Move to Jagran APP

एक जून से रोज गरजेगा महाबली

जागरण संवाददाता, आगरा : जाम से राहत दिलाने के लिए एक जून से अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू होने जा रहा

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST)
एक जून से रोज गरजेगा महाबली
एक जून से रोज गरजेगा महाबली

जागरण संवाददाता, आगरा : जाम से राहत दिलाने के लिए एक जून से अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू होने जा रहा है। हर दिन महाबली शहर की सड़क पर गरजेगा। अभियान चलाने से पूर्व नगर निगम द्वारा मुनादी कराई जाएगी।

loksabha election banner

दैनिक जागरण 'यह फुटपाथ हमारा है' अभियान ने दो साल पूर्व प्रदेश में नजीर पेश की थी। तत्कालीन डीएम पंकज कुमार के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान की अगुआई में अभियान चला था। अब एक बार फिर उसी तरीके का अभियान चलाने जा रहा है। सोमवार को नगर निगम ने 59 सड़कों की सूची घोषित कर दी। प्रभारी नगरायुक्त तरुण शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर तक अभियान चलेगा। बता दें कि मंडलायुक्त के. राम मोहन राव ने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के आदेश दिए थे।

----

कहां-कब चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान

सड़क का नाम, तारीख

- आइटीआइ से बल्केश्वर मंदिर तक की रोड, एक व दो जून

- मुगल पुलिया से गोबर चौकी रोड, पांच जून

- रूई की मंडी चौराहा से रेलवे फाटक तक, छह जून

- पुरानी ईदगाह कालोनी से सत्संग भवन के पीछे तक, सात जून

- महर्षिपुरम की मुख्य रोड व उसके आसपास, आठ जून

- शहीद नगर विवेकानंद मार्ग के आसपास, नौ जून

- सिकंदरा चौराहा, 12 जून

- छीपीटोला से बिजलीघर तक, 13 जून

- कमलानगर मुख्य बाजार व उसके आसपास, 14 व 15 जून

- ताजगंज स्थित ताजनगरी फेस वन में टंकी वाला पार्क, 16 जून

- रूई की मंडी चौराहा से स्पीड कलर लैब, 17 व 19 जून

- हरीपर्वत थाना से देहली गेट होते हुए श्ेाल्टर होम तक, 20 व 21 जून

- यमुना किनारा रोड से दरेसी पेट्रोल पंप, 22 जून

- राजा की मंडी से रेलवे फाटक लोहामंडी, 24 जून

- लेडी लॉयल गेट से नगर निगम वार्ड कार्यालय नूरीगेट तक, 27 से 27 जून

- गांधी नगर से अनु लैब वाले तीस फुटा रोड तक, 30 जून

- राजपुर चुंगी से सैनिक नगर पुलिया नहर के दोनों ओर, तीन व चार जुलाई

- राजा की मंडी गुप्तेश्वर नाथ मंदिर वाली गली में कैला देवी मंदिर के सामने सार्वजनिक चौक तक, पांच जुलाई

- खंदारी चौराहा मऊ गांव तक, छह जुलाई

- श्याम लाल मार्ग, सात जुलाई

- जैन मंदिर सिकंदरा के रास्ते को जोड़ने वाला, 10 जुलाई

- मोतिया की बगीची वाटरव‌र्क्स चौराहा टोरंट पावर की गली तक, 11 जुलाई

- अंजुमन बार से पुराना कैनारा बैंक रोड तक, 12 व 13 जुलाई

- देवरी रोड डिफेंस स्टेट, 14, 15 व 17 जुलाई

- अयोध्याकुंज में एसबीआइ बघेल भवन से एफसीआइ गोदाम तक, 18 जुलाई

- हींग की मंडी पुलिया से पटेलनगर तक, 19 व 20 जुलाई

- कमलानगर बाइपास से पानी की टंकी तक, 21 व 22 जुलाई

- फतेहाबाद रोड पर जीएमबी के बराबर वाली सड़क, 25 जुलाई

- अर्जुन नगर तिराहा से खेरिया मोड सब्जी मंडी, 26 जुलाई

- कमलानगर एफ ब्लॉक बाइपास रोड से तेज नगर मोड़ तक, 27, 28 व 29 जुलाई

- आवास विकास सेक्टर 15 पानी की टंकी से कारगिल पेट्रोल पंप तक, 31 जुलाई

- बाबू गुलाबराय मार्ग, एक अगस्त

- मारुति स्टेट चौराहा से अवधपुरी चौराहा तक, दो, तीन व चार अगस्त

- होम साइंस तिराहा खंदारी, टीपीनगर तक का मार्ग, आठ अगस्त

- सेंट जोंस चौराहा से जाट हाउस स्कूल तक, नौ अगस्त

- एनएच-2 लॉयर्स कालोनी से गणेश नगर और प्रीति नगर का रोड, 10 अगस्त

- मारुति स्टेट चौराहा से बोदला चौराहा तक, 11 अगस्त

- कमलानगर ई-ब्लॉक से बोदला चौराहा तक, 14 व 16 अगस्त

- नालबंद चौराहा से कोठी मीना बाजार मैदान तक, 17 अगस्त

- कमलानगर हाइड्रिल कालोनी पार्क के पास, 18 व 19 अगस्त

- मारुति स्टेट चौराहा से साकेत चौराहा तक, 21 व 22 अगस्त

- केके नगर रोड से बाबरपुर रोड तक, 23, 24 व 25 अगस्त

- मदिया कटरा से नौबस्ता चौराहा तक, 26 अगस्त

- केके नगर तिराहा से कृष्णापुरम भावना स्टेट तक, 28 व 29 अगस्त

- लोहामंडी थाना से माधव भवन तक, 30 व 31 जुलाई

- घटिया चौराहा से सेंट पीटर्स कॉलेज रोड तक, एक सितंबर

- लोहामंडी चौराहा से बोदला चौराहा तक, चार सितंबर

- हरीपर्वत चौराहा से देहली गेट को जाने वाली रोड, पांच सितंबर

- जीआइसी पचकुइयां से शाहगंज रोड, छह व सात सितंबर

- गोवर्धन होटल से डॉ. नवल किशोर नर्सिग होम तक, आठ सितंबर

- शहीद नगर मुख्य रोड, 11 सितंबर

- भगवान टाकीज चौराहा से श्री सिंघल आइएएस भवन तक, 12 व 13 सितंबर

- बोदला चौराहा व उसके आसपास, 14 सितंबर

- पुष्पांजलि रोड सुधीर वाष्र्णेय के मकान से केपी सिंह मोड़ तक, 15 सितंबर

- भोगीपुरा चौराहा से शाहगंज चौराहा तक, 16 सितंबर

- पुष्पांजलि फेस वन दयालबाग से दीपिका उपाध्याय के सामने वाली रोड, 18 सितंबर

- दरेसी पेट्रोल पंप से छत्ता बाजार रोड, 19 व 20 सितंबर

- कमलानगर बाइपास श्रीराम टाकीज से श्रीराम मंदिर तक की रोड, 22 सितंबर

- रावली पुल से सदर भट्टी चौराहा होते हुए हींग की मंडी पुलिया तक, 23 सितंबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.