Move to Jagran APP

वन प्लस वन स्मार्टफोन: फीचर्स बनाते हैं इस फोन को बेहतरीन

नी कंपनी वन प्लस भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘वन’ के साथ भारत आई है जिसकी सफलता फोन के लिए ग्राहकों का उत्साह देखते ही बनती है। तो आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स।

By Monika minalEdited By: Published: Mon, 05 Jan 2015 11:59 AM (IST)Updated: Mon, 05 Jan 2015 12:02 PM (IST)
वन प्लस वन स्मार्टफोन: फीचर्स बनाते हैं इस फोन को बेहतरीन

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार के वो दिन गए जब फोन खरीदने जाते थे तो गिनेचुने 2 या 3 ब्रांड ही देखने को मिलते थे। आज कितनी ही नई कंपनियां भारत में न केवल कदम रख चुकी हैं बल्कि कुछ पुरानी कंपनियों के भी छक्के छुड़ा रही हैं। हाल में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियाओमी ने अपने एमआई3 और रेडमी 1एस स्मार्टफोन से भारत में हलचल मचा दी। अब इसके बाद एक और चीनी कंपनी वनप्लस भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘वन’ के साथ भारत आई है जिसकी सफलता फोन के लिए ग्राहकों का उत्साह देखते ही बनती है। तो आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स।

loksabha election banner

डिजाइन व डिस्प्ले

वनप्लस वन स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जो आपको 1920x1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है। फोन के चारो कोनों को मेटेलिक फिनिशिंग दी गई है जिसके कारण यह काफी मजबूत फोन है। इसके साथ ही फोन के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 की सुरक्षा प्रदान की गई है। तो कुल मिलाकर यह फोन किसी भी दुर्घटना में नष्ट होने से बच सकता है।

फोन का वजन केवल 162 ग्राम है इसका मतलब है यह उठाने में काफी आरामदायक है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पानी व धूल रहित तकनीक से भी युक्त बनाया है।

पढ़ें: एंड्रायड गेम में निभाएं मफलर मैन का रोल

खास विशेषताएं

वनप्लस वन स्मार्टफोन में 2.5 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन801 प्रोसेसर और 3जीबी रैम है। प्रोसेसर और रैम का यह अद्भुत मेल इस फोन को बेहतरीन स्पीड देने में सक्षम है। कंपनी ने वनप्लस वन स्मार्टफोन को 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया है लेकिन फोन में माईक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं है। इसका मतलब है आप फोन के स्टोरेज को इससे ज्यादा नहीं बड़ा सकते हैं।

सॉफ्टवेयर है कमाल का

न केवल हार्डवेयर बल्कि वनप्लस वन स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर भी ग्राहकों को हैरान कर देने लायक है। इस फोन में स्यानोजेन मोड सॉफ्टवेयर है जो इस फोन को नोटीफिकेशन, नेविगेशन और टच फीचर से संबंधित वो सुविधाएं देता है जो शायद ही किसी दूसरे एंड्रायड स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं। एंड्रायड की बात करें तो यह फोन एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस से लैस है जो लेटेस्ट एंड्रायड लॉलीपॉप से एक स्तर नीचे ही है।

कार्यक्षमता

जैसा कि हमने बताया इस फोन का प्रोसेसर काफी अच्छा है। साथ ही 3जीबी का रैम सपोर्ट इस फोन को काफी अच्छी तेजी देने में सफल साबित होता है। आप इस फोन में चाहे कितने ही एप्स क्यों न खोल लें लेकिन फिर भी यह फोन आपको क्रैश या हैंग हो जाने जैसी दिक्कत नहीं देता है।

पढ़ें: आगे भी दिखेगा तकनीक का जादू

कैमरा क्वालिटी है बेहतरीन

वनप्लस वन स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन के कैमरा फंक्शन में आपको कई सारे फीचर और कैमरा मोड दिखाई देंगे जिनमें से कुछ तो काफी नए हैं। यह सभी कैमरा मॉड तस्वीर की क्वालिटी को बढ़ाने के काम आते हैं। दिन की रोशनी हो या फिर रात का समय, फोन का रियर कैमरा हर रोशनी में अच्छी तस्वीर लेने के लायक है।

अब यदि फ्रंट कैमरा की बात करें तो 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपके सेल्फी लेने के शौक को सफलतापूर्वक पूरा करता है। फोन से ली गई वीडियो एचडी क्वालिटी की हैं।

बैटरी लाईफ कितनी है

फोन की बैटरी कितनी देर तक चलेगी यह काफी महत्त्वपूर्ण बिंदु है। तो आपको बता दें वनप्लस वन स्मार्टफोन में ,100 एमएएच की बैटरी डाली गई है। यह बैटरी बिना रुके चलाने पर कम से कम 10 घंटे का पॉवर बैकअप प्रदान करती है। इसके अलावा यदि आप आधारण रूप से इसे इस्तेमाल करें तो यह आपका पूरा दिन आसानी से निकाल सकती है।

तो आखिर क्यों लें वनप्लस वन स्मार्टफोन

जैसा कि कंपनी ने खुद कहा, यह 2014 का फ्लैगशिप किल्लर स्मार्टफोन माना गया है। फोन के प्रोसेसर से लेकर सॉफ्टवेयर, कैमरा और बैटरी तक, हर एक फीचर काफी दमदार और अच्छी कार्यक्षमता वाला है। इसके साथ ही चाहे फोन में माईक्रो एचडी कार्ड मौजूद नहीं है, फिर भी 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज सामान्य से भी ज्यादा इस्तेमाल के लिए काफी है। वनप्लस वन स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये इस फोन के फीचर्स के सामने कुछ भी नहीं हैं। तो यदि आपका बजट इसी कीमत के आसपास है तो इस कीमत में इससे बढ़िया फोन आपको मार्केट में नहीं मिल सकता।

पढ़ें: रिलीज हुआ वन प्लस वन अल्फा एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप रोम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.