Move to Jagran APP

चैट कंपनी ‘Symphony’ में निवेश करेगा गूगल

फंड इकट्ठा करने के लिए Alphabet Inc के नये नाम वाला गूगल, मैसेजिंग ग्रुप ‘Symphony’ कम्‍युनिकेशन सर्विसेज LLC के साथ काम करने की योजना बना रहा है और इसके लिए उनके साथ बात कर रहा है।

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 06 Oct 2015 12:23 PM (IST)Updated: Tue, 06 Oct 2015 01:18 PM (IST)
चैट कंपनी ‘Symphony’ में निवेश करेगा गूगल

नई दिल्ली। फंड इकट्ठा करने के लिए Alphabet Inc के नये नाम वाला गूगल, मैसेजिंग ग्रुप ‘Symphony’ कम्युनिकेशन सर्विसेज LLC के साथ काम करने की योजना बना रहा है और इसके लिए उनके साथ बात कर रहा है।

loksabha election banner

Symphony के चैट सर्विस की मदद से वित्तीय फर्म (financial firms) और कार्पोरेट कस्टमर्स अब एक ही प्लेटफार्म पर अपने सभी डिजिटल कम्युनिकेशंस को रख सकेंगे।

सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

वाल स्ट्रीट जरनल के अनुसार, गूगल Symphony के लिए $650 मिलियन की फंडिंग कर चुका है। इस सर्विस को Goldman Sachs ग्रुप इंक व अन्य वाल स्ट्रीट बैंक्स का सपोर्ट प्राप्त है।

गत वर्ष अक्टूबर माह में Symphony के सेट अप के समय ही में $66 मिलियन इंवेस्टमेंट के लिए अमेरिका कार्प, सिटीबैंक इंक JPMorgan Chase & Co समेत 14 बैंकों के ग्रुप का नेतृत्व Goldman कर रहा था। Symphony की महिला प्रवक्ता सामंता सिंह ने इस बाबत कमेंट से इंकार कर दिया।

Wall Street के अनुसार Symphony का प्रतिद्वंदी Bloomberg LP और Thomson Reuters Corp है जो बैंकर्स, ट्रेडर्स और इंवेस्टर्स के लिए मैसेजिंग और इंफार्मेशन सर्विसेज उपलब्ध कराता है। प्रत्येक कस्टमर्स के लिए इन टर्मिनल्स की कीमत प्रतिवर्ष दस हजार डॉलर है। 50 से अधिक यूजर्स के लिए प्रति माह 15 डॉलर की कीमत पर Symphony उपलब्ध है। छोटे व्यापारों और व्यक्तिगत रूप से फ्री में इस टूल का उपयोग किया जा सकता है।

पिछले माह, Symphony ने कहा कि वे अपने सर्विस में खबरें देने के लिए न्यूज कार्पोरेशन डाउ जोंस के साथ काम कर रहे हैं।

विश्व स्तर पर Apple और Google का दबदबा जारी, दोनों पहले और दूसरे स्थान पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.