Move to Jagran APP

दीपावली पर करें ये उपाय तो धन की प्राप्ति अवश्‍य होगी

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र से हुई है। देवों और दानवों ने मिलकर जब समुद्र मंथन किया तो जो चौदह रत्न प्राप्त हुए लक्ष्मीजी उनमें से एक हैं। दीपावली और मनोकामनाओं का आपस में गहरा संबंध है। तंत्र शास्त्र में दीपावली को सभी तरह की साधनाओं के

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 09 Nov 2015 09:48 AM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2015 07:45 AM (IST)
दीपावली पर करें ये उपाय तो धन की प्राप्ति अवश्‍य होगी

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र से हुई है। देवों और दानवों ने मिलकर जब समुद्र मंथन किया तो जो चौदह रत्न प्राप्त हुए लक्ष्मीजी उनमें से एक हैं। दीपावली और मनोकामनाओं का आपस में गहरा संबंध है। तंत्र शास्त्र में दीपावली को सभी तरह की साधनाओं के लिए उपयुक्त समय माना गया है।

loksabha election banner

तभी तो इसे महानिशा भी कहा गया है। ऐसी रात्रि जो वर्ष में सबसे महान है। दीपावली की रात मां लक्ष्मी के पूजन के साथ-साथ लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय करने से समृद्धि और सुखों की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। दीपावली किए जाने वाले ऐसे ही कुछ उपाय जिनसे मां की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

1- दीपावली के दिन प्रात:काल मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें पोशाक चढ़ाएं। खुशबूदार गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, धन प्राप्ति का मार्ग खुलेगा।

2- दीपावली के दिन प्रात: गन्ना लाकर रात्रि में लक्ष्मी पूजन के साथ गन्नो की भी पूजा करने से आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी।

3- दीपावली की रात पूजन के पश्चात नौ गोमती चक्र तिजोरी में स्थापित करने से वर्षभर समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।

4- अगर घर में धन नहीं रुकता तो नरक चतुर्दशी के दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ लाल चंदन, गुलाब के फूल व रोली लाल कपड़े में बांधकर पूजें और फिर उसे अपनी तिजोरी या पैसे की जगह में रखें। धन घर में रुकेगा और बरकत भी होगी।

5- दीपावली से आरंभ करते हुए प्रत्येक अमावस्या की शाम को किसी अपंग भिखारी या विकलांग व्यक्ति को भोजन कराएं तो सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

6- काफी प्रयास करने के बाद भी नौकरी न मिल रही हो तो दीपावली की शाम लक्ष्मी पूजन के पश्चात या पूजन के समय थोड़ी सी चने की दाल लक्ष्मीजी पर छिड़ककर बाद में इकट्ठी करके पीपल के पेड़ पर समर्पित कर दें, नौकरी लगने की संभावना बढ़ जाएगी।

7- दुकानदार, व्यवसायी दीपावली की रात्रि को साबुत फिटकरी लेकर उसे दुकान में चारों तरफ घुमाएं और किसी चौराहे पर जाकर उसे उत्तर दिशा की तरफ फेंक दें। ऐसा करने से ज्यादा ग्राहक आएंगे और धन लाभ में वृद्धि होगी।

8- दीपावली पर पूजन के समय मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला पहनाएं और अगले दिन सवेरे लाल कपड़े में वह माला बांधकर घर में पैसे रखने की जगह पर रखें। रखते समय तीन बार ऊं महालक्ष्म्यै नम: बोलें।

9- दीपावली की रात्रि पांच साबुत सुपारी, काली हल्दी व पांच कौड़ी लेकर गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर दीपावली पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखकर पूजा करें। अगले दिन सवेरे सारा सामान धन रखने वाली जगह में रखें। हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

10- दीपावली के दिन गरीबों की कपड़ों, धन व मिठाई देकर सहायता करें। आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.