Move to Jagran APP

2835 रुपये में आया एंट्री लेबल स्‍मार्टफोन 'Intex Aqua V5'

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स निर्माता, Intex ने एंट्री लेबल स्‍मार्टफोन Aqua V5 को भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है। फर्म ने इस हैंडसेट की कीमत 2,835 रुपये रखी है और यह काले, भूरे व सफेद रंगों में उपलब्‍ध होगा।

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 10:05 AM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 03:50 PM (IST)
2835 रुपये में आया एंट्री लेबल स्‍मार्टफोन 'Intex Aqua V5'

इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता, Intex ने एंट्री लेबल स्मार्टफोन Aqua V5 को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। फर्म ने इस हैंडसेट की कीमत 2,835 रुपये रखी है और यह काले, भूरे व सफेद रंगों में उपलब्ध होगा।

loksabha election banner

इसके अलावा इसमें 320×480 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 3.5 इंच का HVGA TFT डिस्प्ले है। 115.9x62x11.8mm माप वाले इस डिवाइस का वजन 100 ग्राम है।

एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर चलने वाला यह हैंडसेट 1GHz सिंगल-कोर स्प्रेडट्रम SC7715A प्रोसेसर, 256MB के रैम और 512MB ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सटर्नल स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

साथ ही इसमें LED फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ओर VGA वाला फ्रंट कैमरा है जिसमें 1100 mAh की बैटरी है।

Intex Aqua V5 में कनेक्टीविटी के लिए 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Micro-USB और Bluetooth मौजूद है।

पढ़ें: मात्र 7,444 रुपये में Intex ने लांच किया नया बजट फोन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.