Move to Jagran APP

उदयभान के समर्थन में बाबूलाल की पंचायत

जेएनएन, आगरा: भगवा दल में बगावती तेवर दिखा रहे सांसद चौ. बाबूलाल फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी चौ. उदयभान

By Edited By: Published: Fri, 20 Jan 2017 09:39 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jan 2017 09:39 PM (IST)
उदयभान के समर्थन में बाबूलाल की पंचायत
उदयभान के समर्थन में बाबूलाल की पंचायत

जेएनएन, आगरा: भगवा दल में बगावती तेवर दिखा रहे सांसद चौ. बाबूलाल फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी चौ. उदयभान सिंह के समर्थन में उतर आए हैं। शुक्रवार को किरावली में हुई पंचायत में उन्होंने पार्टी विरोधी लोगों से सावधान रहने को कहा। इससे पार्टी को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन वह बाह में राजा अरिदमन सिंह और उनकी पत्नी रानी पक्षालिका सिंह के विरोध पर अडिग हैं।

loksabha election banner

फतेहपुर सीकरी के सांसद चौ. बाबूलाल ने सपा छोड़ भाजपा में आए विधायक राजा अरिदमन सिंह और रानी पक्षालिका सिंह के लिए प्रचार न करने का ऐलान कर दिया है। वहीं, फतेहपुर सीकरी से चौ. उदयभान सिंह को मिले टिकट का पार्टी के मंडल अध्यक्ष विरोध कर रहे हैं। उनके धुर विरोधी राजकुमार चाहर के समर्थक भी नाराज हैं। शुक्रवार को सांसद बाबूलाल ने चौ. रघुनाथ सिंह महाविद्यालय, किरावली में बुलाई पंचायत में उदयभान सिंह का समर्थन किया। सांसद ने कहा कि बंधी मुट्ठी ताकतवर होती है। पार्टी नेतृत्व ने जो निर्णय लिया है, वह शिरोधार्य है। पार्टी व समाज विरोधी और विघटनकारी लोगों से दूर रहें। हालांकि, उन्होंने विधायक अरिदमन सिंह द्वारा उनके परिजनों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमों के चलते प्रचार न करने का ऐलान एक बार फिर किया। चौ. उदयभान सिंह ने मान-सम्मान, स्वाभिमान और अमूल्य मत की लाज रखने की बात कही।

यह रहे मौजूद

शिवराम शास्त्री, द्वारिकाधीश सिंघल, अशोक अग्रवाल, विकास खन्ना, चौ. रामेश्वर सिंह, अनिल चाहर, टीसी मित्तल, डिठवारिया, बॉबी सरपंच, गयाप्रसाद शर्मा, फौरन सिंह वर्मा, जगदीशचंद नौहवार, चौ. अरब सिंह, जवाहर सिंह प्रधान, भूरा चौधरी, मनोज बंसल, लालाराम प्रधान, रामबाबू खेड़ा, फाल सिंह आदि मौजूद रहे।

-फोटो-

रानी समर्थकों ने फूंका पुतला

खेरागढ़ में अग्रवाल धर्मशाला के सामने शुक्रवार को सांसद चौ. बाबूलाल का पुतला फूंका। शिशुपाल सिंह सिकरवार ने कहा कि बाबूलाल बाह में भाजपा प्रत्याशी पक्षालिका के समर्थन में वोट मागें, यदि ऐसा नहीं किया तो जिले की सभी सीटों पर भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा। धर्मेन्द्र सिसौदिया, शिशुपाल सिंह, कुम्हेर सिंह, सुधीर सिंह, देवप्रकाश, सोंदल सिंह, भगत सिंह, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।

-फोटो

राजकुमार के समर्थन में पंचायत

- रविवार को कागारौल में बुलाए गए महा जनसम्मेलन में जुटेंगे

जागरण संवाददाता, आगरा: राजकुमार चाहर को टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थकों की नाराजगी कम होती नहीं दिख रही। उन्होंने खेरागढ़ व अकोला में पंचायत कर टिकट पर पुनर्विचार की मांग उठाई।

खेरागढ़ के दिगरौता में रामजीराम बाबा मंदिर पर हुई पंचायत में दिगरौता, रिठौरी, बीसलपुर, बिरहेरु के लोगों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने पार्टी नेतृत्व से फतेहपुर सीकरी सीट पर पुनर्विचार करने की मांग की। वक्ताओं ने पंचायत में राजकुमार चाहर को टिकट नहीं देने को अन्याय करार दिया। अकोला में युवाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने नारे लगाते हुए बैनर लहराया। रविवार को कागारौल के बड़ा मंदिर में किसान सेना द्वारा सम्मेलन बुलाया गया है। इसमें चाहर समर्थकों से पहुंचने को कहा गया। पंचायत में पूर्व प्रधान वीरी सिंह, यदुवीर सिंह, तेजसिंह, सूबेदार जयसिंह, देवीसिंह, मोहन सिंह, विजयपाल रावत, एमएस चाहर, ब्रजलाल, विजयपाल, सौदान सिंह आदि मौजूद रहे।

सेना केसम्मेलन में पहुंचें: रविवार को कागारौल के बड़ा मंदिर में किसान सेना द्वारा सम्मेलन बुलाया गया है। इसमें चाहर समर्थकों से पहुंचने को कहा गया।

पर्चे खरीदने का नहीं रुक रहा सिलसिला

भगवा दल में पर्चे खरीदने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने फतेहपुर सीकरी, राकेश कनौजिया ने आगरा छावनी से पर्चा खरीदा। गुरुवार को विधायक छोटेलाल वर्मा, उनके बेटे महेंद्र वर्मा, अशोक लवानिया ने फतेहाबाद और पं. मनीष थापक ने बाह से पर्चा खरीदा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.