Move to Jagran APP

गूगल ने लॉन्च किया Pixel 2 और Pixel 2 XL, जानें कीमत और खास फीचर्स

गूगल ने iPhone 8 और 8 प्लस की टक्कर में अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने ये फोन स्टीरियो स्पीकर के साथ लॉन्च किए हैं।

By Praveen DwivediEdited By: Published: Thu, 05 Oct 2017 12:11 AM (IST)Updated: Thu, 05 Oct 2017 07:43 AM (IST)
गूगल ने लॉन्च किया Pixel 2 और Pixel 2 XL, जानें कीमत और खास फीचर्स
गूगल ने लॉन्च किया Pixel 2 और Pixel 2 XL, जानें कीमत और खास फीचर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। बीते कुछ महीनों से चल रहीं अफवाहों और अटकलों के बाद गूगल ने आखिरकार आईफोन-8 और आईफोन-X के जवाब में Pixel 2 और Pixel 2 XL से पर्दा हटा दिया है। इन अफवाहों ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि आखिर गूगल अपने नए मॉडल्स में क्या कुछ दे सकता है। लेकिन सही मायनों में एंड्रॉयड के स्तर पर ये फोन काफी शानदार नजर आ रहे हैं।

loksabha election banner

क्या हैं पिक्सल 2 के फीचर्स: छोटा पिक्सल 2 अपने पुराने मॉडल के जैसा ही दिख रहा है, जिसमें 5 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि अब स्टीरियो स्पीकर से घिरी हुई होगी। यह एक खास सुविधा है जो कि हैडफोन जैक हटाने में मददगार साबित हुई है। यह फोन एचटीसी ने बनाया है, जिसे गूगल जल्द ही खरीदने (टेक ओवर) करने वाली है। ये तीन कलर वेरियंट ब्लैक, व्हाइट और किंडा ब्लू में उपलब्ध होगा और हां इसमें एक बड़ा बैजल दिया गया है। आप इसे खरीदने का विचार बना सकते हैं।

कैसा है पिक्सल 2 XL: इस स्मार्टफोन के अगले हिस्से पर काफी काम किया गया है। इसमें 5.5 इंच के बजाए 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचती है। यह स्क्रीन 2880 x 1440 रेजोल्यूशन (538 ppi density) के साथ पेश की गई है। इस स्क्रीन को गोरिल्ल ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है, जो कि सबसे मजबूत माना जाता है। जैसा कि अफवाहें जोर थीं पिक्सल 2 XL में हैडफोन जैक नहीं दिया गया है और ये 64 GB और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।

इन दोनों ही मॉडल्स को मेटल के साथ डिजायन किया गया है और पिछले हिस्से पर एक ग्लास पैनल दिया गया है। गूगल के इन दोनों फोन में क्या कुछ है जानिए

  • स्नैपड्रैगन 835 (स्नैपड्रैगन 836 नहीं जैसा कि पहले अफवाहें थीं)
  • 4GB की RAM
  • 64 GB और 128 GB स्टोरेज की सुविधा
  • 1920×1080 डिस्प्ले (Pixel 2)
  • 2,880 x 1,440 रेजोल्यूशन Pixel 2 XL की (538 ppi)
  • स्टीरियो स्पीकर्स (Stereo speakers)
  • 2,700 mAh की बैटरी (Pixel 2) और 3,520 mAh की बैटरी (XL में)
  • माइक्रो एसडी कार्ड के लिए कोई स्लॉट नहीं
  • कोई हैडफोन जैक नहीं
  • तेज चार्जिंग की सुविधा (7 घंटे की चार्जिंग 15 मिटन में)

कैसा है कैमरा: अगर कैमरे की बात करें तो गूगल ने एक बार फिर से पिक्सल में बेहतर क्वालिटी का कैमरा DxO लगाया है जिसका स्कोर 98 है। यह iPhone 8 और Note 8 के कैमरे को टक्कर देता है। इसमें 12 मेगापिक्सल सेंसर और F1.8 अपर्चर दिया गया है।

क्या है कीमत: छोटे पिक्सल की कीमत 649 डॉलर (64 GB) और 749 डॉलर (128 GB) रखी गई है। जबकि बड़े पिक्सल की कीमत 849 डॉलर (64 GB) और 949 डॉलर (128 GB) रखी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.