Move to Jagran APP

Google Play Store नहीं हो रहा ओपन? अपनाएं ये ट्रिक्स

गूगल प्ले स्टोर ओपन नहीं हो पा रहा या फिर बार-बार error to open का मैसेज आ रहा है, तो इसे हल्के में न लें क्योंकि इसके चलते आप कोई भी एप डाउनलोड नहीं कर सकेंगे इसलिए पेश है इस समस्या का समाधान

By MMI TeamEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2015 12:23 PM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2015 12:36 PM (IST)
Google Play Store नहीं हो रहा ओपन? अपनाएं ये ट्रिक्स

जब भी आप गूगल प्ले स्टोर पर कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए जाते हैं तो यह ओपन होते-होते क्रैश हो जाता है? आपका इंटरनेट मोबाइल डाटा सभी एप्स को ओपन कर रहा है लेकिन गूगल प्ले स्टोर ओपन नहीं हो पा रहा या फिर बार-बार error to open का मैसेज आ रहा है, तो इसे हल्के में न लें क्योंकि इसके चलते आप कोई भी एप डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। अब आप या तो अपने सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करेंगे या फिर सोचेंगे फोन में कुछ परेशानी आ गई है और शायद सर्विस सेंटर जाना पड़े, लेकिन ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं, बस जरूरत है तो परेशानी का हल ढ़ूंढने की पर समाधान के लिए समस्या का पता चलना भी जरूरी है इसलिए आज हम गूगल प्ले स्टोर के क्रैश होने की समस्या और प्रत्येक परेशानी के अनुसार समाधान पेश कर रहे हैं:

loksabha election banner
  • अगर गूगल प्ले स्टोर से आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर पा रहे हैं, लेकिन वह ओपन नहीं हो रहा तो सबसे पहले अनवांटेड फाइल्स को डिलीट करें। cached memory को भी क्लीन करें, अब फोन को रीस्टार्ट करें। आप देखेंगे कि एप्लीकेशन ओपन हो रहे हैं।

  • गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोडिंग के समय को ई error DF-BPA-19 code आ रहा है तो ये करें:

1.आप पहले फोन की सेटिंग में जाएं

2.एप्लीकेशन का चयन करें

3अब यहां उपलब्ध all apps टैब पर जाएं

4.अब इस टैब में नीचे की तरफ scroll करें, आपको Google service framework का ऑप्शन उपलब्ध होगा, इसका चयन करें।

5. फिर यहां से डाटा को रिमूव या साफ कर दें।

अब आपकी परेशानी सॉल्व हो जाएंगी।

  • अब अगर डाउनलोडिंग के टाइम error code 495 दिख रहा है तो इसका मतलब शायद गूगल प्ले स्टोर अपडेट नहीं, पहले सेटिंग में जाकर इसे अपडेट करके देखें फिर भी परेशानी हल न हो तो ये करें:

1.फोन की सेटिंग में जाएं।

2.एप्लीकेशन का चयन करें।

3.अब all apps टैब पर जाएं।

4.इस टैब में उपलब्ध Google play Store ऑप्शन को क्लिक करें।

5.अब यहां गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध डाटा को क्लीन करें

  • अभी भी परेशानी हल नहीं हुई तो फोन से अपने Gmail id को डिलीट करके दोबारा ऐसे integrate करें

1.फोन की सेटिंग में जाएं

2.अकाउंट का चयन करें।

3.यहां उपलब्ध Google account option पर क्लिक करें।

5.अब सेटिंग में आपको remove setting का ऑप्शन उपलब्ध होगा। इस पर क्लिक करके रिमूव कर दें।

चेंज की गई सेटिंग इफेक्टिव हो जाएं इसके लिए फोन को स्विच ऑफ करके रीस्टार्ट करें और अपना जीमेल अकाउंट उससे integrate करें। बस आपकी परेशानी हल है।

  • गूगल प्ले स्टोर में अपडेट के समय error code 941 आ रहा है, तो प्ले स्टोर से cached data को डिलीट कर दें। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें

1.फोन की सेटिंग में जाएं

2.एप्लीकेशन का चयन करें।

3.All apps टैब पर जाएं।

4.टैब में उपलब्ध गूगल प्ले स्टोर ऑप्शन को क्लिक करें।

5.अब गूगल प्ले स्टोर के cached data को क्लीन करें।

6.यहीं पर आपके download manager का ऑप्शन उपलब्ध होगा, तो यहां से भी cached memory को क्लीन कर दें।

अब गूगल प्ले स्टोर को दोबारा अपडेट करें यह आसानी से हो जाएगा।

  • जब गूगल प्ले स्टोर को अपडेट करने या एप्लीकेशन डाउनलोड करने के टाइम error code 491 आएं तो समझ जाएं कि अब न अपडेट होगा और न ही एप्लीकेशन डाउनलोड। इसके लिए एंड्रायड फोन को Hardboot करना होगा।

1.फोन को ऑफ करें।

2.अब पॉवर,वॉल्यूम डाउन या अप बटन को एकसाथ Press करें।

3.अब Hardboot सेटिंग में उपलब्ध हो जाएगा। इधर volume button का यूज करके reboot का चयन करें और volume button को Ok कर दें।

उम्मीद है आपकी परेशानी सॉल्व हो जाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.