Move to Jagran APP

दीवाली पर दिखें खास

इस सीजन सिंपल लेकिन स्पा‌र्क्ली लुक कापी पसंद किया जा रहा है। रोशनी के इस पर्व में खास दिखने के लिए आप यहां दिए गए 7 दिनों का रुटीन आजमा सकती हैं। इन्हें बता रही हैं मेकओवर एक्सपर्ट आश्मिन मुंजाल।

By Edited By: Published: Mon, 03 Nov 2014 11:30 AM (IST)Updated: Mon, 03 Nov 2014 11:30 AM (IST)
दीवाली पर दिखें खास

मेकअप सिंपल हो तो उसे बार-बार लगाने या टच-अप्स की जरूरत नहीं पडती। इस दीवाली पर नैचरल और स्पाकिर््लंग टच का कॉम्बो आपको अलग पहचान देगा। मेकअप का बेहतर लाभ उठाने के लिए अपनी त्वचा पर भी ध्यान देना जरूरी है। मेकअप साफ-सुथरी और चमकदार त्वचा पर ही अच्छा नजर आता है। इसलिए मेकअप के साथ-साथ आप त्वचा को कैसे स्वस्थ और चमकदार बनाएं, सखी के साथ जानें।

loksabha election banner

पहला दिन

सुबह : एक मुलायम तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर हलका निचोड लें। फिर चेहरे पर रखकर दबाएं। जब ठंडा महसूस हो तो दोबारा ऐसा करें। यह त्वचा के रोम छिद्र को खोल देगा। अब एक्सफोलिएटर पाउडर लगाएं। गोलाई में हाथ घुमाते हुए मलें। साफ पानी से धोकर थपथपाकर सुखाएं। अब ऊपर से नीचे की दिशा में प्राइमर लगाएं।

दोपहर : चीक्स बोन को हलके हाथों से चुटकी दबाएं। लगभग एक मिनट तक ऐसा करने से रक्त संचार बढेगा और गालों पर प्राकृतिक चमक आ जाएगी।

शाम : 1/2 पपीते के गूदे को एक बोल में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। अब चेहरा ठंडे पानी से धोकर पपीते का पैक लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। पपीता त्वचा को नमी प्रदान करेगा और चेहरे पर ग्लो लगाने में मदद करेगा।

दूसरा दिन

सुबह : चेहरा साफ करने के लिए एक ऑसिलेटिंग ब्रश लें और गोलाई में घुमाते हुए साफ करें। इससे रक्त संचार बढेगा।

दोपहर : लंच ब्रेक पर पंद्रह मिनट के लिए आंखों को आराम दें। कुछ देर ठंडे पानी की छींटें मारें। फिर हथेलियों से आंखों को हलका दबाकर बंद करें। आंखें बंद करके चारों ओर घुमाएं। उसके बाद पानी से धोकर थपथपाते हुए पोछ लें।

शाम : पानी में डेढ कप एप्सम (श्वश्चह्यश्रद्व) सॉल्ट डाल कर शॉवर लें। शॉवर लेने से पहले एक कप गर्म पानी में चुटकी भर नमक डालकर जरूर पिएं।

तीसरा दिन

सुबह : टेबल स्पून दूध में 1 टेबल स्पून पानी मिलाकर चेहरा साफ करें। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा में चमक लाने में मदद करेगा।

दोपहर : एक बोल में 1 टीस्पून शहद और 3 टीस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं। यह एक बेहतरीन हैंड मॉयस्चराइजर भी है। इसे हाथों में अच्छी तरह लगाकर चेहरे पर हलके हाथों से थपथपाएं।

शाम : आधा नीबू के रस में 2 टेबलस्पून नमक मिलाकर चेहरे पर लगाएं। गोलाई में हाथ घुमाते हुए लगाएं। फिर हलके गुनगुने पानी से चेहरा धोएं।

चौथा दिन

सुबह : पैरों पर कुछ देर ठंडा शॉवर लें। अगर ऐसा रोज किया जाए तो बहुत लाभ होगा। सप्ताह में दो-तीन बार ऐसा करने से पैरों की त्वचा प्राकृतिक रूप से स्वस्थ और चमकदार नजर आएगी।

दोपहर : जॉलाइन पिंच करें। हलके हाथों से जबडे के आसपास की त्वचा पर चुटकी काटें। ऐसा कम से कम चार-पांच बार करें। इस त्वचा का लचीलापन और रक्त संचार बढेगा।

शाम : घर पर बना फेस मास्क लगाएं। आधा कप खीरे के रस में एक टेबल स्पून दही मिलाकर त्वचा पर लगाएं। पंद्रह मिनट बाद चेहरा हलके गुनगुने पानी से धो लें।

पांचवां दिन

सुबह : लूफा से शरीर की मृत त्वचा हटाएं। गुनगुना शॉवर लें। नीचे से ऊपर की दिशा में लूफा मलें ताकि रक्त संचार बढ जाए।

दोपहर : अगर आप 8-9 घंटे कंप्यूटर के सामने रहती हैं तो आपकी आंखों पर थकान सहज नजर आती है। आंखों को आराम देने के लिए खीरे के दो स्लाइस पंद्रह मिनट तक आंखों पर रखें। खीरे में बीटा कैरोटिन होता है जो एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट है। यह आंखों की जलन और थकान को दूर करने में सहायक होता है।

शाम : नीबू को आधा काटकर उप पर थोडी चीनी डालें। इसे त्वचा पर हलके हाथों से रगडें। यह टोनर का काम करेगा और त्वचा के छिद्रों में कसाव लाएगा।

छठा दिन

सुबह : 2 टेबल स्पून शहद, 1 टेबलस्पून नीबू का रस, 1 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल और 1/2 टेबल स्पून चीनी एक साथ मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद धो लें। यह मृत त्वचा हटाकर स्वाभाविक चमक लाएगा।

दोपहर : 2 टी बैग को फ्रिज में रखें। जब अच्छी तरह ठंडे हो जाएं तक आंखों पर 5 मिनट तक रखें। टीबैग में मौजूद कैफीन आंखों के आसपास की रक्त वाहिकाओं को सिकोड देती है, जिससे आंखों की सूजन और थकान कम हो जाती है।

शाम : 3 टेबल स्पून ऑरेंज जूस में आधा कप हलका गर्म शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें। यह त्वचा में गजब का निखार और चमक लाएगा।

सातवां दिन

सुबह : आई क्रीम या मॉयस्चराइजर को फ्रिज में कुछ देर रखने के बाद आंखों के आसपास लगाकर 10 मिनट तक गोलाई में हलकी मालिश करें।

दोपहर : रिंग फिंगर से आंखों के नीचे की त्वचा थपथपाते हुए हेयर लाइन की तरफ ले जाएं। ऐसा छह बार करें। यह आंखों के आसपास की त्वचा की ग्रंथियों को सक्रिय करके रक्त संचार बढाने में सहायक होगा।

शाम : क्लींजर में एक टीस्पून बेकिंग सोडा मिलाकर लगाएं। इसे गीले कॉटन पैड से हटाएं। त्वचा में प्राकृतिक चमक आ जाएगी।

दीवाली मेकअप

इस सीजन में आप नियॉन शेड्स का खुलकर प्रयोग कर सकती हैं, क्योंकि ये इन दिनों बेहद हिट हैं। दीपोत्सव पर आप इस मेकअप ट्रेंड को कैसे अपनाएं बता रही हैं मेकअप एक्सपर्ट इशिका तनेजा।

चेहरा : सबसे पहले प्राइमर लगाएं। प्राइमर सिलिकॉन युक्त होता है। इसे इस्तेमाल करने से चेहरे की बारीक लकीरें, ओपन पोर्स और गड्ढे भर जाते हैं। इस तरह आपके मेकअप को परफेक्ट शुरुआत मिलती है और वो लंबे समय तक टिका भी रहता है। प्राइमर लगाने के बाद थोडी देर रूकें, ताकि प्राइमर त्वचा में अच्छी तरह समा जाए। इसके बाद वॉटरप्रूफ बेस का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप सिर्फ टू वे केक के स्पॉन्ज को गीला करके लगाएं। त्वचा पर कोई दाग-धब्बा है तो स्किन टोन से मेल खाता कंसीलर इस्तेमाल करना न भूलें।

गाल (चीक्स) : गोरी रंगत पर पिंक कलर और सांवली रंगत पर पीच शेड वाला ब्लशर बहुत अच्छा लगता है। नाक के दोनों तरफ, गोलों के उभरे वाले स्थान (चीक्स बोन) और डबल चिन को छिपाने के लिए डार्क ब्राउन शेड के ब्लशर से कॉन्टूरिंग करें। ऐसा करने से नैन-नक्श आकर्षक और चेहरा शार्प नजर आएगा। रात के इस उत्सव में ब्लशर के साथ-साथ चीक्स बोन पर भी हाइलाइटर जरूर लगाएं।

आंखें : नियॉन बोल्ड कलर्स होते हैं। पैरट ग्रीन, हॉट पिंक, कैनेरी येलो, टैंजरीन आदि। ये सारे ही शेड्स इसी श्रेणी में आते हैं। ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट करता हुआ कोई भी डबल शेड पलकों पर लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। उसके बाद ब्लैक आइलाइनर से आंखों को शेप दें। फिर वॉल्यूमनस मस्कारा का दो कोट लगाएं। जेल युक्त काजल लगाकर लुक को कंप्लीट क रें।

होंठ : आई मेकअप काफी वाइब्रेंट है इसलिए होंठों को न्यूड ही रखें। लाइट पिंक या पीच कलर की लिपस्टिक लगाएं। इसके बाद लिप सीलर से सील कर दें। इससे लिपस्टिक देर तक टिकी रहेगी और होंठ शाइन भी करेंगे।

हेयर स्टाइल : आमतौर पर ऐसे मौकों पर लडकियां बाल खुले रखना ही पसंद करती हैं लेकिन इस सीजन ब्रेड्स यानी चोटियां काफी पसंद की जा रही हैं, ऐसे में फिशटेल, फ्रेंच चोटी या साइड चोटी बना सकती हैं। उसे स्वरोस्की जडित हेयर एक्सेसरीज से सजाएं।

इला श्रीवास्तव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.