Move to Jagran APP

अब त्वचा रहेगी खिली-खिली

सर्द मौसम में प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। चूंकि चेहरे पर मौसम की सीधी मार पड़ती है, इसलिए इसे धूल-मिट्टी व प्रदूषण से बचाना जरूरी है। जानें ऐसे होममेड फेस पैक्स के बारे में, जिनसे त्वचा की हीलिंग संभव है।

By Edited By: Published: Wed, 11 Jan 2017 03:50 PM (IST)Updated: Wed, 11 Jan 2017 03:50 PM (IST)
अब त्वचा रहेगी खिली-खिली
चेहरे की सुंदरता बहुत मायने रखती है, जो त्वचा की रोजाना देखभाल के जरिये ही मुमकिन है। सर्द मौसम में दोपहर की तेज धूप और प्रदूषण से त्वचा को काफी नुकसान होता है। ऐसी स्थिति में कुछ फेसपैक मददगार साबित होते हैं। हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग किस्म के फेसपैक की जरूरत होती है। मेकअप एक्सपर्ट इशिका तनेजा से जानें कुछ होममेड फेसपैक्स के बारे में, जो त्वचा की कोमलता को बनाए रखने में कारगर हैं। पपाया फेस पैक पपीता प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। इसमें मौजूद तत्व त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने में मदद करते हैं। जरूरी चीजें 1 पपीता 1/2 कप योगर्ट 1 टेबलस्पून पुदीना ऐसे करें इस्तेमाल: पपीते को मिक्सी में ब्लेंड करें। अब इसमें दही और ताजा पुदीना मिलाएं। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद चेहरा धो लें। इस पैक को लगाने से आपकी थकान कम होगी। योगर्ट एंड हनी पैक दही जहां रूखी त्वचा के लिए मॉयस्चराइजर और प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है, वहीं शहद से त्वचा में नई जान आ जाती है और झुर्रियां भी दूर हो जाती हैं। नीम की पत्तियां एलर्जी होने से बचाती हैं और मुलतानी मिट्टी त्वचा को बूस्ट कर रंगत को निखारती है। जरूरी चीजें 2 टेबलस्पून योगर्ट 1 टेबलस्पून हनी 1 टेबलस्पून मुलतानी मिट््टी नीम की कुछ पत्तियां ऐसे करें इस्तेमाल : सभी चीजों को एक साथ मिलाकर पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर करीब 15 मिनट के लिए रखें और सूख जाने के बाद इसे धो लें। कोल एंड ओट्स पैक पाउडर कोल कार्बन पार्टिकल्स को ऐब्जॉर्ब करके त्वचा को साफ करता है, साथ ही उसकी रंगत भी निखारता है। कीवी और खीरा त्वचा को मॉयस्चराइजर कर दाग-धब्बों को दूर करते हैं तो ओट्स स्किन की स्क्रबिंग के लिए बेस्ट है। जरूरी चीजें 1 टेबलस्पून कोल पाउडर (कोयला) 1 टेबलस्पून ओट्स 1 कीवी 1 खीरा ऐसे करें इस्तेमाल : सभी चीजों को एक साथ मिलाएं और चेहरे पर लगाकर सूखने तक रखें। उसके बाद हलके गीले हाथों से रगड कर साफ करें और पानी से अच्छी तरह धो लें। फ्रूट एंड राइस पैक ऑयली त्वचा पर कस्टर्ड एपल टोनर का काम करता है। यह त्वचा की रंगत निखारता है। वहीं राइस पाउडर त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोख कर डीप क्लींजिंग और चेहरा मुलायम बनाने में मदद करता है। जरूरी चीजें 1 कस्टर्ड एपल (शरीफा) 1 टीस्पून राइस पाउडर 1 टीस्पून लेमन जूस ऐसे करें इस्तेमाल : एक बोल में कस्टर्ड एपल का पल्प निकालें। अब इसमें राइस पाउडर और लेमन जूस मिलाकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर चेहरा धो लें। एलोवेरा पैक ओट्स अच्छे स्क्रब के तौर पर काम करता है। एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ उसे टैनिंग और इन्फेक्शन से बचाता है। पॉपी सीड्स या खसखस के दाने चेहरे से डेड सेल्स को रिमूव कर एक्सफोलिएशन का काम करते हैं। जरूरी चीजें 2 एलोवेरा स्टिक 1 कप ओट्स 1 टीस्पून पॉपी सीड्स ऐसे करें इस्तेमाल : एलोवेरा से जेल निकालें। इसमें मुट्ठी भर सूखा ओटमील और सीड्स मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाने के बाद क्लॉकवाइज और एंटी क्लॉकवाइज हलके हाथों से 5 मिनट तक मालिश करें। फिर इसे पांच मिनट तक लगाकर छोड दें और अच्छी तरह वॉश कर लें। मिक्स्ड फ्रूट पैक केला और शहद ढीली पड रही त्वचा में कसाव लाता है। नींबू का रस अपने आप में बहुत अच्छा क्लींजर है, जो त्वचा के भीतर छिपी धूल-मिट्टी को बारीकी से निकालने में मददगार होता है। इससे टैनिंग दूर होती है और यह त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को भी साफ करता है। जरूरी चीजें 1 सेब 1 पपीता 1 केला 1 टेबलस्पून ओट्स ऐसे करें इस्तेमाल : सेब को कस लें और केला और पपीता मैश करें। सभी फलों को एक साथ मिलाएं। अब इसमें ओट्स को अच्छी तरह मिलाएं। आंखों और होंठों को छोडकर चेहरे के बाकी हिस्से पर पेस्ट को अप्लाई करें। करीब 30 मिनट के लिए चेहरे पर रखें। थोडी देर बाद ठंडे पानी से धो लें। द्य

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.