Move to Jagran APP

इस कंपनी ने लॉन्च किए स्मार्टफोन के नए मॉडल्स, जानिए किनसे होगी टक्कर

जियोनी ने 6 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कीमत के आधार पर इन स्मार्टफोन्स की सीधी टक्कर शाओमी के हैंडसेट्स से होगी

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 27 Nov 2017 06:45 PM (IST)Updated: Tue, 28 Nov 2017 04:45 PM (IST)
इस कंपनी ने लॉन्च किए स्मार्टफोन के नए मॉडल्स, जानिए किनसे होगी टक्कर
इस कंपनी ने लॉन्च किए स्मार्टफोन के नए मॉडल्स, जानिए किनसे होगी टक्कर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने एक साथ 6 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स में जियोनी M7 प्लस, F205, M7 मिनी, S11, S11s और F6 शामिल हैं। इनमें से जियोनी M7 प्लस की कीमत 4,399 युआन यानि लगभग 43,159 रुपये, F205 की कीमत 999 युआन यानि लगभग 9,801 रुपये और जियोनी स्टील 3 की कीमत 1,399 युआन यानि लगभग 13,725 रुपये रखी गई है। जियोनी ने ये सभी स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च किए हैं। अलग-अलग रेंज में लॉन्च किए गए इन स्मार्टफोन्स की टक्कर अपने सेगमेंट में मौजूद हैंडसेट्स से होगी। आइए जानते हैं कि इनमें से जियोनी के 2 फोन्स की टक्कर किनसे हो सकती है:

loksabha election banner

Gionee M7 प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स:
कीमत: करीब 43,159 रुपये

जियोनी का यह फोन 21 कैरट गोल्ड प्लेटेड मेटल और काल्फस्किन लैदर से लैस है। यह फोन खास ड्यूल सिक्योरिटी एनक्रिप्शन चिप के साथ आता है। इससे कॉन्टैक्ट्स, फोटोज व मैसेज को एनक्रिप्ट किया जा सकता है। जियोनी M7 प्लस में 6.43 इंच फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले है। इसके साथ ही स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है दी गई है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 10W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी की यह पहली डिवाइस है जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

जियोनी M7 प्लस का कैमरा:

फोन में ड्यूल रियर कमरा सेटअप दिया गया है । इसमें 16MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8MP का है। हैंडसेट एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है।

जियोनी F205 के फीचर्स:
कीमत: करीब 9,801 रुपये

जियोनी F205 में 5.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही मीडियाटेक MT6739 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा दी गई है। इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर कार्य करने वाले इस फोन में 2670mAh की बैटरी दी गई है।

इसकी टक्कर बाजार में मौजूद रेडमी नोट 4 से है:

Xiaomi Redmi Note 4:

फीचर्स: शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में भारत में उपलब्ध है। यह फोन 2 GB रैम, 3 GB रैम और 4 GB रैम में उपलब्ध है। इनकी कीमत 9,999 रुपये से लेकर 12,999 रुपये तक है। फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा यह फोन एंड्रायड 6.0 पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर 2.0GHz प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 32 GB/ 64 GB स्टोरेज मौजूद है। फोन में 13 MP रियर और 5 MP सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन में 4100 mAh की बैटरी दी गई है।

जियोनी स्टील 3 (M7 मिनी):
कीमत: लगभग 13,725 रुपये

फीचर्सजियोनी स्टील 3 यानी M7 मिनी में 5.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। इसके साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AAC 1511 स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर आधारित है।

इस फोन की टक्कर में बाजार में शाओमी मी मैक्स मौजूद है। दोनों फोन्स लगभग सामान कीमत में आते हैं।

Xiaomi Mi Max:
कीमत: 14,999 रुपये

फीचर्सइसमें 6.44 इंच का आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज (ए53) और ड्यूल-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज (ए72) क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4850 एमएच की है। यह ड्यूल सिम फोन है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

करीब 26 लाख रुपये में लॉन्च हुआ iPhone X का स्पेशल एडिशन, जानें फीचर्स

गार्मिन वीवोएक्टिव 3 फिटनेस स्मार्टवॉच लॉन्च, समान प्राइज रेंज में अन्य विकल्प भी मौजूद

2750 रु में पेबल ने लॉन्च किया ELITE वायरलेस हैडफोन्स, कम कीमत में उपलब्ध अन्य विकल्प 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.