Move to Jagran APP

मक्का में खुलेगा दुनिया का सबसे बड़ा होटल होंगे 10 हजार कमरे और 70 रेस्टोरेंट

यह होटल मक्का के मध्य क्षेत्र में बनने जा रहा है जो अगले साल 2017 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Wed, 24 Aug 2016 10:16 AM (IST)Updated: Wed, 24 Aug 2016 10:32 AM (IST)
मक्का में खुलेगा दुनिया का सबसे बड़ा होटल होंगे 10 हजार कमरे और 70 रेस्टोरेंट
मक्का में खुलेगा दुनिया का सबसे बड़ा होटल होंगे 10 हजार कमरे और 70 रेस्टोरेंट

दुनिया का सबसे बड़ा होटल सऊदी अरब के मक्का शहर में बन रहा है जिसका नाम अब्राज कुदाई होटल होगा। यह होटल मक्का के मध्य क्षेत्र में बनने जा रहा है जो अगले साल 2017 तक बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि इस होटल में कुल दस हजार कमरे और कुल बारह मीनारें होंगी इसके अलावा इस होटल में ही 70 रेस्टोरेंट भी बनेंगे।
होटल में बस स्टेशन शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, फूड कोर्ट, सम्मेलन केंद्र और कार पार्क की सुविधा समायोजित की जाएगी। दो मध्य टावरों के शीर्ष पर स्थित एक गुंबद , एक बॉलरूम और कन्वेंशन सेंटर घर होगा।इसका मकसद होटल में ठहरने वाले लोगों को बेहतर सुविधा देना है। होटल का गुंबद दुनिया में सबसे ऊंचा गुंबद होगा और इसे मोरक्कन शैली में बनाया जा रहा है।

loksabha election banner


इस होटल को बनाने की जिम्मा सऊदी अरब के वित्त मंत्रालय ने उठाया है जिसे डार अल -हंदशाह समूह द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस होटल से शाही यात्राओं की उम्मीद की जा रही है।


माना जा रहा है कि देश-विदेश की बड़ी शख्सियतों का जब मक्का जाना होगा तो उन्हें इसी होटल में ठहराया जाएगा। इसलिए होटल में शाही परिवारों की हर सुविधा का ख्याल रखने की योजना बनाई जा रही है। होटल परिसर के अंदर एक सम्मेलन केंद्र भी बनाया जा रहा है। अब तक विश्व के सबसे बड़े होटल के रूप में अमेरिका के लास वेगास में बना वेनेशियन को माना जाता था, जिसमें कुल 7,117 कमरे हैं. यह होटल 475 फीट ऊंचा है।

पढ़ें- भारत की इन रहस्यमयी जगहों के बारे में क्या जानते हैं आप?

पूरी दुनिया में मशहूर है भारत के इन बीचों की खूबसूरती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.