है।

loksabha election banner

एत्मादपुर के बसपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने ताज सुरक्षा को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया था। इस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से दिए गए वक्तव्य में बताया कि गजराज की उड़ान के मामले में एयरफोर्स के कमांडिंग ऑफीसर खेरिया द्वारा अवगत कराया गया है कि वायुसेना द्वारा ताज को नो फ्लाइंग जोन मानते हुए कार्रवाई की जाती है। बड़े रनवे की मरम्मत चल रही है, ऐसे में छोटे रनवे से ऑपरेशन किया जा रहा है। आगरा-जयपुर रेल लाइन का हाईटेंशन विद्युत केबिल रनवे संख्या-12 को अवरुद्ध करता है, जिसके कारण उड़ान रनवे-30 से शहर की ओर होती है।

ताज एयरक्राफ्ट के रास्ते से करीब दो-तीन किलोमीटर दूर है, परंतु आइएल-76 वायुसेना का सबसे बड़ा विमान है और जब वह उड़ान भरता है तो स्मारक के काफी नजदीक लगता है। इसी कारण एएसआइ और सीआइएसएफ को ताज पर खतरा महसूस हुआ, परंतु उससे स्मारक को कोई खतरा नहीं था। भविष्य में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

ताज में विद्युत आपूर्ति के सवाल पर बताया गया कि बीते कुछ दिनों से बिजली की कमी है। इसके हल के लिए पथकर निधि से इनवर्टर खरीदने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे सीसीटीवी कैमरे निर्बाध कार्य करेंगे। साथ ही स्मारक के अंदर चेन स्नेचिंग आदि की घटनाएं रोकने के लिए एएसआइ, सीआइएसएफ और पुलिस को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

नये औद्योगिक क्षेत्र की कतार में आगरा भी

आगरा: प्रदेश में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की कतार में आगरा भी शामिल है। बसपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के सवाल के जवाब में सरकार की ओर से डॉ. शिवप्रताप यादव ने बताया कि औद्योगिक एवं निवेश नीति 2012 प्रक्रियाधीन है। ताजमहल के चलते आगरा हमारी धरोहर है, इसलिए आगरा के लिए विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.