Move to Jagran APP

लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो 8 से 30 हजार में ये 9 हॉट Lappy बन सकते हैं आपकी पसंद

हम आपके लिए कुछ ऐसे लैपटॉप्स की लिस्ट लाएं हैं, जिनके जरिए आप अपने लिए बेहतर लैपटॉप चुन सकते हैं। इसकी कीमत 8,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 27 Apr 2017 11:15 AM (IST)Updated: Sat, 29 Apr 2017 01:00 PM (IST)
लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो 8 से 30 हजार में ये 9 हॉट Lappy बन सकते हैं आपकी पसंद
लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो 8 से 30 हजार में ये 9 हॉट Lappy बन सकते हैं आपकी पसंद

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स जैसी डिवाइसेस हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी अहम हैं। इनके जरिए हम कई कामों को आसानी से कर सकते हैं। इनमें एक महत्वपूर्ण डिवाइस लैपटॉप है। वैसे तो लैपटॉप के कई वेरिएंट्स और मॉडल्स मार्किट में उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें से आपके लिए कौन-सा लैपटॉप बेहतर है ये चुनना आपके लिए मुश्किल हो जाता होगा। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे लैपटॉप्स की लिस्ट लाएं हैं, जिनके जरिए आप अपने लिए बेहतर लैपटॉप चुन सकते हैं। इसकी कीमत 8,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक है। ये लिस्ट हमने 8,000 रुपये से 30,000 रुपये के प्राइस रेंज में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सर्च/रिसर्च करके निकाली है और इसी के आधार पर हम आपको इन लैप्टॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

1- Micromax Canvas Lapbook:
कीमत- 8,990 रुपये

अगर आप 10,000 रुपये तक का लैपटॉप लेना चाहते हैं तो माइक्रोमैक्स का यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट है। इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह इंटेल एटॉम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 2 यूएसबी पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट जैसे विकल्प भी दिए गए हैं।

2- iBALL Compbook Exemplaire:
कीमत-12,000 रुपये

इसमें 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। यह लैपटॉप इंटेल एटॉम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट विंडोड ows 10 दिया गया है। इसमें 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, मिनी एचडीएमआई पोर्ट जैसे विकल्प भी दिए गए हैं। इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Acer ES1-521:
कीमत- 19,999 रुपये

इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। यह लैपटॉप क्वाड-कोर AMD A4-6210 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें AMD Radeon R3 इंटीग्रेटेड है। इसमें 500 जीबी की हार्ड ड्राइव दी गई है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट विंडोड ows 10 दिया गया है। इसमें 3 यूएसबी 3.0 पोर्ट, 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3-सेल बैटरी दी गई है, जो 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है।

HP 15-BG002AU:
कीमत- 24,490 रुपये

इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। यह लैपटॉप क्वाड-कोर AMD A8 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 1 टीबी की हार्ड ड्राइव दी गई है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 3 यूएसबी 3.0 पोर्ट, 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, ईथरनेट, एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Acer Aspire ES1-572:
कीमत- 28,490 रुपये

इसमें 15.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। यह लैपटॉप 6 जनेरेशन इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 500 जीबी की हार्ड ड्राइव दी गई है। यह विंडोज 10 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

हुआवे Honor 8 Pro के फीचर्स हुए लीक, डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है खासियत

टेक न्यूज Weekly Wrap up, नए लॉन्च से दिलचस्प फीचर्स तक यह है भारत में हुई 5 बड़ी खबरें

वनप्लस 3टी पर अमेजन दे रही 9000 रुपये से ज्यादा का ऑफर, जानें डिटेल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.