Move to Jagran APP

बसपा ने दीं यातनाएं, सपा ने सम्मान: राजा भैया

By Edited By: Published: Wed, 23 Apr 2014 03:28 PM (IST)Updated: Wed, 23 Apr 2014 03:28 PM (IST)
बसपा ने दीं यातनाएं, सपा ने सम्मान: राजा भैया

आगरा (फतेहपुर सीकरी) : सपा सरकार के खाद एवं रसद मंत्री राजा भैया मंगलवार को बसपा पर जमकर बरसे। जनसभा में आपबीती के अंदाज में उन्होंने बसपा पर आरोप लगाए। कहा कि बसपा ने उन्हें बहुत यातनाएं दीं, जबकि सपा ने मान-सम्मान दिया। इसके बाद फतेहपुर से सीकरी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के लिए उन्होंने रोड शो भी किया।

loksabha election banner

जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि अब समय बंदूकों और तलवारों का नहीं है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आपका वोट जरूरी है। पिछली बसपा सरकार ने बदले की भावना से काम किया, लेकिन हमने स्वाभिमान पर आंच नहीं आने दी और मायावती के सामने झुके नहीं। राजा भैया ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने हर वर्ग का विकास किया है। कन्या विद्या धन योजना, लैपटॉप वितरण, बेरोजगार भत्ता योजनाओं से प्रदेश के हालात पहले से बेहतर हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता ने पांच बार निर्दलीय विधायक चुना। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने सपा प्रत्याशी पक्षालिका सिंह को भारी बहुमत से जिता कर संसद पहुंचाने की अपील की। इधर कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का वायदा करते हुए कहा कि वे सीकरी लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार से विशेष पैकेज की व्यवस्था कराएंगे। सूबे के प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री रामसकल गुर्जर ने कहा, किसी की लहर नहीं है। किसी के बहकावे में न आएं और विकास के लिए सपा के पक्ष में मतदान करें।

सभा के बाद सपा नेताओं ने खेरागढ़, शमसाबाद और बाह में रोड शो भी किया। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्रत्याशी पक्षालिका सिंह, राज्य मंत्री शिवकुमार राठौर, प्रभारी मंत्री राजपाल चौधरी, डॉ. सीपी राय, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा मुख्य रूप से थे।

--

ये भी रहे मौजूद

जनसभा और रोड शो में विपुल पुरोहित, हेमलता दिवाकर, ओपी नौहवार, भूपेंद्र सिंह, बाबा मानवेंद्र, सुखवीर सोलंकी, देवेंद्र चाहर, दिलीप गुर्जर, ऊदल सिंह कुशवाहा, रामनिवास त्यागी, श्रीकांत त्यागी, पिंकी त्यागी, प्रतिभा तोमर, मुनेंद्र जादौन, प्रवीन राजपूत, लाल सिंह लोधी, हरेंद्र सिंह, राजपाल यादव, मदनमोहन शर्मा, सरिता मौर्य, जेपीएस राठौर, डॉ. एसपी सिंह, ओमप्रकाश तोमर, मनीष कुमार, धनवीर तोमर, डीपी यादव, आशिक अली, नरेंद्र धनगर, ब्रजेश माहौर, गुड्डू रावत, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.