Move to Jagran APP

माइक्रोमैक्स ने लांच किया अपना पहला सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत 13,999 रुपये

स्मार्टफोन के बाद अब लैपटॉप के क्षेत्र में भी अपनी पकड़ मजबूत करने के मकसद से माइक्रोमैक्स ने Canvas Lapbook L1161 लांच किया है

By MMI TeamEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2015 04:33 PM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2015 04:49 PM (IST)
माइक्रोमैक्स ने लांच किया अपना पहला सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत 13,999 रुपये

स्मार्टफोन के बाद अब लैपटॉप के क्षेत्र में भी अपनी पकड़ मजबूत करने के मकसद से माइक्रोमैक्स ने Canvas Lapbook L1161 लांच किया है। कंपनी के अनुसार उनका अगले 12 से 18 महीनों में लैपटॉप क्षेत्र के मार्केट शेयर में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है।

loksabha election banner

कंपनी ने अपने Canvas Lapbook की कीमत 13,999 रुपये रखी है। यह Lapbook आज से इ-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा। लैपटॉप सेगमेंट में माइक्रोमैक्स की भिड़ंत एचपी, डेल और लेनेवो जैसे नामी ब्रांड से होगी।

माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुभाजित सेन ने कहा, ''माइक्रोमैक्स ने हमेशा से बेहतरीन टेक्नोलॉजी को कंज्यूमर की जरूरतों और बजट से जोड़ने की कोशिश की है। Canvas lapbook सस्ते कंप्यूटर की जरूरत को पूरा करेगा।"

माइक्रोमैक्स Canvas lapbook में 1.83 Ghz क्वाड-कोर इंटल एटम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Lapbook विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह ड्यूल स्पीकर के साथ आएगा। इसमें 11.6 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जो माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाई जा सकती है। डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी है।

इसके साथ माइक्रोमैक्स ने अपना सेकेंड जेनरेशन Laptab भी पेश किया है। Laptab LT7777 की कीमत 17,999 रुपये है और यह मंगलवार से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.