Move to Jagran APP

Google के इस नए एंड्रायड एप से आप भी Google Maps को कर सकेंगे extend

Google Maps ने एक नया, Google Street View app लांच किया है, यह यूजर्स को landscapes, landmarks और इत्यादि के वर्ल्ड मैप में योगदान करने देगा।

By Monika minalEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2015 04:02 PM (IST)Updated: Fri, 04 Sep 2015 04:04 PM (IST)
Google के इस नए एंड्रायड एप से आप भी Google Maps को कर सकेंगे extend

अगर किसी अनजान जगह जाना है या फिर विश्वभर में किसी भी लोकेशन की जानकारी लेनी है, तो Google Maps का ख्याल सबसे पहले आता है, ज्यादातर यूजर्स इसे ही लोकेशन सर्चिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसलिए आजकल लगभग सभी एंड्रायड डिवाइसेज में Google Maps प्री-लोडेड रहता है। अब इसी Google Maps ने एक नया, Google Street View app लांच किया है, यह यूजर्स को landscapes, landmarks और इत्यादि के वर्ल्ड मैप में योगदान करने देगा।

loksabha election banner

नए एप में spherical cameras से कनेक्ट होने की क्षमता होगी और यह यूजर्स को Google Maps पर, जल्दी से फोटो कैप्चर और पब्लिश करना अलाउ करेगा।

गूगल ने इसकी घोषणा तब की थी, जब बर्लिन में IFA के दौरान Ricoh ने अपने लेटेस्ट spherical camera का खुलासा किया।

Ricoh Theta S हाइ रेजोल्यूशन की spherical images,जोकि करीब 14 एमपी तक की हो, को कैप्चर करता है और एक फुल अपडेटेड डिजाइन और यूजर इंटरफेस प्रदान करता है।

गूगल मैप्स के प्रॉड्क्ट मैनेजर Charles Armstrong ने कहा कि उनकी उम्मीद एक "seamless world map," करना थी। इस कल्पना को क्रिएट करने के लिए Ricoh Theta S एक बहुत बढ़िया टूल है और हमें उम्मीद है कि यह लोगों को मैप में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा’’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.