Move to Jagran APP

शीतकालीन यात्रा: संजीवनी शिखर पर बर्फ डाल सकती है बाधा

शीतकालीन यात्रा को लेकर जहां यात्रियों के आने की उम्मीदों से स्थानीय लोगों को पंख लगे हैं, वहीं प्रशासन मूलभूत सुविधाओं को लेकर फिलहाल आधी अधूरी तैयारियों के बीच तमाशबीन की भूमिका में है। औली के संजीवनी शिखर की बात करें तो शीतकाल में श्रद्धालुओं को इस मंदिर तक पहुंचने

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 24 Nov 2014 04:45 PM (IST)Updated: Mon, 24 Nov 2014 04:49 PM (IST)
शीतकालीन यात्रा: संजीवनी शिखर पर बर्फ डाल सकती है बाधा

गोपेश्वर। शीतकालीन यात्रा को लेकर जहां यात्रियों के आने की उम्मीदों से स्थानीय लोगों को पंख लगे हैं, वहीं प्रशासन मूलभूत सुविधाओं को लेकर फिलहाल आधी अधूरी तैयारियों के बीच तमाशबीन की भूमिका में है। औली के संजीवनी शिखर की बात करें तो शीतकाल में श्रद्धालुओं को इस मंदिर तक पहुंचने के लिए बर्फ राह में रोड़ा बन सकती है।

loksabha election banner

औली में संजीवनी शिखर हनुमान भक्तों के लिए किसी धाम से कम नहीं है। यहां प्रतिवर्ष यात्रियों सहित पर्यटक भी हनुमान की पूजा करने आते रहे हैं। इस वर्ष शीतकाल में बदरीनाथ धाम की यात्रा शीतकालीन पूजा स्थल पांडुकेश्वर तक यात्रियों को लाने के सरकारी प्रयासों से औली के संजीवनी शिखर तक भी यात्रियों के पहुंचने की उम्मीदों से लोग उत्साहित हैं, लेकिन जोशीमठ औली मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने व बर्फ हटाने के पुख्ता इंतजाम न होना रोड़ा बन सकता है। जोशीमठ से 14 किमी की दूरी सड़क मार्ग से तय कर औली पहुंचा जा सकता है, लेकिन दिसंबर से फरवरी तक भारी बर्फबारी में औली का मोटर मार्ग कवाण बैंड के पास बंद होता रहा है। लोक निर्माण विभाग के पास पहले भी बर्फ हटाने के पुख्ता इंतजाम नहीं थे और अभी भी स्नो कटर मशीन या अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं हैं और न ही इन संसाधनों को जुटाने के लिए प्रशासन स्तर पर कोई प्रयास हो रहे हैं। साफ है कि शीतकाल में बर्फबारी यात्रियों को मुश्किलों में डाल सकती है।

औली तक रोपवे को सुचारु करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। शीतकाल में औली तक रोपवे से सफर सुनिश्चित कर लिया जाएगा। प्रशासन को बर्फ हटाने के लिए स्नो कटर मशीन सहित अन्य संसाधनों को तैयार रखना चाहिए।

राजेंद्र भंडारी विधायक बदरीनाथ

बर्फ से सड़क मार्ग बार बार क्षतिग्रस्त होता रहा है। भारी बर्फबारी में औली तक सड़क अवरुद्ध भी होती है, लेकिन लोनिवि जेसीबी से बर्फ हटाकर सड़क खोलता रही है। हमारे पास स्नो कटर मशीन उपलब्ध नहीं है।

वीरेंद्र जौहरी, अधिशासी अभियंता लोनिवि गोपेश्वर

ये है मान्यता-औली के संजीवनी शिखर में हनुमान का मंदिर है। यह मंदिर पहले पत्थरों से निर्मित था। बाद में इसका जीर्णोद्वार पंडित फतेराम सकलानी ने कराया। इस मंदिर को भव्य रूप असम के पूर्व चीफ सेक्रेट्री बीएस जाफा व मसूरी आइएएस अकादमी के एक पूर्व निदेशक के प्रयासों से दिया गया। मान्यता है कि जब लंका में युद्ध के दौरान लक्ष्मण को शक्ति लगी तो हनुमान सुशैन वैद्य के बताए हुए मार्ग पर चलकर संजीवनी लेने उत्तराखंड आए थे। यहां फैली पर्वत श्रृंखलाओं को देखकर हनुमान जी भी विचलित हो गए थे। उन्होंने औली के संजीवनी शिखर में रुककर द्रोणागिरी में जगमगाती संजीवनी बूटी देखी थी। तभी से इस स्थान को संजीवनी शिखर के रूप में जाना जाता है। माना जाता है कि हनुमान की पूजा करने पर यहां साक्षात हनुमान के दर्शनों की अनुभूति होती है।

रोपवे से भी है आने की सुविधा1संजीवन शिखर तक रोपवे से भी आने की सुविधा है। जोशीमठ से रोपवे से आठ नंबर टावर पर उतरकर यहां से चेयर लिफ्ट से संजीवनी शिखर मंदिर तक आसानी से आ-जा सकते हैं, लेकिन 2011 से औली का रोपवे बंद है।

ये है व्यवस्था-औली में ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। यहां पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के साथ साथ स्थानीय लोगों के वातानुकूलित होटल रिजार्ट हैं। औली में शीतकाल में 500 से छह हजार तक कमरा उपलब्ध आसानी से होता है। यहां पर प्रतिदिन दो हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। हालांकि श्रद्धालु जोशीमठ में भी ठहरकर दर्शनों के लिए आकर वापस जा सकता है।

ऐसे पहुंचें-निकटतम हवाई अड्डा जौलीग्रांट, निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से जोशीमठ तक राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन की सुविधा उपलब्ध है। जोशीमठ से 14 किमी सड़क मार्ग से औली के संजीवनी शिखर हनुमान मंदिर में पहुंचा जा सकता है।

शीतकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएं योजनाएं -हरिद्वार शहर की टूर एंड ट्रैवल्स एसोसिएशन ने शीतकाल में यात्रियों को आकर्षित करने के लिए विशेष सुविधाएं देने की मांग की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि शीतकाल में चारधाम यात्रा की योजना सफल रहती है तो, हरिद्वार के व्यापारियों को आर्थिक रूप से बहुत सहारा मिलेगा। एसोसिएशन मुख्यमंत्री के शीतकाल में चारधाम यात्रा शुरू करने के निर्णय का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि यदि यह प्रयोग सफल होता है तो सर्दियों के दिनों में आर्थिक तंगी झेलने वाले व्यापारियों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आर्थिक का मुख्य आधार पर्यटन ही है। साल भर में पांच छह महीने ही पर्यटक आते हैं, इन्हीं पर पूरा व्यापार निर्भर करता है।

उन्होंने कहा कि सर्दियों में पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में रुकने वाले श्रद्धालुओं को विशेष छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की, कि चार धाम पर जाने वाले यात्रियों का एक तरफ से खर्चा सरकार वहन करे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को 'मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थÓ की तर्ज पर अन्य योजनाएं भी चलानी चाहिए। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल, उपाध्यक्ष अरविंद खंनेजा, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.