Move to Jagran APP

वर्ष 2014 में धमाल मचाने वाले गैजेट्स

2014 में मोबाइल तकनीक की दुनिया में खूब हलचल देखी गई। इस साल सेल्फी फोन के अलावा, साइज जीरो यानी पतले फोन को लेकर भी काफी क्रेज दिखा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन 6 को लेकर रही।

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 16 Dec 2014 03:20 PM (IST)Updated: Tue, 16 Dec 2014 03:28 PM (IST)
वर्ष 2014 में धमाल मचाने वाले गैजेट्स

2014 में मोबाइल तकनीक की दुनिया में खूब हलचल देखी गई। इस साल सेल्फी फोन के अलावा, साइज जीरो यानी पतले फोन को लेकर भी काफी क्रेज दिखा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन 6 को लेकर रही। आइए जानते हैं, स्मार्टफोन, ऐप्स, टैबलेट या फिर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को लेकर कैसा रहा 2014...

loksabha election banner

पॉपुलर स्मार्टफोंस

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हर साल कुछ ऐसे स्मार्टफोंस आते हैं, जिनको लेकर खूब चर्चा होती है। अगर इस साल की बात करें, तो आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस को लेकर काफी क्रेज देखा गया। सर्च इंजन ङ्क्षबग पर यह सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला डिवाइस रहा। नए आईफोन की खास बात उसकी बड़ी स्क्रीन साइज है। आईफोन 6 की स्क्रीन 4.7 इंच और आईफोन 6 प्लस की स्क्रीन साइज 5.5 इंच है। हालांकि कई जगह आईफोन के मुड़ जाने की खबरों ने लोगों को निराश भी किया। इस साल चाइनीज कंपनी श्याओमी के एमआई3, रेडमी नोट, रेडमी1एस कुछ ही सेकंड में बिक जाने वाले फोन रहे। लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने श्याओमी पर भारत में फोन बेचने पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है। इस साल पेश हुए कुछ खास फोन की बात करें, सोनी एक्सपीरिया जेड3, एलजी जी3, एचटीसी वन एम 8, वन प्लस वन, सैमसंग गैलेक्सी एस5, मोटो एक्स सेकंड जेनरेशन, मोटी जी, सैमसंग गैलेक्सी नोट 4, नेक्सस 6 जैसे स्मार्टफोंस प्रमुख रहे।

डिजाइन में अनोखे

इस साल कुछ अनोखे डिजाइन वाले डिवाइस भी देखे गए। ब्लैकबेरी पासपोर्ट स्क्वायर डिजाइन में पेश किया गया, जो रीडिंग के लिहाज से भी बेहतर है। सैमसंग गैलेक्सी नोट एज में स्क्रीन किनारे से मुड़ी हुई है। मुड़ी हुई स्क्रीन की वजह से स्मार्टफोन स्क्रीन लॉक होने पर भी नोटिफिकेशन दिख सकते हैं। एचटीसी वन (एम8) पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसकी एक खासियत यह भी है कि आप प्राइमरी कैमरे को यूज कर रहे हैं, तब भी इसका सेकंडरी कैमरा अलग से पिक्चर अर्काइव करता है। अमेजन का फायरफोन भी एक अजूबे से कम नहीं है। इसमें पांच फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। इसमें कैमरे स्क्रीन के टॉप पर लगे हैं। योटाफोन भी दूसरे से बिल्कुल अलग है। योटा डुअल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। इसके अलावा, लेनोवो वाइब एक्स2 अपने लेयर को लेकर चर्चा में रहे, तो आसुस फोन पैड मिनी में एक स्मार्टफोन और टैबलेट डॉक है, जिसे स्मार्टफोन और टैबलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैमरे के साथ सेल्फी का क्रेज

आज के यूथ में सेल्फी स्मार्टफोन को लेकर खासा उत्साह है। इस साल पेश हुए स्मार्टफोंस में सोनी एक्सपीरिया सी3 अच्छा फोन है। इसके फ्रंट में ऑटोफोकस वाइड एंगल 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिससे बड़े ग्रुप की सेल्फी आसान से ली जा सकती है। वहं एचटीसी डिजायर आई 13 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश और बीएसआई सेंसर के साथ दिया है। इसमें पीछे की तरफ भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओपो ने 16 मेगापिक्सल के रोटेटिंग कैमरे वाले एन3 स्मार्टफोन पेश किया। इसके अलावा, लूमिया 735, लूमिया 730, जोलो ओपस 3 माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट ए 350, लावा आइरिस सेल्फी 50 सेल्फी के लिहाज से अच्छे फोन हैं।

बियरेबल गैजेट्स भी रहा हॉट

भारतीय युवा भी हैंडसेट, स्मार्ट बैंड जैसी डिवाइसेज का इस्तेमाल तेजी से करने लगे हैं। इस साल पेश हुए वियरेबल गैजेट्स में स्मार्टवॉच की करें, तो पेब्बल स्टील स्मार्टवॉच की खासियत है कि यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, मोटोरोला मोटो 360 वाटर रेजिस्टेंट होने के अलावा, इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है। एलजी जी वॉच आर की खूबी हार्ट रेट मॉनिटर, वाटर रेजिस्टेंट है। इस साल वॉच में सबसे ज्यादा चर्चा एपल वॉच को लेकर रही। एपल वॉच में एस1 नाम की चिप लगी हुई है, जिसकी मदद से आप अपना पल्स रेट नाप सकते हैं। इसके अलावा, वाइब्रेटर, स्पीकर यानी आप इसमें जब चाहे अपने मनपसंद गानों का मजा भी ले सकते हैं। आईवॉच में फिटनेस ट्रैकर और कई दूसरे फीचर्स भी हैं। वॉच की स्क्रीन को टच की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं। सैमसंग गियर एस में कव्र्ड डिस्प्ले के साथ हार्ट मॉनिटर, सिम कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सोनी स्मार्टवॉच 3 भी लॉन्च हुआ। इस साल कई कंपनियों ने फिटनेस ट्रैकर बैंड भी लॉन्च किए, जिसमें सोनी स्मार्ट बैंड टॉक, माइक्रोसॉफ्ट बैंड आदि शामिल हैं।

यूनीक टेक डिवाइसेज

हर साल कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी पेश होते हैं, जो यूनीक होते हैं। रेजर प्रोजेक्ट क्रिस्टाइन को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में गेमिंग पीसी का लुक कैसा हो सकता है। इसके अलावा, सैमसंग गियर वीआर, क्लीयर व्यू क्लिओ, ओम वन, पनोनो कैमरा बॉल, एचटीसी री कैमरा, मायो आर्मबैंड, ई-स्किन टैटू, सैमसंग कव्र्ड टीवी, सोनी एफइएस वॉच विद स्मार्ट वॉच, 5के मॉनिटर, माइक्रोसॉफ्ट एचडी 10 आदि डिजाइन के लिहाज से यूनीक हैं।

2014 में सबसे पॉपुलर रहे एप्स

गूगल ने साल के बेहतरीन एप्स की लिस्ट गूगल प्ले स्टोर पर जारी की है। बेस्ट ऐप्स ऑफ 2014 के सेक्शन में गूगल ने 64 ऐप्स को जगह दी हैं। इनमें शजैम, ट्यूनइन रेडियो, स्काइप क्विक ग्रुप वीडियो चैट, सीक्रेट जैसे कुछ फेमस ऐप्स शामिल हैं। ऐपल ने भी बेस्ट ऑफ 2014 के तहत ऐप्स और गेम्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक, इलेवेट ब्रेन ट्रेनिंग ऐप और थ्रीस (ळँ१ीी२!) बेस्ट ऐप्स हैं। इसके अलावा, ऐपल के बेस्ट ऐप में याहू न्यूज डाइजेस्ट, स्टोरहाउस, स्विफ्टकीज, 1पासवर्ड, कैमरा प्लस आदि शामिल हैं। गेम्स ऐप्स में मॉन्यूमेंट वैली टॉप पर है। इसके बाद हीटमैन गो, रूजले एडवेंचर, बैटलहर्ट लीगेसी, वल्र्ड ऑफ वॉरियर्स जैसे ऐप्स शामिल हैं। वहींआईपैड के लिए पिक्सेलमेटोर को एप्स ऑफ द इयर चुना गया है।

टैबलेट ऐंड लैपटॉप

इस साल पेश हुए कुछ टैबलेट्स की बात करें, तो आईपैड एयर2, आईपैड मिनी3, नेक्सस 9, सोनी एक्सपीरिया जेड2, नोकिया एन1 आदि हैं। इस साल कुछ हाइब्रिड लैपटॉप भी लॉन्च हुए उसमें माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो3, लेनोवो योगा 3प्रो, एसर स्वीच 10, लेनोवो थिंकपैड योगा शामिल हैं। बजट लैपटॉप की बात करें, तो इस साल लेनोवो एन20, आसुस ट्रांसफॉर्मर बुक टी100, एचपी स्ट्रीम 11.6, तोशिबा क्रोमबुक 2 जैसे लैपटॉप भी पेश किए गए।

पढ़ें: जल्द ही आएगा व्हाट्सएप का डेस्कटॉप वर्जन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.