Move to Jagran APP

नवंबर में लांच हुए ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन

इस महीने कुछ ऐसे शानदार स्मार्टफोन लांच हुए जो न केवल चर्चा में रहे बल्कि यूजर्स द्वारा इन्हे बेहद पसंद भी किया गया| हम यहां इस महीने लांच होने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन की चर्चा कर रहे हैं। ये ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हे आप खरीदने का सोच सकते हैं

By MMI TeamEdited By: Published: Mon, 30 Nov 2015 01:55 PM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2015 02:04 PM (IST)
नवंबर में लांच हुए ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन

नवम्बर में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने बेस्ट प्रोडक्ट उतारे| त्यौहार का सीजन होने के कारण भी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने लांच पर अधिक ध्यान दिया|

loksabha election banner

इस महीने कुछ ऐसे शानदार स्मार्टफोन लांच हुए जो न केवल चर्चा में रहे बल्कि यूजर्स द्वारा इन्हे बेहद पसंद भी किया गया| हम यहां इस महीने लांच होने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन की चर्चा कर रहे हैं। ये ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हे आप खरीदने का सोच सकते हैं:

Gionee Marathon M5

जियोनी ने अपना स्मार्टफोन मैराथन एम5 लांच किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 6020mAh की बैटरी है। इसमें 5.5-इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ है। यह 1.5 ghz क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 3 जीबी रैम 32 जीबी इंटरनल, माइक्रोएसडी सपोर्ट (128 जीबी) के साथ आया है। इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है|

Lenovo Vibe S1

लेनेवो ने लेनेवो वाइब एस1 लांच किया है। लेनेवो वाइब एस1 में 5 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले है। यह 1.7 ghz क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 3 जीबी रैम 32 जीबी इंटरनल, माइक्रोएसडी सपोर्ट (128 जीबी) के साथ आता है। इसमें 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे (ड्यूल फ्रंट कैमरा) और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। बैटरी 2500एमएएच की है। इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है|

Samsung Galaxy On5, On7

सैमसंग ने दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (On5) और सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (On7) लांच किए हैं। इन फोन की कीमत क्रमश: 8,990 रुपये और 10,990 रुपये तय की गई है। गैलेक्सी ऑन5 5 इंच एचडी और सैमसंग ऑन7 में 5.5 इंच एचडी टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। ऑन5 1.2 ghz क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ऑन7 1.2 ghz क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ आता है।

HTC Desire 728G

एचटीसी ने 17,990 रुपये की कीमत पर भारत में एक नया स्मार्टफोन एचटीसी डिजायर 728जी लांच किया है। इसमें 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 1.3 ghz क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मैमोरी, माइक्रोएसडी सपोर्ट (2 टीबी) के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2800एमएएच की बैटरी है।

OnePlus X

वनप्लस ने वनप्लस एक्स लांच किया है। वनप्लस एक्स दो वेरिएंट ऑनिक्स (16,999 रुपये) और सेरेमिक (22,999 रुपये) में उपलब्ध होगा। इसमें 5 इंच फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 2.3 ghz क्वाडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल, माइक्रोएसडी सपोर्ट (128 जीबी) के साथ है। फोन की बैटरी 2525mAh की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.