Move to Jagran APP

एंड्रायड मोबाइल के लिए ये हैं 5 बेस्ट हैकिंग एप्स, जानें इनके बारे में

इन एंड्रायड एप्स से हर कनेक्टेड यूजर के आईपी, मैक, वेंडर नेम और बहुत-सी जानकारी देख सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Thu, 18 May 2017 12:28 PM (IST)Updated: Sat, 20 May 2017 11:00 AM (IST)
एंड्रायड मोबाइल के लिए ये हैं 5 बेस्ट हैकिंग एप्स, जानें इनके बारे में
एंड्रायड मोबाइल के लिए ये हैं 5 बेस्ट हैकिंग एप्स, जानें इनके बारे में

नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनिया की आधी आबादी अपने सारे काम स्मार्टफोन के जरिए पूरा कर लेती है। जो काम आप अपने डेस्कटॉप से करते थे अब वो सारे काम एंड्रायड मोबाइल स्मार्टफोन्स के जरिए किए जा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ हैकिंग एप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके एंड्रायड स्मार्टफोन को हैकिंग मशीन या हैक बॉक्स बना सकता है।

loksabha election banner

Fing Networks Tools:

फिंग एप दूसरे वाई-फाई एप से थोड़ा अलग है। आप इस एंड्रायड हैकिंग एप के जरिए पूरे नेटवर्क को स्कैन कर सकते हैं। यह एक फ्री एप है और बिना विज्ञापन के आता है। आप इस एंड्रायड एप से हर कनेक्टेड यूजर आईपी, मैक, वेंडर नेम और बहुत-सी जानकारी देख सकते हैं।

WiFi Kill:

आपके एंड्रायड मोबाइल के वाई-फाई से जो लोग कनेक्टेड हैं उन लोगों को डिसेबल करने के लिए ये एप बेस्ट है। आपको बस अपने एंड्रायड मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करने की आवश्यकता है। जिसके जरिए आप आसानी से अपने वाई-फाई से जुड़े यूजर्स को हटा सकते हैं। एंड्रायड मोबाइल को बिना रूट किए अपने एंड्रायड मोबाइल से हैक कर सकते हैं। इस ट्रिक के साथ आपको वाई-फाई हैक करने के लिए अपने एंड्रायड मोबाइल को रूट करने की भी जरुरत नहीं होगी।

WiFi Inspect:

वाई-फाई इंस्पेक्ट एंड्रायड एप के जरिए वाई-फाई नेटवर्क को स्कैन किया जा सकता है। आप इस एंड्रायड एप के जरिए दूसरे यूजर का आईपी एड्रेस देख सकते हैं। दरअसल, यह एंड्रायड एप दूसरे का आईपी एड्रेस, मैक एड्रेस और डिवाइस नाम स्कैन करता है।

WiFi Kill Android App

Install Backtrack on Android Mobile:

बैकस्ट्रेक एप सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए होता है और सिस्टम में कमजोरियों का भी पता लगाता है। आप इस OS एप को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

ZAnti Penetration Testing Android Hacking Toolkit:

यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला हैकिंग एप है। इस एंड्रायड एप में आपको किसी भी वाई-फाई नेटवर्क को हैक करने से सम्बंधित लगभग सभी सिक्योरिटी टूल्स मिल जायेंगे।

ZAnti Penetration Testing Android Hacking Toolkit

यह भी पढ़ें:

शाओमी रेडमी 4A अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध, 343 रुपये में 28 जीबी डाटा समेत मिल रहे कई शानदार ऑफर

इस सॉफ्टवेयर के जरिए अब कर सकेंगे वॉयस मेसेज को भी एडिट

BSNL दे रहा है अनलिमिटेड डाटा ऑफर, जानिए और क्या है खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.