Move to Jagran APP

Samsung ने लांच किया 5 इंच के डिस्‍प्‍ले वाला ‘Galaxy S5 Neo’

Galaxy S6 edge+ और Note 5 के आने के खबरों के बीच कंपनी ने बड़ी शांति से चुपके चुपके Galaxy S5 Neo लांच किया है। हालांकि कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है, Galaxy Neo अब उपलब्‍ध है और नीदरलैंड्स में लिस्‍ट किया गया है।

By Monika minalEdited By: Published: Sat, 01 Aug 2015 12:42 PM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2015 12:43 PM (IST)
Samsung ने लांच किया 5 इंच के डिस्‍प्‍ले वाला ‘Galaxy S5 Neo’

Galaxy S6 edge+ और Note 5 के आने के खबरों के बीच कंपनी ने बड़ी शांति से चुपके चुपके Galaxy S5 Neo लांच किया है। हालांकि कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है, Galaxy Neo अब उपलब्ध है और नीदरलैंड्स में लिस्ट किया गया है। काले, सुनहरे, व सिल्वर रंगों में आया यह डिवाइस 515 डॉलर यानि 33,000 रुपये में उपलब्ध है।

prime article banner

विशेषताओं की बात करें तो Samsung Galaxy S5 Neo में 432ppi के पिक्सल डेंसिटी के साथ 5.1 इंच का सुपर एमोल्ड फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें कार्निंग गोरिल्ला ग्लास का सुरक्षात्मक कवच भी लगा है। इसके अलावा इसमें 64-बिट 1.6GHz ऑक्टा-कोर एक्सवाइनोस 7580 प्रोसेसर व 2GB का रैम लगा है।

5.1.1 एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलने वाला यह डिवाइस जल्द ही यूरोपियन देशों में बिक्री के लिए उपलब होगा। इसमें 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एलइडी फ्लैश, ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर व फुल एचडी 1080p वीडियो रिकार्डिंग के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

कनेक्टीविटी के लिए इसमें LTE Cat6 (50Mbps अपलोड/ 300Mbps डाउनलोड), वाइ-फाइ, ब्लूटुथ, माइक्रोयूएसबी 2.0, GPS के साथ AGPS और NFC उपलब्ध है। साथ ही इसमें 2,800mAh की बैटरी लगी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.