Move to Jagran APP

चीन में लांच हुआ 6.8 इंच के डिस्‍प्‍ले वाला ‘Lenovo Phab Plus’

Lenovo ने चीन में नया स्‍मार्टफोन ‘Lenovo Phab Plus’ जो CNY 2,599 लगभग 27,100 रुपये की कीमत पर उपलब्‍ध है। यह डिवाइस टेलीकॉम प्रदाता- China Mobile, China Telecom और China Unicom telecom के साथ उपलब्‍ध है।

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 02:11 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 02:14 PM (IST)
चीन में लांच हुआ 6.8 इंच के डिस्‍प्‍ले वाला ‘Lenovo Phab Plus’

Lenovo ने चीन में नया स्मार्टफोन ‘Lenovo Phab Plus’ जो CNY 2,599 लगभग 27,100 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह डिवाइस टेलीकॉम प्रदाता- China Mobile, China Telecom और China Unicom telecom के साथ उपलब्ध है।

loksabha election banner

यह स्मार्टफोन मेटैलिक ग्रे, मिडनाइट ब्लू, नियॉन पिंक और सिल्वर प्लैटिनम रंगों में उपलब्ध है। भारत में इस डिवाइस के उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

यह डिवाइस 6.8 इंच के फुल HD डिस्प्ले, 1080 x 1920 पिक्सल रेज्योलूशन, 326ppi के पिक्सल डेंसिटी, 64-बिट ऑक्टा–कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 615 प्रोसेसर व 2GB के रैम से लैस है। इसमें लगा डॉल्बी एटम्स सराउंड काफी स्पष्ट ऑडियो देती है।

Lenovo Phab Plus 7.6mm पतला और 220 ग्राम भारी है। यह डिवाइस एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलेगा और Vibe UI skin वाले इस डिवाइस में 13MP का रियर व 5MP का फ्रंट कैमरा है। डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 32GB का इंटरनल स्टोरेज है जो माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

3500mAh की बैटरी वाले इस डिवाइस में कनेक्टीविटी के लिए 4G, 3G, GPS / A-GPS, Wi-Fi, Bluetooth और Micro-USB लगा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.