Move to Jagran APP

कश्मीर की पत्थरबाजी में बने निशाना

जागरण संवाददाता, आगरा: धरती के स्वर्ग कही जाने वाली कश्मीर घाटी में घूमने जाना आगरा के दो परिवारों क

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST)
कश्मीर की पत्थरबाजी में बने निशाना
कश्मीर की पत्थरबाजी में बने निशाना

जागरण संवाददाता, आगरा: धरती के स्वर्ग कही जाने वाली कश्मीर घाटी में घूमने जाना आगरा के दो परिवारों को बहुत महंगा पड़ा। पत्थरबाजों ने उनकी गाड़ी को घेरकर पत्थर बरसाए, जिससे एक बार तो जान पर ही बन आई। दहशत में आए परिवार किसी तरह निकले। पत्थर लगने से ताजनगरी फेस-1 निवासी सतेंद्र गुप्ता की आंख में गंभीर चोट आई, जिस पर श्रीनगर में उनकी आंख की सर्जरी करानी पड़ी। सोमवार सुबह उन्हें विमान से दिल्ली लाया गया। वहां एम्स में चेकअप कराया गया।

prime article banner

ताजनगरी फेस-1 स्थित आरके पुरम निवासी होटल व्यवसायी सतेंद्र गुप्ता और उनके मित्र राजू शर्मा परिवार के साथ कश्मीर गए थे। शनिवार शाम दोनों परिजनों के साथ सोनमर्ग से श्रीनगर लौट रहे थे। शाम 7:30 बजे रास्ते में पत्थरबाजों ने उनकी मिनी बस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। एक पत्थर गाड़ी की विंड स्क्रीन पर और दूसरा साइड स्क्रीन पर लगा। दोनों स्क्रीन टूट गई। इस बीच एक पत्थर गाड़ी में बैठे सतेंद्र गुप्ता की बाईं आंख पर आकर लगा। जबरदस्त पत्थरबाजी और घायल सतेंद्र को देख दोनों परिवार दहशत में आ गए। वह किसी तरह श्रीनगर लौटे और वहां सतेंद्र की स्थिति देख अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने कहा कि चोट गंभीर है, इसलिए रविवार को आंख की सर्जरी की गई। इसके बाद सोमवार सुबह विमान से दिल्ली लाया गया। इस बीच आगरा से भी उनके परिजन भी पहुंच गए। वहां एम्स में सतेंद्र का चेकअप हुआ। शाम को परिजन उन्हें आगरा लेकर आए। सतेंद्र के भाई नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि चोट गंभीर होने के कारण श्रीनगर में ही सर्जरी कराना मजबूरी थी। एम्स में चिकित्सकों ने दोबारा पूरा चेकअप कर दवा दी है।

----

दूर से बरसाए पत्थर

राजू शर्मा बताते हैं कि पत्थरबाज गाड़ियों पर दूर से पत्थर बरसा रहे थे। जब उनकी गाड़ी पर पत्थर लगे, तब वहां से गुजर रही अन्य गाड़ियों को भी निशाना बनाया। इससे उनमें सवार पर्यटक भी दहशत में आ गए थे। उनके लिए कश्मीर की यह यात्रा दु:स्वप्न साबित हुई।

----

कम हो सकती है कश्मीर जाने वालों की संख्या

कश्मीर घूमने जाने वालों की इस बार ताजनगरी से अच्छी संख्या थी। पत्थरबाजी के मामले बढ़ने, पर्यटक वाहनों को निशाना बनाने के बाद वहां जाने वालों संख्या में अब गिरावट आ सकती है।

----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.