Move to Jagran APP

क्या रंग लाई है आपकी आनंद की खोज

हिंसा और युद्ध वैसे ही नहीं घटित नहीं हो रहे हैं। वे किसी के आनंद की खोज की प्रक्रिया के कारण होते हैं। अगर आप अपनी प्रकृति से ही आनंदित होंगे

By Preeti jhaEdited By: Published: Thu, 09 Mar 2017 10:21 AM (IST)Updated: Thu, 09 Mar 2017 10:28 AM (IST)
क्या रंग लाई है आपकी आनंद की खोज
क्या रंग लाई है आपकी आनंद की खोज

सद्‌गुरु से एक साधक ने प्रश्न पूछा कि क्या धरती पर आत्म-ज्ञान घटने के लिए युद्ध, नफरत जैसी चीज़ें होना जरुरी है? सद्‌गुरु बता रहे हैं कि जिस चीज़ को हम बुराई का नाम देते हैं, वो किसी मनुष्य की आनंद की खोज का नतीजा है

loksabha election banner

प्रश्न: सद्‌गुरु, मेरा सवाल अस्तित्व की द्वैतता के बारे में है और मैं जानना चाहता हूं कि जिसे हम बुरा और नकारात्मक समझते हैं, क्या वह हमारे विकास के लिए जरूरी है?

सद्‌गुरु : आप बुरा किसे समझते हैं?

प्रश्नकर्ता : हत्या, नफरत, युद्ध – इन सभी को मैं बुरा समझता हूं। क्या आत्मज्ञान के लिए इन चीजों का होना जरूरी है?

हर कोई आनंद की खोज में है

सद्‌गुरु : जिसे आप बुरा मानते हैं, वह मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि आप सीमा के किस तरफ हैं। मैं आपको समझाना चाहता हूं कि धरती पर एकमात्र बुराई यह है कि लोग आनंद की खोज में हैं।

आपने 30 दिन काम करके पैसे कमाए, आपने वह पैसा आनंद की खोज में कमाया। मगर एक अपराधी की आनंद की चाह इतनी जोरदार होती है कि उसे 30 दिन का समय बहुत लंबा लगता है।अपने आनंद की खोज में हम बहुत सी ऐसी चीजें करते हैं, जो हमें बिल्कुल सही लगती हैं, मगर वे किसी और को बुरी लगती हैं। जिस आदमी को आप अपराधी कहते हैं, वह भी आनंद की खोज में है। बस वह आपसे कहीं अधिक आक्रामक तरीके से आनंद की खोज करता है। इसीलिए उसके अप्रिय नतीजे निकलते हैं। आपने 30 दिन काम करके पैसे कमाए, आपने वह पैसा आनंद की खोज में कमाया। मगर एक अपराधी की आनंद की चाह इतनी जोरदार होती है कि उसे 30 दिन का समय बहुत लंबा लगता है। वह उसे दस मिनट में पाना चाहता है, जिसे आप अपराध कहते हैं। उसे लगता है कि वह सिर्फ आनंद की खोज कर रहा है।

जब आप आनंद या खुशी की खोज में होते हैं, तो आप हर समय किसी न किसी रूप में दूसरों को पीड़ा पहुंचा रहे होते हैं। क्या आपको पता है कि हमारा आरामदेह घर का सपना पूरा करने के लिए कितने कीड़े-मकोड़े और प्राणियों ने कष्ट उठाया है? इंसानी आनंद की खोज में इस धरती के हर प्राणी को अनकही पीड़ा से गुजरना पड़ा है। अगर आप कीड़े-मकोड़ों से पूछें, तो वे कहेंगे कि इंसान बुरे हैं।

आनंद की खोज दूसरों के लिए परेशानी बन रही है

हम ये चीजें अपने आनंद की खोज में कर रहे हैं, मगर यह दूसरों के लिए आसान नहीं है। हम सोचते हैं, ‘अरे यह तो सिर्फ एक कीड़ा है,’ मगर कीड़ा ऐसा नहीं सोचता। एक कीड़े के दिमाग में इस धरती पर सबसे महत्वपूर्ण जीवन कीड़े का है।

हिंसा और युद्ध वैसे ही नहीं घटित नहीं हो रहे हैं। वे किसी के आनंद की खोज की प्रक्रिया के कारण होते हैं। अगर आप अपनी प्रकृति से ही आनंदित होंगे, तो आप कोई अनावश्यक चीज नहीं करेंगे। अगर आप किसी चींटी को मसलने की कोशिश करें, तो क्या वह खुद को बचाने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हर कोशिश नहीं करेगी? निश्चित तौर पर उसे अपना जीवन प्यारा है। वह नहीं सोचती, ‘अरे यह तो सिर्फ एक चींटी का जीवन है। ठीक है, इसे खत्म कर दो।’ आप अपने जीवन को जितना मूल्यवान समझते हैं, वही भावना हर जीव में होती है।

जिस पल आप आनंद की खोज में होते हैं, आप नहीं जानते कि आप दूसरों के साथ क्या कर रहे हैं। अगर आपका जीवन आपके आनंद की एक अभिव्यक्ति हो, तो आप इनमें से कुछ चीजें तो करेंगे, मगर उतना ही जितना जरूरी है, उससे अधिक नहीं। आप पूरी तरह सब कुछ छोड़ नहीं सकते। आपके सिर्फ सांस लेने और छोड़ने से लाखों सूक्ष्मजीव मर जाते हैं। अगर आप इस तरह देखना चाहें तो आपका अस्तित्व ही बुरा है। लेकिन अगर आप अपने भीतर बहुत आनंद से भरे हैं, तो आप उसे अनावश्यक समय और हद तक नहीं करेंगे।

हिंसा और युद्ध भी हमारी आनंद की खोज का नतीजा है

हमें लोगों को अच्छा या बुरा नहीं मानना चाहिए। मूलभूत समस्या यह है कि हम बहुत सी ऐसी चीजों पर विश्वास करते हैं जिन्हें हम नहीं जानते। अगर आप समझ लें कि ‘मैं जो जानता हूं, वह जानता हूं, जो मैं नहीं जानता, वह नहीं जानता,’ तो आपका किसी से झगड़ा नहीं होगा। अगर आप विश्वास करते हैं कि एक चीज सही है और दूसरी गलत, तो किसी और को कोई दूसरी चीज सही लग सकती है और पहली गलत। क्या आपको लगता है कि यह झगड़ा कभी खत्म होने वाला है?

हिंसा और युद्ध वैसे ही नहीं घटित नहीं हो रहे हैं। वे किसी के आनंद की खोज की प्रक्रिया के कारण होते हैं। अगर आप अपनी प्रकृति से ही आनंदित होंगे, तो आप कोई अनावश्यक चीज नहीं करेंगे। आप अपने जीवन को समझदारी से चलाएंगे, जिस हद तक वह जरूरी है।

 सद्‌गुरु 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.