Move to Jagran APP

फेसबुक ने अपने दिल में छिपा रखें हैं कुछ राज, जानिए यहां

गर आप ये सोचते हैं कि आपको फेसबुक के बारे में सब पता है तो ये आपकी गलतफहमी है

By MMI TeamEdited By: Published: Fri, 13 May 2016 06:14 PM (IST)Updated: Fri, 13 May 2016 06:24 PM (IST)
फेसबुक ने अपने दिल में छिपा रखें हैं कुछ राज, जानिए यहां

आज हर कोई इंटरनेट यूज करता है और उसमें से ज्यादातर लोग फेसबुक के दीवाने होते हैं। पर क्या आप सब को फेसबुक यूज करना आता है, क्या आप फेसबुक के हर फीचर के बारे में जानते हैं। अगर आप ये सोचते हैं कि आपको फेसबुक के बारे में सब पता है तो ये आपकी गलतफहमी है। आज हम आपको बताएंगे फेसबुक के कुछ ऐसे ही छिपे हुए फीचर्स के बारे में।

loksabha election banner

1- छिपा हुआ मैसेज

क्या आप जानते हैं कि फेसबुक पर जो आपके पास मैसेज आते हैं उनके अलावा भी कुछ मैसेजेज होते हैं। जो हमसे छिपे हुए होते हैं। आप सब ज्यादातर दो ही मैसेज बॉक्स के बारे में जानते हैं। एक तो सामान्य इनबॉक्स और दूसरा Messsage Requests वाला मैसेज बॉक्स। इसके अलावा भी एक मैसेज बॉक्स होता है जो आपको दिखाई नहीं देता। इसके लिए आप Messsage Requests पर जाएं, यहां Filtered Requests पर क्लिक करें। यहां वो मैसेज होंगे जिन्हें फेसबुक ने फिल्टर कर दिया है। अब आप इसे चेक कर सकते हैं।

पढ़े, भूल से भी न करें ये, वरना आप भी हो जाएंगे फेसबुक पर ब्लॉक

2- एल्बम की जा सकती हैं डाउनलोड

पहले फेसबुक से फोटो एल्बम डाउनलोड करना बहुत मुश्किल होता था, लेकिन अब ये भी आसान है। किसी भी एल्बम पर जाइए और कॉर्नर पर ड्रॉप डाउन मेन्यू पर टैप कीजिए। यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा की आप कैसे एल्बम को अपनी हार्ड ड्राइव में सेव कर सकते हैं।

3- गेम्स की रिकवेस्ट को ब्लॉक करना

क्या आप जानते हैं कि आप फालतू गेम्स की रिकवेस्ट को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए:
1- एप सेटिंग्स पर जाएं और एप को ब्लॉक कर दें।
2- जो आपको रिकवेस्ट भेज रहा है उसकी तरफ से आने वाली रिक्वेस्ट को ब्लॉक कर दें।

4- लॉगइन की जानकारी मिलना
आप इस फीचर के जरिए अपने अकाउंट को सिक्यॉर कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स पर जाएं, फिर सिक्योरिटी पर क्लिक करें और यहां लॉगइन करने पर नोटिफिकेशन (Get login alerts whenever someone logs in to your account) वाले फीचर को ऑन कर दें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी आईडी को किसने लॉगइन किया है।

पढ़े, फेसबुक लाया ऑफिस फ्रेंडली 'फेसबुक ऐट वर्क' वर्जन

5- कौन देख सकता है आपके लाइक्स

अगर आप चाहते है कि किसी को पता न चले की आपने कौन से पेज लाइक किए हैं तो आप http://Facebook.com/{YourName}/likes पर जा सकते हैं। इसमें YOUR NAME की जगह अपना फेसबुक यूआरएल डाल दें। यहां पर आपको एक पेंसिल जैसा आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर आप ये चुन सकते हैं कि कौन सा पेज आपको दिखाना है और कौन सा नहीं।

6- मैसेंजर के जरिए बुक करें कैब

क्या आप जानते हैं कि आप फेसबुक मैसेंजर से ऊबर कैब को बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी होंगी। फेसबुक को आप ऊबर के अकाउंट से लिंक कर दीजिए। लिंक करने के बाद आप कैब बुलाने के लिए कार के आइकन पर क्लिक कर दीजिए। वहां कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी और उसके बाद कैब सेवा आपको आ जाने पर सूचित करेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.