Move to Jagran APP

बारिश को तरसती जुलाई

जागरण संवाददाता, आगरा: दो जुलाई को मानसून की दस्तक के बाद ताजनगरी बारिश को तरस रही है। पहले दिन 62 ए

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jul 2017 01:25 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jul 2017 01:25 AM (IST)
बारिश को तरसती जुलाई
बारिश को तरसती जुलाई

जागरण संवाददाता, आगरा: दो जुलाई को मानसून की दस्तक के बाद ताजनगरी बारिश को तरस रही है। पहले दिन 62 एमएम बारिश होने के बाद अब तक केवल 75 एमएम बारिश हुई। इसकी वजह लोकल फॉरमेशन गड़बड़ाना है। मौसम वैज्ञानिक जुलाई के अंत में अच्छी बारिश की संभावना जता रहे हैं।

loksabha election banner

ताजनगरी में पिछले वर्ष 778 एमएम बारिश हुई थी। अधिकतर बारिश जुलाई में ही हुई थी। कृषि के लिए वर्ष में 655 एमएम बारिश होनी चाहिए। ताजनगरी में मानसून ने दो जुलाई को दस्तक दी थी। पहले दिन 62 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। दूसरे दिन 11.4 एमएम बारिश हुई। इसके बाद तो सूखा सा पड़ गया। ताजनगरी के आसपास अन्य शहरों में तो बारिश हो रही है, लेकिन यहां से बादल रूठे हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता बताते हैं कि इस स्थिति के लिए पश्चिमी विक्षोभ जिम्मेदार है। उसके चलते लोकल फॉरमेशन बिगड़ गया। छोटे-छोटे बादल यहां से बिना बरसे चले जा रहे हैं। दो दिन बाद अच्छी बारिश के आसार हैं। इस बार अगस्त में भी ठीकठाक बारिश होगी।

फसल की बढ़ जाती है लागत

एक अनुमान के मुताबिक बारिश कम होने पर एक हेक्टेयर खेती में सिंचाई पर तीन से चार हजार रुपये का अतिरिक्त खर्चा आता है। इससे फसल की लागत बढ़ जाती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. पवन सिसौदिया बताते हैं कि बारिश कम होने पर सर्दी भी कम पड़ेगी। अधिक बारिश होने पर नमी बनी रहती है, जिससे सर्दी अधिक पड़ती है।

------

जुलाई में हुई बारिश

तहसील, 2016, 2015, 2014, 2013, 2012

सदर, 111, 60, 81, 258, 435

बाह, 28, 45, 40, 56, 162, 184

एत्मादपुर, 128, 17, 38, 266, 85

खेरागढ़, 140.5, 76, 40, 143, 296

किरावली, 296, 66, 30, 232, 108

फतेहाबाद, 254, 27, 35, 100, 110

------

कब कितनी हुई बारिश

वर्ष, एमएम

2000, 308.23

2001, 429

2002, 552

2003, 502

2004, 338.92

2005, 436.12

2006, 242.04

2007, 270.60

2008, 454.85

2009, 233.35

2010, 426.19

2011, 383.59

2012, 638.57

2013, 772.54

2014, 304.51

2015, 216

2016, 778

-----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.