Move to Jagran APP

10,000 रुपये की कीमत में आने वाला बेहतर फोन है ‘माइक्रोमैक्‍स यू यूरेका’

स्‍मार्टफोन मार्केट में माइक्रोमैक्‍स काफी सफल रहा है। यह भारत का दूसरा बड़ा स्‍मार्टफोन विक्रेता है और धीमी गति से मार्केट लीडर सैमसंग की तरफ बढ़ रहा है। अधिकांश यूजर सैमसंग फोन की तरह ही माइक्रोमैक्‍स फोन को काफी उपयोगी डिवाइस मानते है।

By Monika minalEdited By: Published: Sat, 17 Jan 2015 01:59 PM (IST)Updated: Sat, 17 Jan 2015 02:04 PM (IST)
10,000 रुपये की कीमत में आने वाला बेहतर फोन है ‘माइक्रोमैक्‍स यू यूरेका’

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में माइक्रोमैक्स काफी सफल रहा है। यह भारत का दूसरा बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता है और धीमी गति से मार्केट लीडर सैमसंग की तरफ बढ़ रहा है। अधिकांश यूजर सैमसंग फोन की तरह ही माइक्रोमैक्स फोन को काफी उपयोगी डिवाइस मानते है। यू यूरेका फोन पहला यू ब्रांडेड फोन है जिसे माइक्रोमैक्स ने बाजार में जियाओमी के टक्कर में उतारा है।

loksabha election banner

डिजाइन

5.5 इंच के स्क्रीन साइज के साथ यूरेका बड़ा फोन है। यह पतला और हल्का है सिे आसानी से एक हाथ से ही उपयोग में लाया जा सकता है। 155 ग्राम वजन वाले इस डिवाइस की मोटाई 8.8 मिमी है जो मार्केट में इसे हल्का और सबसे पतला बजट फैबलेट बनाता है।

यूरेका की डिजाइन में विशेष कुछ नहीं लेकिन इसके कीमत के हिसाब से यह काफी बढि़या डिवाइस है। इसकी बिल्ड क्वालिटी और फिनिशिंग से यह सस्ता नहीं दिखता है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है। माइक्रोसिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को रिमूव करने के लिए इसके बैक कवर को हटाना होगा। बैक कवर पर मैट फिनिश है और यह वनप्लस वन के बैक कवर की तरह दिखता है लेकिन यूरेका के बैक कवर को छूने से स्मूथ लगेगा वहीं वनप्लस वन को सैंडपेपर की तरह खुरदुरा। इसके चारों ओर के किनारे को थोड़ा उठा हुआ बनाया गया है ताकि स्क्रैच से बचा रहे। माइक्रो-यूएसबी के लिए सॉकेट है बॉटम में और हैडसेट के लिए सॉकेट टॉप पर दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट के भीतर रिमूवेबल बैटरी है, दो माइक्रो सिम कार्ड के लिए स्लॉट है और एक माइक्रो एसडी स्लॉट दिया गया है।

गोरिल्ला ग्लास के साथ स्क्रीन वाले यूरेका स्मार्टफोन के बैक कवर पर हल्के नीले रंग का यू लोगो लगा है, कुल मिलाकर इसका डिजाइन अच्छा है।

डिस्प्ले

5.5 इंच स्क्रीन वाला यूरेका 720X1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के आइपीएस डिस्प्ले का उपयोग कर रहा है। इसकी स्क्रीन काफी शार्प है। यदि आपने 480X850 पिक्सल के कम रेजोल्यूशन वाले स्क्रीन का उपयोग किया है तब तो यूरेका आपके लिए शार्प स्क्रीन लेकर आया है लेकिन अगर 1080 पी स्क्रीन का उपयोग कर चुके हैं तो यह बस ‘ठीक ही’ लगेगा आपको। पर यह एक बजट फोन है... न भूलें।

इमेज, विडियोज व टेक्सट के लिए इसका स्क्रीन शार्प है, क्योंकि यह पिक्सल को तोड़ता नहीं है। यूरेका स्क्रीन की ब्राइटनेस उतनी अच्छी नहीं जितना आप महंगे स्मार्टफोंस में पा सकते हैं। सीधे सूर्य की रोशनी में कुछ पढ़ पाना मुश्किल होगा लेकिन बजट स्मार्टफोन के कैटेगरी में इसका स्क्रीन सबसे बढि़या है। यह रेडमी नोट की स्क्रीन से बढि़या है।

सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर में माइक्रोमैक्स पीछे रह गया है। कंपनी ने यहां ज्यादा इंवेस्ट नहीं किया है। इसने एंड़्रायड का थोड़ा मोडिफाइड वर्जन उपयोग किया है जो न एंड्रायड के प्योर वर्जन की तरह अच्छा है और न चीनी फोन के साथ आने वाले सॉफ्टवेयर के फीचर्स से मैच करता है।

पढ़ें: माइक्रोमैक्स और स्यानोजेन ने लांच किया यूरेका फोन

माइक्रोमैक्स का सॉल्यूशन स्यानोजेनमॉड

गीक्स को एंड्रायड के इतिहास के साथ स्यानोजेनमॉड की जानकारी भी होगी। यह जियाओमी फोंस में उपयोग होने वाले एमआइयूआइ की तरह है।

स्यानोजेनमॉड ने माइक्रोमैक्स की सॉफ्टवेयर अपडेट वाली प्रॉब्लम खत्म कर दी है। ऐसा कम ही देखा गया होगा कि माइक्रोमैक्स फोन को सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिल रहे हों लेकिन अब स्यानोजेनमॉड के साथ ओएस तो फ्रिक्वेंट अपडेट होंगे ही साथ ही अन्य फीचर्स भी अपडेट रिसीव करेंगे। इस ओएस से यूरेका के लुक और विजेट्स को लेकर आप इसे आराम से कस्टमाइज कर सकते हैं। स्यानोजेन ओएस की यह खास बात है कि अपीयरेंस के कस्टमाइजेशन के मामले में फेरबदल किया जा सकता है। यूरेका पहला फोन नहीं है जो स्यानोजेन ओएस के साथ आया हो। इससे पहले वन प्लस वन इसे इस्तेमाल कर चुका है।

फिलहाल यूरेका में स्यानोजेनमॉड 11 डाला गया है जो एंड्रायड किटकैट उर्फ एंड्रायड 4.4.4 पर आधारित है। यू ने स्यानोजेनमॉड इंक के साथ पार्टनरशिप किया है और दोनों ने मिलकर मार्केट में पिछले दिनों यू ब्रांड के तहत यूरेका फोन उतारा। यू यूरेका को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन साइट पर 8999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

परफॉर्मेंस

यूरेका का परफार्मेंस काफी बढि़या है, चाहे वह स्यानोजेनमॉड की वजह से हो या फिर बढि़या हार्डवेयर की वजह से। दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल में यह फोन एकदम बढ़िया है। माइक्रोमैक्स के पिछले साल डेढ़ साल में आए बाकी फोन्स के मुकाबले इसका उपयोग काफी बेहतर अनुभव देता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 615, 1.5जीएचजेड के स्पीड और 8 कोर से लैस है। इसमें 2 जीबी का रैम है और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

म्यूजिक सिस्टम व बैटरी लाइफ

इसका इन-बिल्ट स्पीकर अच्छा है और साउंड क्वॉलिटी में औसत से बेहतर है। कॉल क्वॉलिटी संतोषजनक है। इसकी बैटरी लाइफ औसत है। 12 से 13 घंटे तक फोन आपका साथ देगा, जबकि आप खूब वेब ब्राउजिंग करें, गेम का आनंद लें, कैमरे का उपयोग करें और साथ में कॉल्स भी।

कैमरा

कैमरा काफी बेहतर है, इससे ली गई तस्वीरें बेहतरीन हैं। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। दिन की रोशनी में ली गयी तस्वीरें शार्प होती हैं। कम रोशनी में यूरेका के साथ प्राब्लम्स हैं।

खरीदें या नहीं

इस फोन में स्यानोजेन मॉड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का होना अहमियत रखता है। यूरेका की कुछेक कमियों को नजरअंदाज किया जा सकता है क्योंकि, कंपनी काफी कम कीमत में जो कुछ दे रही है, वह थोड़े में ज्यादा देने वाली बात है।

पढ़ें: यूरेका ग्राहकों को अमेजन इंडिया ने कहा सॉरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.