Move to Jagran APP

गूगल का यह नया फीचर दूर करेगा आपकी बोरियत

गूगल ने अपने सर्च इंजन पर नया फीचर रिलीज किया है जो यूजर्स को ‘fun facts’ उपलब्‍ध कराएगा। Engadget के अनुसार, जब यूजर्स गूगल के होमपेज पर ‘ fun facts’ टाइप करेंगे, सर्च इंजन यूजर्स के लिए नयी तरह का answer box लाएगा जिसमें कई वेबसाइट्स से चटपटी खबरें भरी

By Monika minalEdited By: Published: Sat, 05 Sep 2015 12:16 PM (IST)Updated: Sat, 05 Sep 2015 12:46 PM (IST)
गूगल का यह नया फीचर दूर करेगा आपकी बोरियत

लगातार एक काम करते-करते उब गए हैं थोड़ा चेंज चाहते हैं तो गूगल सर्च में ‘fun facts’ टाइप करें, इसके बाद हतप्रभ हो जाएंगे गूगल का जवाब देखकर। जी हां गूगल ने अपने सर्च इंजन पर नया फीचर रिलीज किया है जो यूजर्स को ‘fun facts’ उपलब्ध कराएगा। Engadget के अनुसार, जब यूजर्स गूगल के होमपेज पर ‘ fun facts’ टाइप करेंगे, सर्च इंजन यूजर्स के लिए नयी तरह का answer box लाएगा जिसमें कई वेबसाइट्स से चटपटी खबरें भरी होंगी।

loksabha election banner

इतना ही नहीं, इन fun fact के अलावा गूगल वे लिंक्स भी उपलब्ध कराएगा जहां से ये fact आएं हैं। ऐसा होता है न कि जब हम कोई नया fun fact देखते हैं तो हमारा जिज्ञासु मन और जानने की चाहत रखता है।

साथ ही इन fact के नीचे ब्लू बार में ऑप्शन ‘ask another question’ भी दिखेगा। जब यूजर्स क्लिक करेंगे तो उन्हें इंफार्मेशन का अगला टुकड़ा मिल जाएगा जिसके साथ सर्च फील्ड में ‘I’m feeling curious’ क्वेरी भी होगा।

Oppo ने लांच किया R7 Plus और R7 Lite


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.