Move to Jagran APP

10000 रूपये से भी कम में मौजूद हैं ये टॉप 5 वाटरप्रुफ स्मार्टफोन

यहां हम आपको 10000 रूपये से कम में आने वाले 5 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे जो वाटरप्रूफ है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Thu, 27 Jul 2017 12:02 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jul 2017 06:05 PM (IST)
10000 रूपये से भी कम में मौजूद हैं ये टॉप 5 वाटरप्रुफ स्मार्टफोन
10000 रूपये से भी कम में मौजूद हैं ये टॉप 5 वाटरप्रुफ स्मार्टफोन

नई दिल्ली (जेएनएन)। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में कई बार काम की वजह से बारिश में भी निकलना पड़ता है। ऐसे में आपके स्मार्टफोन के भीगने का डर सभी को लगा रहता है। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। बाजार में एक से बढ़कर एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। यहां हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देंगे जो वाटरप्रूफ है। साथ ही इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10000 रूपये से कम है।

loksabha election banner

1. मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन
कीमत: 9199 रूपये

मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन स्मार्टफोन नवंबर 2015 में लॉन्च किया गया था। यह ड्यूल-सिम फोन है जो एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू के साथ 2 जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। यह हैंडसेट आईपी67 सर्टिफाइड है, यानी यह वाटर रेसिसटेंट है। इसमें 2470 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई गई है।

Image result for मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन

2. सोनी एक्सपीरिया ZR
कीमत: 8000 रूपये

सोनी एक्सपीरिया ZR स्मार्टफोन को मई 2013 में लॉन्च किया गया था। यह फोन 4.60 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। सोनी एक्सपीरिया ZR 1.5 गीगहर्टज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह 2 जीबी रैम के साथ आता है। फोन 8 जीबी इंटरनल मैमोरी मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर कैमरा है।

Related image

3. मोटोरोला मोटो जी
कीमत: 9999 रूपये

मोटोरोला मोटो जी स्मार्टफोन को नवंबर 2013 में लॉन्च किया गया था। यह फोन 4.50 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। मोटोरोला मोटो जी 1.2 गीगाहर्टज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। यह फोन 1 जीबी रैम के साथ आता है। साथ ही 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आता है। मोटोरोला मोटो जी रियर पर 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर कैमरा के साथ आता है।

 Image result for motorola moto g

4. मोटोरोला मोटो ई4 प्लस
कीमत: 9999 रूपये

इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस हैं। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है।

5. कूलपैड मेगा 2.5 D
कीमत: 7998 रूपये

कूलपैड मेगा 2.5डी में 5.5 इंच का एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 267 पीपीआई है। यह 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम से लैस है। इसके फ्रंट और रियर कैमरे के सेंसर 8 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट कैमरा एफ/2.2 अपर्चर और स्मार्ट ब्यूटिफिकेशन मोड से लैस है। रियर कैमरे का सेंसर एफ/2.0 अपर्चर वाला है और इसमें सोनी के सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। मेगा 2.5डी की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

बजट से मिडरेंज तक के ये हैं 5000 एमएएच बैटरी से लैस टॉप 7 स्मार्टफोन्स

जियो केबल टीवी से DTH सेवाओं को नहीं है खतरा, जानें पूरा गणित

फ्लाइट और होटल बुकिंग पर मिल रहा 5000 रुपये तक का कैशबैक, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.