Move to Jagran APP

सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप्स के लिए ये हैं 10000 रुपये से कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन्स

हम आपको 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 17 Mar 2017 04:10 PM (IST)Updated: Fri, 17 Mar 2017 04:17 PM (IST)
सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप्स के लिए ये हैं 10000 रुपये से कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन्स
सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप्स के लिए ये हैं 10000 रुपये से कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लाए हैं। कम बजट में हम आपको 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। इन स्मार्टफोन्स पर यूजर्स फेसबुक और व्हाट्सएप चला सकते हैं। इनमें स्वाइप से लेकर लावा तक स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। एक नजर डालिए इस लिस्ट पर:

prime article banner

Intex Aqua Strong 5.1+:

इसमें 5 इंच का जीडब्लयूवीजीए डिस्पले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480x854 है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ये एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, VoLTE, ब्लूटूथ और वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Swipe Elite Sense:

इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर इंडस ओएस की स्कीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट समेत माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Karbonn Aura Note 4G:

कंपनी का यह पहला फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला हैंडसेटि है। इसमें 5.5 इंच का आईपाएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीब की इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथही 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

Lava X28:

इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। पावर देने के लिए इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Lyf water 11:

इस फोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्पले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720*1080 पिक्सल है। ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटी 6735 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा लाइफ वॉटर 11 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है। आपको बता दें कि एक समय पर दोनों में से एक ही 4जी नेटवर्क पर काम करेगी। इसके साथ ही इस फोन में 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़े,

जियो हो या एयरटेल, आपको महंगे पड़ेंगे प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा देने वाले प्लान्स, जानें पूरी सच्चाई

सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस 7 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध

Oppo F3 और F3 Plus स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरा के साथ 23 मार्च को होंगे लॉन्च 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.