Move to Jagran APP

रोये दिल, लब खामोश

जागरण संवाददाता, आगरा: साथ खेले नहीं, पढ़े नहीं, मिले नहीं और देखा भी नहीं। मगर, ये रिश्ता बचपन की त

By Edited By: Published: Wed, 17 Dec 2014 10:46 PM (IST)Updated: Thu, 18 Dec 2014 04:45 AM (IST)
रोये दिल, लब खामोश

जागरण संवाददाता, आगरा: साथ खेले नहीं, पढ़े नहीं, मिले नहीं और देखा भी नहीं। मगर, ये रिश्ता बचपन की तरह ही मासूम और निष्कपट था। पाक में नापाक आतंकियों की क्रूरता के शिकार हुए बच्चों को श्रद्धांजलि का माहौल इतना भावनात्मक था कि जमीं के तारे आंसुओं के समंदर में डूब गए। नम आंखों का एक ही सवाल था कि उन मासूम बच्चों ने आतंकियों का क्या बिगाड़ा था?

loksabha election banner

मंगलवार को पेशावर, पाकिस्तान के आर्मी स्कूल में आतंकियों ने 132 बच्चों की हत्या कर दी थी। इस घटना ने बड़ों के साथ ही बच्चों को हिला कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्कूल-कॉलेजों में दो मिनट का मौन रख बच्चों को श्रद्धांजलि के लिए अपील की थी। सेंट पीटर्स कॉलेज, सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज, गायत्री पब्लिक स्कूल, सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल, सुमित राहुल, आगरा पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूल-कॉलेजों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। असेंबली में बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा। सभी की आंखों से आंसू बह रहे थे।

संदिग्ध वस्तु न छुएं

स्कूलों में बच्चों को आतंकवाद विरोधी पाठ भी पढ़ाया गया। बच्चों को समझाया गया कि सड़क किनारे या फिर सार्वजनिक जगह पर संदिग्ध वस्तु दिखती है तो इसकी सूचना अभिभावकों को दें। साथ ही वस्तु को न छुएं।

--

छात्र-छात्राएं बोले

- बच्चों की हत्या करना पाप है। देखना भगवान आतंकियों को इसकी सजा देगा। पाक सरकार को आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

भव्या कपूर

- पहली बार जब बच्चों की हत्या की खबर मिली तो यकीन नहीं हुआ। आतंकियों का बच्चों ने क्या बिगाड़ा था, जो उनकी जान ले ली।

पायस माथुर

- इस घटना के बाद यह लगा कि पाकिस्तान में बच्चे भी सुरक्षित नहीं है। बच्चे तो किसी का कुछ नहीं बिगाड़ते, फिर उन्हें क्यों मारा गया?

कमाक्षी पाल

---

अभिभावक बोले

- पाक को आतंकी घटना से सीख लेनी चाहिए। यह घटना पाक सरकार पर तमाचा है। भारतीय सीमा पर होने वाली घुसपैठ को बंद करना चाहिए। तभी आतंकवाद पर अंकुश लग सकेगा।

योगेश कुमार

- पाक में हर दिन आतंकी हमले होते हैं। मंगलवार को हुए आतंकी हमले में बच्चों की हत्या की गई, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। पाकिस्तान सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।

मनीषा गुप्ता

- स्कूलों की सुरक्षा को और भी पुख्ता करने की जरूरत है। जिससे भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सकेगा। सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे की मदद लेनी चाहिए।

रुचि

---

प्रधानाचार्य बोले

- अप्सा संस्था से जुड़े सभी स्कूल-कॉलेजों में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसके लिए अगले सप्ताह बैठक बुलाई जा रही है। जिसमें प्रत्येक स्कूल में क्या इंतजाम हैं, इसकी जानकारी ली जाएगी।

संजय तोमर, अध्यक्ष अप्सा संस्था

- स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन जल्द गार्डो की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी। पूछताछ के बाद ही किसी भी व्यक्ति स्कूल समय में प्रवेश दिया जाएगा।

फादर भाष्कर, प्रधानाचार्य सेंट फेलिक्स कॉन्वेंट स्कूल

- कॉलेज में पहले के मुकाबले अब और भी सतर्कता बरती जाएगी। किसी भी अनजान व्यक्ति को एंट्री नहीं मिलेगी। इसके लिए सुरक्षा कर्मियों को हिदायत दे दी गई है।

फादर कल्याण पाल, प्रधानाचार्य सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज

-----

- सभी स्कूल-कॉलेजों की जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाएगी। साथ में बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

पंकज कुमार, जिलाधिकारी

------

कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

शिवाजी मार्केट एसोसिएशन ने बिजली घर क्षेत्र में कैंडिल मार्च निकाल कर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी। मार्च में संस्था अध्यक्ष श्याम भोजवानी, श्याम पैंगोरिया, राजकुमार भाटिया, आजाद जैन, शम्मी लूथरा, अशोक मल्होत्रा आदि शामिल हुए। आगरा ओल्ड एंड न्यू टायर एसोसिएशन ने शोक सभा आयोजित की।

ओजिस ह्यूमन पावर वेलफेयर सोसाइटी ने कैंडिल मार्च निकाल कर शहीद स्मारक पर स्कूली बच्चों के साथ मिलकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। साथ ही प्रशासन से स्कूल-कॉलेजों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। सभा में संस्था के मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार, पवन कुमार, प्रफुल्ल विद्यार्थी, शिराज, सौरभ सिंह आदि शामिल हुए।

उप्र शिक्षण संस्थान युवा प्रबंधक परिषद द्वारा भी शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें प्रांतीय अध्यक्ष संदीप मुखरैया, प्रांतीय महासचिव चौ. वीके सिंह, महानगर महासचिव डॉ. मुकेश शर्मा, निसार अहमद, रविंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।

श्री श्याम गंगा एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आवास विकास कॉलोनी स्थित कार्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा की। सभा में राहुल शर्मा, रहीश खान, संजय खान, विकास चौहान, राहुल पाराशर आदि शामिल थे।

---

सामाजिक-राजनीतिक संस्थाओं ने भी जताया शोक

आगरा लोकसभा युवक कांग्रेस ने शहीद स्मारक पर कैंडिल मार्च निकाला। घटना की निंदा करते हुए मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हुई सभा में संगठन के अध्यक्ष अनुज शर्मा, अनुभव जैन, विकास शिवहरे, कृष्णकांत सिंह, सौरभ शर्मा, मुकेश धाकड़, अमित सोलंकी आदि शामिल थे। शहर कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने आवास विकास कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। सभी वक्ताओं ने पाकिस्तान में हुई इस आतंकी घटना की निंदा की। सभा में प्रकोष्ठ चेयरमैन डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. योगेश वर्मा, मुन्नालाल शर्मा, एके शर्मा, सुभाष शर्मा आदि थे। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी, हाजी बिलाल, हाजी असलम कुरैशी, अदनान कुरैशी, मो. शरीफ काले आदि शामिल थे। उप्र अल्पसंख्यक शिक्षा समिति ने बैठक कर घटना की निंदा की। इस अवसर पर अब्दुल मजीद, डॉ. आइएच नकवी, मो. इकबाल, एमएल उस्मानी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.