Move to Jagran APP

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आया 'फिलिप्स जेनियम एक्स2566'

फिलिप्स ने वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए नया फीचर फोन 'फिलिप्स जेनियम एक्स2566' लांच किया है। 3

By Edited By: Published: Tue, 21 Oct 2014 12:01 PM (IST)Updated: Tue, 21 Oct 2014 12:01 PM (IST)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए आया 'फिलिप्स जेनियम एक्स2566'

नई दिल्ली। फिलिप्स ने वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए नया फीचर फोन 'फिलिप्स जेनियम एक्स2566' लांच किया है।

loksabha election banner

3800 रुपये में आने वाला यह फीचर फोन लॉंग बैटरी लाइफ व बड़े आकार के फांट के साथ आया है। इसमें फ्लैशलाइट के साथ ही शब्दों को बड़े साइज में देखने के लिए मैग्नीफायर भी है।

इमरजेंसी वाली स्थिति के लिए यूजर्स इसमें तीन 'एसओएस नंबर्स' भी सेट कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर एसओएस बटन दबाते ही हैंडसेट तीनों नंबर पर कॉल करता रहेगा जब तक उनमें से एक भी फोन जवाब के लिए उठ न जाए।

आसानी से उपयोग के लिए जेनियम एक्स2566 में बड़ी हार्डवेयर कुंजियां भी हैं।

डुअल सिम को सपोर्ट करने वाले इस हैंडसेट में 2.4 इंच का टीएफटी स्क्रीन है व इसका रेजोल्यूशन 240 गुणा 320 पिक्सल है। इसमें रियर कैमरे के साथ 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ वी2.1 और मिनी-यूएसबी है।

जेनियम एक्स2566 फीचर फोन में 1630एमएएच लिथियम-आयन की बैटरी है। 108.8 ग्राम वजन वाले इस हैंडसेट का डायमेंशन 124.5गुणा64.9गुणा16 मिमी है।

गत अगस्त में फिलिप्स ने दो स्मार्टफोन- 'फिलिप्स एस388' और 'फिलिप्स आइ928' क्रमश: 38,538 रुपये व 13,694 रुपये है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रायड 4.2 जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले हैं और इसमें 3जी कनेक्टिविटी भी है।

'फिलिप्स आइ928' में 6 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले, 1.7 जीएचजेड ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 2जीबी का रैम, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) व 3300 एमएएच लिथियम आयन की बैटरी है।

'फिलिप्स एस388' में 540 गुणा 960

पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.5 इंच का क्यूएचडी आइपीएस डिस्प्ले, 1.3 जीएचजेड क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी का रैम, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक का स्टोरेज और 17 एमएएच का लिथियम आयन बैटरी है।

पढ़ें: फिलिप्स के दो नए स्मार्टफोन लांच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.