Move to Jagran APP

फिल्म 'बाहुबली' तो सब बाहुबली

जागरण संवाददाता, आगरा: होटल आइटीसी मुगल का दीवान-ए-खास। सुबह से जुटे लोगों को इंतजार था अभिनेता सुनी

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 May 2017 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 23 May 2017 01:00 AM (IST)
फिल्म 'बाहुबली' तो सब बाहुबली
फिल्म 'बाहुबली' तो सब बाहुबली

जागरण संवाददाता, आगरा: होटल आइटीसी मुगल का दीवान-ए-खास। सुबह से जुटे लोगों को इंतजार था अभिनेता सुनील शेट्टी का। दोपहर ढाई बजे हॉल में अंधेरा होने के साथ मंच पर लाइट घूमी तो सामने थे 'अन्ना'। ब्लैक हाफ शर्ट और ब्ल्यू जींस पहने अभिनेता की एक झलक नजर आते ही उनके नजदीक जाने की होड़ लोगों में लग गई। आयोजकों ने किसी तरह उन्हें संभाला। सुनील ने फ्लाइट लेट होने की वजह से देर से आने के लिए माफी मांग लोगों का दिल जीत लिया।

loksabha election banner

अभिनेता ने मीडिया से रूबरू होते हुए खुलकर सवालों के जवाब दिए। दक्षिण भारतीय अभिनेता की 'बाहुबली' के सफल होने पर उन्होंने कहा कि अच्छी फिल्म चलती है। फिल्म 'बाहुबली' हो तो सब बाहुबली हैं। प्रोडक्ट अच्छा होना चाहिए। प्रोडक्ट अच्छा है तो सब अच्छा होगा। लंबे समय से पर्दे से दूरी पर उन्होंने बताया कि पिता की बीमारी के चलते वह तीन-साढ़े तीन साल से फिल्में नहीं कर रहे थे। जिस दिन वह गुजरे, उस दिन अहसास हुआ कि मैं क्या कर रहा हूं? अगस्त में मेरी फिल्म आएगी। इसके बाद कई फिल्में आएंगी। अब मैं उम्र को ध्यान में रखकर काम करता हूं। हमेशा से फिल्मों में अपने किरदार के प्रति संजीदा रहा हूं। धड़कन के सीक्वल के सवाल पर उन्होंने कहा कि धड़कन-2 अवश्य बननी चाहिए। लेकिन उसमें युवा कलाकार अच्छे लगेंगे। मैं रोमांस करता हुआ अच्छा नहीं लगूंगा। सोनू निगम के अजान से संबंधित बयान पर उन्होंने टिप्पणी से इन्कार किया।

अभिनेता ने कहा कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आए तो लोगों ने कहा कि उन्हें अभिनय नहीं आता है। धीरे-धीरे उन्होंने सब सीखा और आज भी सीख रहे हैं। टीवी शो 'इंडियाज असली चैंपियन' के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें लोगों के संघर्ष और चैंपियन बनने की कहानी दिखेगी। संदेश दिया जाएगा कि डर को बाहर निकालने की जरूरत है। इसमें भाग ले रहे प्रतिभागी दुनिया के चैंपियन बनेंगे। केंद्र सरकार के काम को सराहनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है। देश में सूरज उगता हुआ नजर आ रहा है। किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए भी सरकार कदम उठा रही है। जनता साथ देती है तो देश में और बदलाव देखने को मिलेंगे। स्वच्छ भारत अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि यह अच्छा अभियान है। लोगों की सहभागिता से देश सुधरेगा। हरियाली को पौधरोपण का संदेश उन्होंने दिया।

रजनीकांत हैं सुपर स्टार

राज्य सभा सदस्य सुब्रह्माण्यम स्वामी के रजनीकांत पर दिए गए बयान पर सुनील शेट्टी ने कहा कि हर इंसान की एक सोच होती है। मेरे लिए रजनीकांत सुपर स्टार हैं और हमेशा रहेंगे। व्यक्तिगत रूप से सोचना चाहिए कि उन्होंने यह बात क्यों कही थी।

शक्तिशाली जोड़ी की लांच

इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के ब्रांड एंबेसडर सुनील शेट्टी ने कंपनी की धान में खरपतवार की समस्या दूर करने वाली जोड़ी ग्रीन मिक्स और ग्रीन लेबल लांच की। कंपनी के एससी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पीसी पब्बी, एमके सिंघल आदि मौजूद रहे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.