Move to Jagran APP

रिटेल गुरू लाएगा खुदरा व्यापार में चमक

जागरण संवाददाता, आगरा: मल्टीनेशनल कंपनियों की चमक खुदरा व्यापार को फीका करने में जुटी है। ऑनलाइन शॉप

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Jun 2017 01:34 AM (IST)Updated: Thu, 29 Jun 2017 01:34 AM (IST)
रिटेल गुरू लाएगा खुदरा व्यापार में चमक
रिटेल गुरू लाएगा खुदरा व्यापार में चमक

जागरण संवाददाता, आगरा: मल्टीनेशनल कंपनियों की चमक खुदरा व्यापार को फीका करने में जुटी है। ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से लोग एक क्लिक पर घर बैठे सामान मंगा रहे हैं। प्रतिस्पर्धा के इस युग में रिटेल कारोबारियों के सामने बाजार में टिके रहने की बड़ी चुनौती है। दैनिक जागरण 'रिटेल गुरू' के माध्यम से उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए आया है।

loksabha election banner

संजय प्लेस स्थित पीएल पैलेस लॉर्ड्स इन में आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बाजार में बदलते चलन के अनुसार खुदरा व्यापारियों को खुद को बदलना होगा। बड़ी कंपनियां रोज नये रिटेल ऑउटलेट खोल रही हैं। ऐसे में ग्राहकों तक अपनी बात पहुंचाने और लोगों से सीधे जुड़े रहने में रिटेल गुरू सहयोगी सिद्ध होगा। इस दौरान जागरण के आगरा-मथुरा-अलीगढ़ के एरिया मैनेजर (मार्केटिंग) शैलेंद्र दीक्षित आदि मौजूद थे।

स्क्रीन पर टिकी रही निगाहें

प्रोजेक्टर के माध्यम से डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। रिटेल गुरू से जुड़ी संस्थाओं और व्यापारियों ने इसके माध्यम से अपने अनुभव साझा किए।

रिटेल व्यापारियों के लिए 11 पैकेज लाया रिटेल गुरू

यूपी हेड (रिटेल गुरू) नीरज सेठ ने बताया कि नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों की बड़े-बड़े विज्ञापनों ने रिटेल कारोबार के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। रिटेल व्यवसाय को आगे बढ़ाने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पैकेज बनाए गए हैं। इसमें कार्ड रेट से काफी कम कीमत पर विज्ञापन की सुविधा है। जागरण रिटेल गुरू के माध्यम से रिटेल कारोबारियों के लिए 11 पैकेज लेकर आया है। इसमें जागरण के साथ ही होर्डिग्स, एसएमएस और रेडियो सिटी पर भी प्रचार प्रसार की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में कार्यक्रम की शुरूआत होने के बाद कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ, गोरखपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद में रिटेल गुरू लोगों की पसंद बन चुका है। इसका कारण ये भी है कि अखबार की रीडरशिप शिक्षित वर्ग, बिजनेस मैन, अधिकारियों के साथ-साथ घरेलू महिलाओं में भी व्यापक है।

----

इनके लिए बना आकर्षण का केंद्र

रिटेल गुरू इलेक्ट्रानिक, ऑटोमोबाइल, गारमेंट, पार्लर, सैनेट्री, हार्डवेयर, मिठाई कारोबारी सहित कई अन्य क्षेत्र के कारोबारियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

----

:::::::: टॉक :::::::

रिटेल गुरू से जुड़कर कारोबारियों सीधा फायदा ले सकेंगे। इससे ग्राहक तक पहुंच बनाना भी आसान होगा।

विजय कुमार बजाज

----

रिटेल गुरू बदलते जमाने की मार्केटिंग का तरीका है। खुदरा व्यापारी इसका सीधा लाभ ले सकते हैं।

अतुल शिवहरे

----

खुदरा कारोबारियों को अलग से पहचान देने में रिटेल गुरू अहम भूमिका निभाएगा। इसके माध्यम से कारोबारी को ऊंचाई तक पहुंचाया जा सकता है।

बबलू सोलंकी

----

कार्यक्रम में सम्मलित होने से व्यापार को प्रमोट करने के आसान माध्यमों की जानकारी हुई। व्यापार को इससे सीधा लाभ होगा।

अनंत ठाकुर

---

रिटेल गुरू बेहतर, सरल व सुलभ ब्रांडिंग का रास्ता सुझाते हैं। विशेष छूट व आकर्षक स्कीम भी मिलती है।

प्रशांत गुप्ता

---

लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सीधा तरीका है। खुदरा कारोबारियों को एक जगह एकत्रित होने का मौका देता है।

मुकेश गर्ग

---

रिटले गुरू से जुड़ने के बाद कारोबार को नई ऊर्जा मिलने की संभावना है। निश्चित रूप से व्यवसाय सफलता हासिल करेगा।

सतीश शर्मा

----

खुदरा व्यापारियों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का समय है। इस तरह के प्लेटफॉर्म सफलता में सहयोगी होंगे।

पुष्पेंद्र शर्मा

----

प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में बड़ी कंपनियों की तरह नियमित विज्ञापन संभव नहीं है। रिटेल गुरू ने यह चिंता समाप्त कर दी है।

शैलेंद्र सिंह

---

रिटेल गुरू बदलते दौर की मार्केटिंग का तरीका है। जागरण की ये पहल व्यापार को शीर्ष पर ले जाने का माध्यम है।

राज चौधरी

----

प्रचार का तरीका बदल रहा है। कारोबारियों को भी यह समझना होगा। रिटेल गुरू एक बेहतर माध्यम है।

विजय कुमार

----

इस माध्यम से जुड़कर कारोबार सफलता अर्जित करेगा। यह पहल अपने आप में अनूठी है।

मुकेश राठौर

----

जागरण ने रिटेल गुरू लाकर खुदरा कारोबारियों को प्रचार करने का बेहतरीन तरीका दे दिया है।

आरबी सिंह

--

रिटेल गुरू खुदरा कारोबारियों को नई दिशा देने में सहयोगी है। यह व्यापार को बुलंदी तक पहुंचाने में निश्चित सफल होगा।

डॉ. अंजलि यादव

---

रिटले गुरू खुदरा कारोबार के लिए नई ऊर्जा का संचार करेगा। बड़ी कंपनियों की चमक के सामने टिकने के लिए हमें भी माध्यम चाहिए।

संजय नौहवाहर

----

जागरण का प्रयास रिटेल सेक्टर को आगे बढ़ाने में सहायक होगा। इसके माध्यम से बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा की जा सकेगी।

राजीव मेहरा

---

प्रतिस्पर्धा के दौर में रिटेल गुरू अच्छी पहल है। इससे जुड़कर कारोबार सफलता की ओर बढ़ेगा।

डॉ. करुणाकर दीक्षित

---

बड़ी कंपनियों के आगे टिकने के लिए रिटेल गुरू सशक्त माध्यम है। इससे ग्राहकों तक पहुंचने में आसानी होगी।

नवीन नारंग

----

रिटेल गुरू में सभी फीचर है, जो व्यापार को बढ़ाने में सहयोगी होंगे। वर्तमान युग में प्रचार के इसमें सभी तरीके हैं।

नितिन कुमार

----

प्रतिस्पर्धा के दौर में खुदरा करोबारियों को कड़ा संघर्ष करना है। रिटेल गुरू इसके लिए बेहतर माध्यम होगा।

विजय जैन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.