Move to Jagran APP

स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त वसंत पंचमी पर बजेगी शहनाई

ऋतुराज वसंत के आगमन का पर्व वसंत पंचमी आज श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है। इस पावन मौके पर विभिन्न समाजों द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सैकड़ों युगल परिणय सूत्र में बंधेंगे और संगीत की स्वरलहरियों के बीच अग्नि के सात फेरे लिए जाएंगे।सरस्वती मंदिरों में पूजा-अर्चना

By Rajesh NiranjanEdited By: Published: Sat, 24 Jan 2015 08:38 AM (IST)Updated: Sat, 24 Jan 2015 09:27 AM (IST)
स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त वसंत पंचमी पर बजेगी शहनाई

इंदौर, [नप्र]। ऋतुराज वसंत के आगमन का पर्व वसंत पंचमी आज श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है। इस पावन मौके पर विभिन्न समाजों द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सैकड़ों युगल परिणय सूत्र में बंधेंगे और संगीत की स्वरलहरियों के बीच अग्नि के सात फेरे लिए जाएंगे।सरस्वती मंदिरों में पूजा-अर्चना के जरिए ज्ञान की देवी की आराधना हो रही है। शहर में जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इस बीच, प्रधानमंञी मोदी ने ट्वीट कर वसंत पंचमी के पावन मौके पर देशवासियों को बधाई दी।

loksabha election banner

मां सरस्वती के अवतरण दिवस पर 40 संस्थाओं के करीब दो हजार बच्चों का प्रज्ञाभिषेक महोत्सव ढक्कनवाला कुआं के सामने स्थित ग्रामीण हाट बाजार मैदान में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा। इसमें 51 चिकित्सक स्वास्थ्य परीक्षण, 51 ज्योतिषी भविष्य का मार्गदर्शन, 51 विशेषज्ञ विज्ञान सम्मत कैरियर के बारे में मार्गदर्शन देंगे। संस्था संकेत सरजन के प्रमुख डॉ. माधवानंद गुरुजी ने बताया कि शाम 6 से रात 10 बजे रंगारंग सांस्कृतिक संध्या भी होगी, जिसमें करीब 50 कलाकार सामाजिक बुराइयों की रोकथाम हेतु प्रभावी संदेश देंगे।

शोभायात्रा, पूजन और अनुष्ठान

- वसंत फाग महोत्सव की खाटू श्याम मंदिर, मालवीय नगर से सुबह 8 बजे से शोभायात्रा निकाली जा रही है।

- इंदौर चित्रगुप्त सभा द्वारा दोपहर 1 बजे सुंदरकांड का पाठ होगा। 3 बजे भजन-पूजन के बाद शाम 5.30 बजे अतिथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

- आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा दोपहर 3 बजे वीणा नगर में मूर्ति स्थापना, पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

- वैष्णवधाम जागृति महिला मंडल द्वारा वैष्णवधाम में सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक दुर्गा सप्तशती पाठ एवं हवन होगा।

- जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ श्रीसंघ द्वारा जैन मंदिर मोरसली गली में सत्तरभेदी पूजन, ध्वजारोहण व आरती होगी।

- तुलसीनगर रहवासी संघ द्वारा सरस्वती मंदिर प्रांगण में सुबह 7 से पूजा-अर्चना हो रही है, जोकि दोपहर 12 बजे संपन्न होगी। इसके बाद भजन-कीर्तन व प्रसाद वितरण होगा।

सामूहिक विवाह के आयोजन

श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा द्वारा कान्यकुब्ज समाज का 20वां अभा सामूहिक विवाह समारोह सहकारिता भवन किला मैदान में होगा। अध्यक्ष पं. विष्णुप्रसाद शुक्ला, सचिव पं. सुरेशचंद्र द्विवेदी तथा दीपक शुक्ला ने बताया कि बाहर से आने वाले स्वजातीय बंधुओं के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।

- मप्र जायसवाल महासभा द्वारा 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह पुलिस सामुदायिक भवन, मरीमाता चौराहा के पास किया जाएगा।

- सकलपंच फूलमाली समाज का जोड़ों का 15वां सामूहिक विवाह जबरन कॉलोनी मांगलिक भवन में होगा।

- मारु प्रजापति समाज का 19 जोड़ों का सामूहिक विवाह दलालबाग एरोड्रम रोड पर होगा।

- माहेश्वरी महिला संगठन बिजासन क्षेत्र द्वारा 3 जोड़ों का सामूहिक विवाह महेश नगर मांगलिक भवन में किया जाएगा।

[साभार: नई दुनिया]

'अमृत' लेकर घर लौटे श्रद्धालु

अब 112 वर्ष बाद बनेगा ऐसा संयोग, कुंभ का पुण्य दिलाएगी डुबकी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.