Move to Jagran APP

सितंबर माह के शुरुआत में धूम मचाने आए ये गैजेट्स

सितंबर माह का पहला हफ्ता गैजेट्स से प्‍यार करने वालों के लिए अच्‍छा रहा। Samsung ने कितने ही दिनों बाद नया टैब लांच किया और वह भी दुनिया का सबसे पतला टैबलेट। इसके अलावा iBall, Karbonn, Oppo और Gionee भी पीछे नहीं रहे। डालें एक नजर- इन तस्‍वीरों पर

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 08 Sep 2015 12:42 PM (IST)Updated: Tue, 08 Sep 2015 02:24 PM (IST)
सितंबर माह के शुरुआत में धूम मचाने आए ये गैजेट्स

सितंबर माह का पहला हफ्ता गैजेट्स से प्यार करने वालों के लिए अच्छा रहा। Samsung ने कितने ही दिनों बाद नया टैब लांच किया और वह भी दुनिया का सबसे पतला टैबलेट। इसके अलावा iBall, Karbonn, Oppo और Gionee भी पीछे नहीं रहे। डालें एक नजर- इन तस्वीरों पर

loksabha election banner

iBall Andi 4.5 O'Buddy- कीमत 4,990 रुपये

iBall Andi 4.5 O'Buddy में 4.5 इंच का IPS डिस्प्ले, 854 x 480 पिक्सल रेज्योलूशन है और यह एंड्रायड किटकैट पर आधारित है, iBall स्मार्टफोन में 1.3 Ghz का quad-core processor और 1 GB RAM लगा है। इसकी इंटरनल मेमोरी 8 GB है जो इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए अतिरिक्त मेमोरी जोड़ देगी। इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 3.2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। iBall Andi 4.5 O'Buddy डुअल सिम फोन है। इसमें 3G, GPS, Bluetooth और WiFi लगा है। इसके अलावा इसमें 1800 mAh की बैटरी है।

Karbonn Titanium S200 HD - कीमत 4,999 रुपये

Karbonn Titanium S200 HD में 5 inch का HD IPS डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रायड किटकैट पर चलता है साथ ही लॉलीपॉप से अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें क्वाड-कोर 1.2GHz प्रोसेसर है जो 1 GB के रैम के साथ चलता है। इसमें 8 GB का इंटरनल मेमोरी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Titanium S200 HD में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 3.2 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर, डुअल सिम, 3G, GPS, WiFi, Bluetooth और 2600 mAh की बैटरी लगी है।

Gionee F103 – कीमत 9,999 रुपये

Gionee F103 में 5 inch का HD IPS डिस्प्ले है, महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एंड्रायड लॉलीपॉप के साथ आया है और 1.3 GHz की क्षमता वाला क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2 GB रैम है और 16 GB इंटरनल मेमोरी भी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Gionee F103 में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह डुअल सिम फोन 4G, GPS, Bluetooth और WiFi कनेक्टीविटी फीचर्स के साथ आया है। इसमें 2400 mAh की बैटरी लगी है।

Samsung Galaxy Tab S2 – कीमत 39,400 रुपये

Samsung Galaxy Tab S2 में 9.7 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले व 2048 x 1536 पिक्सल रेज्योलूशन है। यह टैबलेट एंड्रायड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें ऑक्टाकोर 1.9 GHz प्रोसेसर, 3 GB RAM, 32 GB इंटरनल मेमोरी (माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 128 GB) 8 मेगापिक्सल रियर व 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस है। यह सिंगल सिम Samsung Galaxy Tab S2 कॉलिंग फैसिलिटी के साथ 4G टैबलेट है जो कनेक्टीविटी के लिए GPS (A-GPS and GLONASS), WiFi और Bluetooth देता है। इसमें 5870 mAh की बैटरी लगी है।

Oppo R7 Lite – कीमत 17,990 रुपये

Oppo R7 Lite में 5 इंच HD AMOLED डिस्प्ले, एंड्रायड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.5 GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2 GB RAM, 16 GB की इंटरनल मेमोरी, 128 GB माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ, 13 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। Oppo R7 Lite एक डुअल सिम फोन है जो 4G कनेक्टीविटी का ऑफर देता है। नैविगेशन के लिए इसमें GPS, A-GPS और GLONASS है। इसके अलावा 2320 mAh की बैटरी के साथ Bluetooth और WiFi भी है।

Oppo R7 Plus – कीमत 29,990 रुपये

6 इंच के फुल HD IPS डिस्प्ले वाला Oppo R7 Plus एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें ऑक्टा कोर 1.5 GHz प्रोसेसर लगा है जो 3GB के रैम के साथ चलता है। इसमें 32 GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 GB तक बढ़ायी जा सकती है। यह डिवाइस 13 मेगापिक्सल के रियर व 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है। डुअल सिम Oppo R7 Plus एक 4G phone है जिसमें कनेक्टीविटी के लिए GPS (A-GPS और GLONASS), WiFi, Bluetooth डाला गया है। इसमें 4100 mAh की बैटरी भी लगायी गयी है।

ये है एंड्रायड के लिए बेस्ट फ्री कार्ड गेम्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.