Move to Jagran APP

कुछ कहते हैं सितारे

झेन गुरु ओशो कहते हैं, परमात्मा को ढूंढने के लिए कभी किसी मंदिर में जाने की ज़रूरत नहीं है। तुम जहां मौन हो गए, वह वहीं मौज़ूद है। वह तो हर घड़ी तुम्हारे साथ ही है।

By Edited By: Published: Tue, 03 May 2016 10:03 AM (IST)Updated: Tue, 03 May 2016 10:03 AM (IST)
कुछ कहते हैं सितारे

मेष

loksabha election banner

(मार्च 21-20 अप्रैल)

जि्ंादगी में जो आता जाए, उसे वैसे ही स्वीकारने के लिए खुद को तैयार करें। कई कामों में एक साथ उलझने के बजाय हर काम को अपना भरपूर समय और ऊर्जा दें, इससे आपकी रचनात्मकता का सही उपयोग हो सकेगा। व्यावसायिक और निजी परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धा और विरोध का सामना करना पड सकता है। बेवजह के झगडों में पडकर अपना समय और रिश्तों को खराब न करें। दोस्त, परिवार व प्रियजनों का साथ और विश्वास आपको आगे बढऩे में मदद करेगा। समस्याओं के सुलझने में समय लग सकता है, धैर्य व दृढता न खोएं। सिंह राशि का कोई व्यक्ति बिजनेस में आपका सहयोग कर सकता है। चालाक एवं गुस्सैल लोगों से बचें।

शुभ अंक 5, शुभ रंग ओल्ड रोज

वृष

(अपै्रल 21 से 21 मई)

जि्ंादगी में जो आता जाए, उसे वैसे ही स्वीकारने के लिए खुद को तैयार करें। कई कामों में एक साथ उलझने के बजाय हर काम को अपना भरपूर समय और ऊर्जा दें, इससे आपकी रचनात्मकता का सही उपयोग हो सकेगा। व्यावसायिक और निजी परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धा और विरोध का सामना करना पड सकता है। बेवजह के झगडों में पडकर अपना समय और रिश्तों को खराब न करें। दोस्त, परिवार व प्रियजनों का साथ और विश्वास आपको आगे बढऩे में मदद करेगा। समस्याओं के सुलझने में समय लग सकता है, धैर्य व दृढता न खोएं। सिंह राशि का कोई व्यक्ति बिजनेस में आपका सहयोग कर सकता है। चालाक एवं गुस्सैल लोगों से बचें।

शुभ अंक 5, शुभ रंग ओल्ड रोज

मिथुन

(मई 22-21 जून)

जि्ंादगी में जो आता जाए, उसे वैसे ही स्वीकारने के लिए खुद को तैयार करें। कई कामों में एक साथ उलझने के बजाय हर काम को अपना भरपूर समय और ऊर्जा दें, इससे आपकी रचनात्मकता का सही उपयोग हो सकेगा। व्यावसायिक और निजी परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धा और विरोध का सामना करना पड सकता है। बेवजह के झगडों में पडकर अपना समय और रिश्तों को खराब न करें। दोस्त, परिवार व प्रियजनों का साथ और विश्वास आपको आगे बढऩे में मदद करेगा। समस्याओं के सुलझने में समय लग सकता है, धैर्य व दृढता न खोएं। सिंह राशि का कोई व्यक्ति बिजनेस में आपका सहयोग कर सकता है। चालाक एवं गुस्सैल लोगों से बचें।

शुभ अंक 5, शुभ रंग ओल्ड रोज

कर्क

(जून 22-21 जुलाई)

विभिन्न ऊर्जाओं के संतुलन से सफलता हासिल करेंगे। लंबे समय के परिश्रम के बाद अब खुशी मनाने का मौका मिल सकेगा। नई योजनाओं के साथ व्यवसाय का विस्तार होगा। बच्चे व परिवार आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, उनकी क्षमताओं पर भरोसा करने का सही समय है। निजी रिश्तों में वफादारी और सहयोग बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफल होने के लिए साथ के दो लोगों पर पूरा भरोसा कर सकते हैं, वे आपका सहारा बन काम पूरा करने में मदद करेंगे। ऑफिस में कार्यरत किसी घमंडी सहकर्मी से दूर रहें, मुश्किलों में फंसने से बचेंगे। प्राकृतिक आबोहवा में समय बिताएं, बेहतर व खुश महसूस करेंगे। योग और ध्यान करने से खुद को समझ सकेंगे।

शुभ अंक 3, शुभ रंग सैफ्रन

सिंह

(जुलाई 23-23 अगस्त)

इस महीने किसी नए व्यक्ति या विचार के करीब जा सकते हैं। नए अवसर मिलेंगे, उन्हें पहचानने में देर न करें, तुरंत निर्णय लेने के लिए तैयार रहें। बेहद ऊर्जावान रहेंगे और लक्ष्यों को बहुत जल्द पूरा कर लेंगे। विदेश से महत्वपूर्ण मेहमान या कोई सूचना आ सकती है। स्पष्ट विचारों को निर्भीकता से रख सकेंगे। सफलता हासिल करने के लिए एक-एक कदम बढाएं, एक काम के लिए दूसरे काम को न रोकें। कार्यक्षेत्र में कोई दोस्त अपनी संवाद शक्ति से आपके निर्णय को प्रभावित कर सकता है। आपकी सामाजिक जिंदगी बेहद व्यस्त रहेगी। निजी रिश्ते में आपकी प्रतिबद्धता से दूसरे प्रभावित होंगे। योग एवं ध्यान थेरेपी का काम करेंगे।

शुभ अंक 8, शुभ रंग रेन्बो पेस्टल्स

कन्या

(अगस्त 24-23 सितंबर)

दूसरों की भावनाओं को बहुत अच्छे से समझते हैं, किसी प्रियजन से रिश्ता मजबूत बनेगा। कार्यक्षेत्र में रचनात्मक, कल्पनाशील एवं काव्यात्मक रहेंगे। निजी रिश्ते में रोमैंटिक, शांत, सुखी व स्थिर रहेंगे। आसपास के लोगों व माहौल से बहुत जल्दी प्रभावित होते हैं पर यह समय खुद के प्रति ईमानदार रहने का है। दोस्तों व परिवार के प्रति दयालु रहेंगे, पर उनके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। दूसरों को अपना काम न सौंपें, उसे खुद ही करने की आदत डालें। कोई भी निर्णय लेते समय दिमाग के साथ ही दिल की भी सुनें, बहुत ज्यादा व्यावहारिक न हों। अपनी महत्वाकांक्षाओं के बीच प्रेम को भी समय दें।

शुभ अंक 18, शुभ रंग सी ब्लू

तुला

(सितंबर 24-23 अक्टूबर)

दूसरों की भावनाओं को बहुत अच्छे से समझते हैं, किसी प्रियजन से रिश्ता मजबूत बनेगा। कार्यक्षेत्र में रचनात्मक, कल्पनाशील एवं काव्यात्मक रहेंगे। निजी रिश्ते में रोमैंटिक, शांत, सुखी व स्थिर रहेंगे। आसपास के लोगों व माहौल से बहुत जल्दी प्रभावित होते हैं पर यह समय खुद के प्रति ईमानदार रहने का है। दोस्तों व परिवार के प्रति दयालु रहेंगे, पर उनके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। दूसरों को अपना काम न सौंपें, उसे खुद ही करने की आदत डालें। कोई भी निर्णय लेते समय दिमाग के साथ ही दिल की भी सुनें, बहुत ज्यादा व्यावहारिक न हों। अपनी महत्वाकांक्षाओं के बीच प्रेम को भी समय दें।

शुभ अंक 18, शुभ रंग सी ब्लू

वृश्चिक

(अक्टूबर 24-22 नवंबर)

इस महीने किसी भी प्रकार की नकारात्मक स्थिति से दूर रहने से अपने प्रोफेशनल लक्ष्यों के प्रति अडिग रह सकेंगे। अपनी बुद्धि, सूझबूझ और रचनात्मकता से कार्यक्षेत्र में ऊंचाइयां हासिल करेंगे। घर एवं ऑफिस, दोनों ही जगह अपनी पहचान बना पाने में सफल होंगे। स्थितियों के बिगडऩे पर भी सकारात्मक रवैया बनाए रखें। खुद को विभिन्न कार्यों में व्यस्त रखें, आपकी प्रतिभा निखरेगी। आपके भीतर स्वीकारोक्ति की भावना प्रबल है, जिंदगी को जीना जानते हैं, दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। निजी रिश्ते खास हैं, उनमें प्यार बना रहेगा। सामाजिक जीवन में व्यस्त रहने से थकान महसूस कर सकते हैं। नए विचारों का स्वागत करेंगे। महीनेे के अंत में कुछ समय खुद के लिए निकालें और ध्यान करें।

शुभ अंक 1, शुभ रंग एमरेल्ड ग्रीन

धनु

(नवंबर 23-23 दिसंबर)

खुशियों, ऊर्जा एवं रोशनी से भरे गोल्डन कप्स इस महीेने आपका स्वागत करेंगे। परिजन व दोस्तों के साथ यादगार और खुशनुमा समय बिताएंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। काम के साथ ही खेल में भी व्यस्त रहेंगे। खानपान और कार्य की अति से बचें। व्यावसायिक डील्स लाभप्रद रहेंगी। मीन राशि का कोई व्यक्ति जिंदगी में ऊर्जा एवं खुशियां लाएगा। परिवार की किसी पुरानी समस्या के प्रति आपका सकारात्मक रवैया दूसरों का व्यवहार व दृष्टिकोण बदलने में सहायक होगा। किसी महत्वाकांक्षी व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, वह आपके नाम का गलत इस्तेमाल कर सकता है। दिनचर्या को आरामदायक बनाने के लिए अपने बजट को थोडा बढाएंगे।

शुभ अंक 9, शुभ रंग लोटस पिंक

मकर

(दिसंबर 24-20 जनवरी)

व्यावसायिक मसलों को सुलझाते वक्त मजबूत और ऊर्जावान रहेंगे। महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अपनी प्राथमिकताओं का ध्यान रखें। करीबी लोग आपके सेंस ऑफ ह्यूमर से बेहद प्रभावित होंगे, जिससे आप विपरीत परिस्थितियों का सामना कर पाने में सक्षम होंगे। दोस्तों व परिवार के साथ आपके रिश्ते मधुर होंगे, उन्हें फॉरग्रांटेड न लें। सामाजिक जीवन बेहद रोचक रहेगा, जाने-पहचाने और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात करेंगे। कोई घमंडी नवयुवक आपके काम में अवरोध लाने की कोशिश कर सकता है। परिवार का छोटा सदस्य अपनी स्वतंत्र यात्रा के लिए तैयार है, उसे सफलता भी हासिल होगी। नए व रोचक विचारों पर काम करें। व्यस्तता के बीच अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी समय निकालें।

शुभ अंक 4, शुभ रंग ऑरेंज

कुंभ

(जनवरी 21-19 फरवरी)

इस महीने कार्यक्षेत्र व घर में आने वाले मुश्किल हालातों का निडरता से सामना कर जीत हासिल करेंगे। स्वास्थ्य समस्याओं व भावनात्मक ऊर्जा में कमी होने के बावजूद अपने कार्यों को पूरा करेंगे। स्वास्थ्य एवं खर्चों का विशेष ध्यान रखें। अपनी ऊर्जा व समय को दूसरों पर व्यर्थ करने से बचें। हर चीज में परफेक्शनिस्ट बनने की कोशिश न करें, आपके साथ ही दूसरे भी परेशान होंगे। काम से कुछ समय का ब्रेक लेकर छोटी वेकेशन पर जाएं, ऐसी गतिविधियों में व्यस्त रहें जिनसे आप रिलैक्स महसूस कर सकें। असुरक्षा की भावना से दूर रहें। ध्यान और योग करने से ऊर्जावान तो बनेंगे ही, व्यवहार में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।

शुभ अंक 7, शुभ रंग सिल्वर ग्रे

मीन

(फरवरी 20-20 मार्च)

व्यावसायिक मसले आपका ध्यान और स्पष्टता चाहते हैं। स्थितियों को संभालना जानते हैं, कई तरह के मामलों को एक साथ संभालने का हुनर आपमें हैं। इस महीने संवाद, मीटिंग्स और सेमिनार्स का हिस्सा बनना बहुत जरूरी है, उनके लिए समय निकालें। आपकी स्पष्टता लोगों का नजरिया बदल सकती है, किसी के प्रभाव में न आते हुए अपने विवेक से काम करें। मीडिया के साथ मेलजोल रहेगा, रोचक खबरों व विचारों पर ध्यान दें। स्वास्थ्य व ऊर्जा के लिए फिटनेस रूटीन निश्चित करने के साथ ही अपने खानपान पर भी ध्यान देंगे। ऑफिस के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कर नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगे। खरीदारी व खानपान में अति से बचें।

शुभ अंक 6, शुभ रंग ब्लू

मां प्रेम ऋतंभरा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.