Move to Jagran APP

सखी का सौंदर्य

मुझे लंबे नाखून रखने का शौक है। काफी केयर करने के बावज़ूद मेरे नाखून बहुत जल्दी टूट जाते हैं। ऐसे में सभी नाखूनों का आकार अलग हो जाता है। उचित सलाह दें।

By Edited By: Published: Mon, 04 Jul 2016 02:38 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jul 2016 02:38 PM (IST)
सखी का सौंदर्य
मुझे लंबे नाखून रखने का शौक है। काफी केयर करने के बावजूद मेरे नाखून बहुत जल्दी टूट जाते हैं। ऐसे में सभी नाखूनों का आकार अलग हो जाता है। उचित सलाह दें। सुषमा के के, जयपुर नाजुक नाखूनों के लिए इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करें- एक बोल में डेढ टीस्पून विटमिन ई और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। इस मिश्रण को अपने हर नाखून पर लगाकर 15 मिनट तक हलके से मसाज करें। इसे 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें। मेरी उम्र 41 वर्ष है। तकरीबन एक वर्ष से मेरे दोनों गालों व नाक पर हलकी-हलकी झांइयां पडऩे लगी हैं। कृपया चेहरा साफ करने का कोई कारगर उपाय बताएं। सोनिया बत्रा, हरियाणा धब्बों को हटाने के लिए यह उपाय आजमाया जा सकता है- ब्लेंडर में 2 मध्यम आकार के टमाटरों की प्यूरी बनाएं और उसमें 4 टेबलस्पून नींबू का रस मिला दें। तैयार पेस्ट को अपनी त्वचा पर 20 मिनट तक लगा रहने के बाद धो लें। मेरे बाल लंबे हैं। मैं डैंड्रफ की समस्या से हर मौसम में परेशान रहती हूं। सिर खुजलाने पर डैंड्रफ फुंसी का रूप ले लेती है। कृपया इस समस्या का सरल व सटीक उपाय बताएं। जसबीर कौर, रतलाम डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए 2 टेबलस्पून नींबू के रस को 10 मिनट तक अपने स्कैल्प पर लगाए रखें। उसके बाद 1 कप पानी में 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं और उससे बाल धो लें। खुजली की समस्या दूर करने के लिए : बालों में शैंपू करने से पहले एलोवेरा की कुछ बूंदों से अपने स्कैल्प की मसाज करें और 10 मिनट तक उसे लगा रहने दें। मेरी उम्र 17 वर्ष है। मैं जानना चाहती हूं कि क्या घर पर भी ब्लीचिंग कर सकती हूं? यदि हां तो कैसे? पदमा हेमन्त कुमार, कोटा फेशियल हेयर को ब्लीच करने के लिए आप इस रेसिपी का प्रयोग कर सकती हैं- एक बोल में 2 टेबलस्पून हल्दी में 1 टेबलस्पून दूध मिलाएं। इस पेस्ट को 20 मिनट तक अपनी त्वचा पर लगाने के बाद धो लें। इससे बालों का कलर पिगमेंट हलका हो जाता है। मेरी गर्दन का रंग काला है जो कि चेहरे के रंग से मेल नहीं खाता। मेरी आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या भी है। कोई घरेलू उपचार बताएं। पूनम सोनी, सूरत स्किन टोन के लिए- खीरे के रस में 1 टीस्पून शहद मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। 20 मिनट तक उसे हाथों व गर्दन पर लगाए रखने के बाद धो लें। काले घेरों के लिए- आलू के छोटे-छोटे टुकडों को 20 मिनट तक अपनी आंखों पर लगाए रखें। इसके बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह आंखें धो लें। गर्मियों में मेरे बाल काफी रूखे और बेजान हो जा रहे हैं, इन्हें चमकदार बनाने का घरेलू उपाय बताएं। पसीने और धूप के कारण बाल बहुत हार्ड भी हो गए हैं। कृपया उचित सुझाव दें। मायारानी श्रीवास्तव, मिरजापुर रूखे और बेजान बालों के लिए घर में बने पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक पके केले और एवोकैडो को मैश करने के बाद उसमें 3 टेबलस्पून नारियल का दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को आधे घंटे तक अपने बालों पर लगाए रखने के बाद हलके गुनगुने पानी से धो लें। मेरे बाल असमय सफेद होने लगे थे। हेयर कलर का इस्तेमाल करने पर बालों में खुजली होने लग जाती है। कौन सा कलर लगाऊं, जिससे कि यह समस्या दूर हो जाए? नंदिनी, नोएडा हेयर कलर हमेशा अच्छे ब्रैंड का इस्तेमाल करें। हो सके तो घर के बजाय पार्लर से ही करवाएं। उसके बाद भी यदि समस्या रहती है तो ट्राइकोलॉजिस्ट को दिखाएं। घर में आप हिना का इस्तेमाल कर सकती हैं पर बेहतर होगा अगर उसका प्रयोग करने से पहले किसी कुशल ट्राइकोलॉजिस्ट से कंसल्ट कर लें। मेरी आंखें कमजोर हैं और मैं कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग करती हूं। मुझे मेकअप करने में बहुत परेशानी होती है। आई मेकअप करते समय मुझे किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? सुप्रिया देव, रतलाम आई मेकअप करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए- 1. मेकअप करने से पहले आंखों पर लेंस लगा लें और मेकअप हटाने से पहले उन्हें हटा भी दें। 2. मेकअप करते समय अपनी आंखों को बहुत ज्यादा स्ट्रेच न करें। 3. लेंस सलूशन और टिश्यू को मेकअप के समय पास ही रखें। टिप्स शॉवर लेने से पहले अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें। यह क्यूटिकल्स को सील कर इतना सिल्की कर देगा कि उन्हें सुलझाना आसान हो जाएगा। गर्दन की बेजान त्वचा में ताजगी भरने के लिए एक टेबलस्पून ओटमील पाउडर में दही और थोडा सा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। गर्दन पर मसाज कर आधे घंटे के बाद धो लें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.