Move to Jagran APP

वनप्लस 5 vs एप्पल आईफोन 7 प्लस vs सैमसंग S8 प्लस, जानें कौन सा स्मार्टफोन बेहतर

वनप्लस 5, एप्पल आईफोन 7+ और सैमसंग गैलेक्सी S8+ फ्लैगशिप स्मार्टफोन की जंग में कौनसा स्मार्टफोन है बेहतर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 21 Jun 2017 06:33 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jun 2017 12:33 PM (IST)
वनप्लस 5 vs एप्पल आईफोन 7 प्लस vs सैमसंग S8 प्लस, जानें कौन सा स्मार्टफोन बेहतर
वनप्लस 5 vs एप्पल आईफोन 7 प्लस vs सैमसंग S8 प्लस, जानें कौन सा स्मार्टफोन बेहतर

नई दिल्ली (अंकित दुबे)। एप्पल आई फोन 7 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी S8+ की टक्कर में अब भारतीय बाजार में चाइनीज स्मार्टफोन वनप्लस 5 लॉन्च होने जा रहा है। वनप्लस 5 मजबूत और बेहतर हार्डवेयर के साथ भारतीय बाजार में 22 जून को उतारा जाएगा। स्नेपड्रेगन 835 प्रोसेसर, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और डुअल कैमरा सेटप के साथ इस फोन की कीमत काफी प्रतिस्पर्धी होगी। भारत में वनप्लस 5 की अनुमानित कीमत 32,999 रुपये (6GB वेरिएंट) और 37,999 रुपये (8GB वेरिएंट) हो सकती है।

loksabha election banner

एप्पल आईफोन 7
अगर अमेरिकी कंपनी एप्पल की बात करें उसका आईफोन 7 प्लस 'नो कॉम्प्रोमाइज' फोन के नाम से जाना जाता है। भले ही इसका डिजाइन ग्राहकों को ज्यादा अच्छा ना लगे लेकिन फिर भी यह एक बहुमूल्य फोन है। इसका तेज A10 फ्यूजन प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा, IP67 वाटरप्रूफिंग, लॉन्ग बैट्री लाइफ और सबसे अच्छा इसका स्थिर सॉफ्टवेयर ग्राहकों को काफी आकर्षक करता है। कंपनी एप्पल है तो जाहिर सी बात है इसकी कीमत काफी ज्यादा ही होगी।

सैमसंग S8+
सैमसंग प्रीमियम स्मार्टफोन की दुनिया में काफी हावी है। इसका गैलेक्सी S8+ एक बेहतर डिवाइस माना जाता है। पूरे फोन पर इसकी स्क्रीन इसे नया लुक देती है। गैलेक्सी S8+ में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है और यह सैमसंग का अभी तक का बेस्ट स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसे भी काफी महंगी कीमत में उतारा है। हालांकि यह बाजार में सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स में से एक है।

वनप्लस 5 vs एप्पल आईफोन 7+ vs सैमसंग S8+ - कैमरा
वनप्लस 5 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल वाले ड्यूल कैमरे से लैस है। जबकि iPhone 7 plus में डुअल 12 एमपी कैमरा दिया गया है। जिसमें से एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरे में टेलीफोटो लेंस लगा है जो कि ऑप्टिकल और सॉफ्ट जूम से 10 गुना जूम क्वालिटी देने में सक्षम है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए सैमसंग S8+ में 12 मेगापिक्सल का 'डुअल पिक्सल' रियर कैमर दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। मतलब अगर कैमरे की बात की जाए तो अभी तक वनप्लस 5 का कैमरा ज्यादा बेहतर साबित हो रहा है।

वनप्लस 5 vs एप्पल आईफोन 7+ vs सैमसंग S8+ - प्रोसेसर
वनप्लस 5 में 2.45 गीगाहर्ट्ज कैपेसिटी वाला स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। 64-बिट 4 कोर सीपीयू ए10 फ्यूजन प्रोसेसर से लैस है जो कि ए9 से 40 फीसद तेज है। वहीं, गैलेक्सी S8+ में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है। अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें एप्पल आईफोन 7+ को ज्यादा तेज माना गया है।

वनप्लस 5 vs एप्पल आईफोन 7+ vs सैमसंग S8+ - बैट्री लाइफ
वनप्लस में 3300 mAh की बैटरी दी जाएगी है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के साथ डैश चार्जिंग दी है। एप्पल आईफोन 7+ वाइ-फाइ यूज करने के दौरान 15 घंटे और 4जी इस्तेमाल करने पर 13 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। गैलेक्सी S8+ में 3500 mAh की बैटरी दी गई है। यह वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। बैट्री लाइफ की बात करें तो अभी तक सैमसंग S8+ को बेहतर माना जा रहा है।

वनप्लस 5 vs एप्पल आईफोन 7+ vs सैमसंग S8+ - स्टोरेज
वनप्लस 5 का पहला वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का होगा। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ है। आईफोन 7+ में 3GB रैम के साथ 32GB, 128GB और 256GB स्टोरेज दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S8+ में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और स्पेशल वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी जाएगी। अगर बेहतर कीमत पर स्टोरेज देखी जाए तो वनप्लस 5 इस मामले में ज्यादा बेहतर साबित हो रहा है।

वनप्लस 5 vs एप्पल आईफोन 7+ vs सैमसंग S8+ - सॉफ्टवेयर
वनप्लस 5 को ऑक्सीजन OS के साथ एंड्रॉयड नॉगट से लैस किया गया है। दूसरी ओर एप्पल को iOS 10 से लैस किया गया है जो कि iOS 11 तक इस साल के अंत तक अपग्रेड हो जाएगा। वहीं गैलेक्सी S8+ को सैमसंग के टचविज और एंड्रॉयड नॉगट से लैस किया गया है। आईफोन 7 प्लस और गैलेक्सी S8+ AI बेस्ड वॉयस असिस्टेंस दिया गया है, लेकिन वनप्लस 5 में यह फीचर नहीं है। सॉफ्टवेयर के मामले में एप्पल को बेहतर माना जा रहा है।

वनप्लस 5 vs एप्पल आईफोन 7+ vs सैमसंग S8+ - कीमत
वनप्लस 5 की कीमत भारत में आने के बाद ही पता चलेगी लेकिन इसके 8GB/128GB मॉडल की कीमत 34,843 रुपये और 6GB/64GB मॉडल की 30,965 रुपये अनुमाति बताई जा रही है। आईफोन 7+ के 32GB वेरिएंट 72,000 रुपये और 256GB वेरिएंट की 92,000 रुपये है। गैलेक्सी S8+ 4GB/64GB की कीमत 64,990 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये रखी गई है। यानी कम कीमत पर इस वक्त ज्यादा बेहतर फोन वनप्लस 5 को मान सकते हैं।

वनप्लस 5 vs एप्पल आईफोन 7+ vs सैमसंग S8+ - निष्कर्ष
तीनों स्मार्टफोन्स में बेहतर डिवाइस, अच्छी परफोर्मेंस, बेहतर कैमरा और प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। अगर इन तीनों फोन्स के अंतर की बात की जाए तो इनमें सबसे बड़ा अंतर इनकी कीमत में है। कम कीमत में वन प्लस 5 ग्राहकों के लिये अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.