Move to Jagran APP

स्टोररूम भी रखें व्यवस्थित

क्रोशिया वर्क वाला टॉप नहीं मिल रहा है, पास्ता का कंटेनर जाने कहां गुम हो गया है... अगर आपको भी आए दिन ऐसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है तो ज़रूरत है स्टोररूम में सामान केबेहतर रख-रखाव की। इससे सामान ढूंढने में आपका समय बर्बाद नहीं होगा और घर भी

By Edited By: Published: Tue, 30 Jun 2015 02:36 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jun 2015 02:36 PM (IST)
स्टोररूम भी रखें व्यवस्थित

क्रोशिया वर्क वाला टॉप नहीं मिल रहा है, पास्ता का कंटेनर जाने कहां गुम हो गया है... अगर आपको भी आए दिन ऐसी समस्याओं से दो-चार होना पडता है तो जरूरत है स्टोररूम में सामान केबेहतर रख-रखाव की। इससे सामान ढूंढने में आपका समय बर्बाद नहीं होगा और घर भी पहले से ज्य़ादा व्यवस्थित लगेगा।

loksabha election banner

ड्राइंगरूम ौर लिविंगरूम का डेकोरेशन हो गया, बेडरूम तो पहले ही सेट कर लिया था, बच्चों का कमरा भी लगभग सज गया, अब थोडा ध्यान अपने स्टोररूम की तरफ भी दीजिए। यह घर का उपेक्षित कोना जरूर है, पर इसकी अहमियत को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसको व्यवस्थित करने के लिए आपको ख्ाास मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस स्पेस यूटिलाइजेशन का सही तरीका आना चाहिए।

क्यों है जरूरी

ख्ााली बर्तन हों या अचार-मुरब्बे के डिब्बे, अगर किचन में जगह कम हो, तो सारा अतिरिक्त सामान स्टोररूम में ही पहुंचाया जाता है। बेडरूम के रजाई-गद्दे हों या एक्स्ट्रा तकिए-चादर, उनको भी वहीं जगह दी जाती है। यहां तक कि मौसम के साथ ही कपडे रखने की जगह भी बदल दी जाती है। व्यस्तता के इस दौर में अपनी चीजें ढूंढने के लिए कोई भी अपना कीमती वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता है। ऐसे में आवश्यक है कि आप घर के इस कोने को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। अपनी जरूरतों के हिसाब से ही वहां सामान रखने की जगहें निर्धारित करें। महज स्टोररूम समझ कर वहां यूं ही सामान न भरते जाएं, बल्कि सब कुछ करीने से रखने की आदत डालें। जब सारा सामान ढंग से रखा होगा, तभी तो वह वेल-मैनेज्ड लगेगा।

ऐसे रखें व्यवस्थित

इसके लिए बाकायदा पूरी प्लानिंग करें। सबसे पहले एक लिस्ट बनाएं कि आप कहां क्या रखना चाहती हैं। उन चीजों को भी अपनी उपयोगिता के हिसाब से बांट लें कि उनमें से कौन सी आपके रोजमर्रा जरूरत की चीज है और क्या कभी-कभार के प्रयोग की। फिर उसी हिसाब से वहां शेल्व्स बनवा लें या कंटेनर्स रख दें। सामान को अपनी सुविधा के हिसाब से यूं रखें कि वह आपकी पहुंच में रहे। बेहतर होगा, अगर आप वहां स्टोर किए गए डिब्बों आदि मेंं लेबलिंग कर लें। इससे सामान जल्दी मिलेगा। वहां की साफ.-सफ ाई पर भी विशेष ध्यान दें। बेस्ट मैनेजमेंट तभी होता है जब आप सही जगह का सही उपयोग करना समझ सकें। परफेक्ट वेंटिलेशन का जरिया होना भी अहम है, वर्ना अकसर बंद रहने से कमरा स्टिंक करने लगेगा। अगर घर मेंं चूहे हो गए हों या दीमक की समस्या हो, तो स्टोररूम का ख्ाास ख्ायाल रखें। जरूरी दवाओं का छिडकाव करते रहें, पर ध्यान रहे कि खाने का सामान उनसे सुरक्षित रहे। अगर वहां कोई सामान ख्ाराब होने लगा हो, तो बिना देर किए उसे डस्टबिन में डाल दें। टांगने वाले सामान के लिए भी जगह और टूल्स निश्चित करें।

पर्याप्त हो लाइटिंग

घर के हर हिस्से की तरह यहां भी लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। बहुत ज्य़ादा शो-ऑफ वाली लाइटिंग तो नहीं, पर इतनी जरूर हो कि सामान निकालते या ढूंढते समय असुविधा न हो। रॉड, सीएफएल या बल्ब ऐसे लगाएं कि उस कमरे का हर कोना रोशन रहे। इससे पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहेगी। वहां हल्के रंग का पेंट करवाएं, जिससे कि जगह ज्य़ादा समझ में आए। आपका घर चाहे जिस थीम में सजा हो, स्टोररूम को भी उसी के अनुरूप सजाने की जरूरत नहीं होती है, उसे बस अपनी सुविधा के अनुसार व्यवस्थित करें। घर में छोटे बच्चे हों तो बेहतर होगा कि उन्हें स्टोररूम से दूर ही रखें। बिजली के उपकरणों का वहां कम से कम प्रयोग करें। ऐसी कोई चीज वहां न लाएं जिससे आग लगने का ख्ातरा हो, क्योंकि वहां ऐेसी चीजें भी होती हैं जो आग जल्दी पकडती हैं।

अगर छोटा हो घर

अगर आपका घर छोटा है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कम जगह में भी बहुत आराम से अपना काम चला सकती हैं। महानगरों के फ्लैट सिस्टम में यह समस्या आम है। इससे निपटने के लिए बाजार में ऐसे बहुत से ऑप्शंस मौजूद हैं जिनके उपयोग से आप अपना सारा सामान व्यवस्थित ढंग से स्टोर कर सकती हैं। बॉक्स वाले बेड के साथ ही आप स्टोरेज चेस्ट भी बनवा या ख्ारीद सकती हैं। ऐसे बहुत से फर्नीचर उपलब्ध हंै जो सामान सहेजने में आपकी मदद करते हंै। किचन के लॉफ्ट एरिया का उपयोग भी आप बडे बर्तन रखने के लिए कर सकती हैं। घर में जगह चाहे जितनी हो, सामान इस तरह रखें कि वह अव्यवस्थित न लगे। इसके लिए अपने पास ज्य़ादा से ज्य़ादा कंटेनर्स और अलमारियां रखें। कुछ भी करने से पहले अपनी ज्ारूरतों और रिसोर्सेज्ा को ध्यान में रखें।

एक्सपर्ट से जानें कुछ टिप्स

-घर के बाकी कमरे सजाने के साथ ही स्टोररूम का भी ध्यान रखें। सामान भले ही वहां बाद में रखा जाएगा, पर उसे रखने के लिए संसाधनों की व्यवस्था पहले कर लें।

-कोशिश करें कि वहां का दरवाजा बडा हो, जिससे कि जरूरत पडऩे पर बडा सामान भी आसानी से अंदर रखा जा सके।

-उसका फ्लोर हमेशा साफ रखें। वहां कुछ गिरने की स्थिति में उसे तुरंत साफ करें। ज्ारा सी भी चिपचिपाहट या गंदगी न रखें।

-वहां ज्य़ादा से ज्यादा शेल्व्स बनवाएं, जिससे कि सामान व्यवस्थित रह सके। अलमारी भी रख सकती हैं।

-उस सामान को नीचेे रखें जो अकसर ही प्रयोग किया जाता हो। बाकी को आप ऊपर की शेल्फ पर रख सकती हैं।

-फ्लोरिंग ऐसी बनवाएं जिसमें ज्य़ादा मेंटिनेंस की ज्ारूरत न पडती हो। साथ ही अस्थायी स्टोरेज स्पेस को भी ऐसे ही मटीरियल से बनवाएं।

-घुटन और चीज्ाों को ख्ाराब होने से बचाने के लिए रूम को हवादार बनवाएं। सखी फीचर्स

(निधि वी. भसीन, एचओडी, इंटीरियर डिजाइनिंग, आइएमएस से प्राप्त जानकारी के आधार पर)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.