Move to Jagran APP

रातों-रात हो गया था वीरान, आखिर क्यों है ये देश का सबसे डरावना गांव

जैसलमेर के पश्चिम में 18 किलोमीटर दूर एक ऐसा गांव है जहां करीब दो शताब्दियों से मरघट जैसी वीरानी है।

By Pratibha Kumari Edited By: Published: Wed, 15 Feb 2017 12:28 PM (IST)Updated: Thu, 16 Feb 2017 11:35 AM (IST)
रातों-रात हो गया था वीरान, आखिर क्यों है ये देश का सबसे डरावना गांव
रातों-रात हो गया था वीरान, आखिर क्यों है ये देश का सबसे डरावना गांव

राजे-महाराजाओं के राजस्थान का इतिहास बेहद दिलचस्प रहा है। यहां किलों-हवेलियों की खूबसूरती मिलेगी, अनूठी संस्कृति और खानपान का अलग अंदाज भी। यहीं पर कुछ रहस्य-रोमांच से जुड़ी कुछ ऐसी कहानियां भी हैं, जो आज भी लोगों के जेहन से नहीं निकल पाती। ऐसी ही एक कहानी है राजस्थान के एक गांव कुलधरा की।

loksabha election banner

एक ऐसा गांव जो सदियों पहले रातों-रात वीरान हो गया और इसका राज आज तक किसी को पता नहीं चल सका। आज भले ही यहां हर तरफ खंडहर है, लेकिन करीब 200 साल पहले कुलधरा और इसके आसपास के 84 गांव पालीवाल ब्राह्मणों से आबाद हुआ करते थे।


कहा जाता है कि गांव के एक पुजारी की बला की खूबसूरत बेटी पर रियासत के दीवान सालेम सिंह की बुरी नजर पड़ गई। जिद्दी सालेम सिंह ने उस लड़की से शादी करने के लिए गांव के लोगों को चंद दिनों की मोहलत दी, पर यह बात गांव के लोगों को अपने आत्मसम्मान पर चोट लगी। इसके खिलाफ पालीवाल ब्राह्मणों के 5000 से ज्यादा परिवारों ने रियासत छोड़ने का फैसला किया और रातों-रात इस पर अमल भी कर दिया।


क्‍या देखा है हजार बागों का यह शहर, अंग्रेज हुक्‍मरानों को खूब पसंद थी यहां की आबो हवा

इसके बाद कुलधरा कुछ यूं वीरान हुआ कि आज वहां परिंदा तक नहीं दिखाई देता। माना जाता है कि गांव छोड़ते समय ब्राह्मणों ने इस जगह को वीरान रहने का श्राप दे दिया था। आंकड़ों के अनुसार, सालिम सिंह ने दो जैसलमेर राजाओं मूलराज और गज सिंह के समय दीवान के तौर पर काम किया।


माना यह भी जाता है कि सालिम सिंह ने पालीवाल ब्राह्मणों के करों और लगान में इतनी बढ़ोतरी कर दी कि उनका व्यापार और खेती करना मुश्किल हो गया, इसीलिए वे यहां से पलायन कर गए। कर्नल जेम्स टॉड ने भी अपनी किताब 'ऐनल्स एंड एंटिक्विटीज ऑफ राजस्थान' में लिखा कि सालिम सिंह के अत्याचारों की वजह से 'यह पैसे वाला समाज लगभग स्व-निर्वासन में है और बैंकर्स अपनी मेहनत के मुनाफे के साथ घर लौटने को डरते हैं।'

यहां मेंढक की पीठ पर विराजमान हैं भगवान शिव, अपने देश में इकलौता है ऐसा मंदिर

माना जाता है कि यह वीरान गांव आज भी रूहानी ताकतों के कब्जे में है जो अक्सर यहां आने वालों को अपनी मौजूदगी का अहसास भी कराती हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद कुलधरा और दूसरा खाभा आज तक पुन: आबाद नहीं हो सके हैं।


हालांकि ये गांव अब भारतीय पुरातत्व विभाग के संरक्षण में हैं। इन्हें दिन की रोशनी में पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है।

- जागरण फीचर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.