Move to Jagran APP

दिलचस्प लोग : उनको ये शिकायत है...

यह सच है कि महंगाई आज की शाश्वत समस्या है, जिसका नियंत्रण हमारे हाथों में नहीं है।

By Edited By: Published: Sat, 20 Aug 2016 10:02 AM (IST)Updated: Sat, 20 Aug 2016 10:02 AM (IST)
दिलचस्प लोग : उनको ये शिकायत है...
हमारे आसपास कई ऐसे लोग मौजूद होते हैं, जो अपने जीवन से हमेशा असंतुष्ट रहते हैं। अच्छी से अच्छी बातों में भी ये परेशानी का कोई न कोई सबब ढूंढ ही लेते हैं क्योंकि हमेशा शिकायत करना इनकी आदत में शुमार होता है। आइए मिलते हैं, कुछ ऐसे ही दिलचस्प लोगों से। महंगाई के मारे यह सच है कि महंगाई आज की शाश्वत समस्या है, जिसका नियंत्रण हमारे हाथों में नहीं है। यह सब जानते हुए भी कुछ लोग दिन-रात महंगाई का रोना रो रहे होते हैं या यूं कहें कि यह उनकी बातचीत का मनपसंद टॉपिक है। ये बिना सोचे-समझे कहीं भी महंगाई पर अपने उद्गार प्रकट करने लगते हैं। यहां तक कि डाइनिंग टेबल पर घर आए मेहमान के सामने भी परोसी सब्जियों की बढती कीमत पर चिंता व्यक्त करने लगते हैं। ऐसे में बेचारा मेहमान समझ नहीं पाता कि खाना खाएं या न खाएं? उफ ये शरारती बच्चे बच्चे हैं तो थोडी शरारत करेंगे ही पर कुछ लोग बहुत ज्य़ादा अनुशासन-प्रिय होते हैं। बच्चों के खेलने-कूदने या शोर मचाने से वे बहुत जल्दी क्रोधित होकर उन्हें डांटने-फटकारने लगते हैं। यहां तक कि पार्क में खेलते बच्चों के शोर से भी इन्हें परेशानी होती है और उन्हें देखकर ऐसे लोग अकसर यही बडबडाते हैं, 'उफ ये शरारती बच्चे!' कब मिलेगा आराम चाहे घर हो या दफ्तर, कुछ लोगों की हमेशा यही शिकायत रहती है कि मुझे पल भर की फुर्सत नहीं मिलती, मैं काम के बोझ तले दबा जा रहा/रही हूं। मैं अकेले ही सारा काम करता/करती हूं। ऐसे लोगों का व्यवहार बेहद चिडचिडा हो जाता है। सही टाइम मैनेजमेंट न होने की वजह से ये अपने लिए समय नहीं निकाल पाते और काम के दौरान हमेशा यही बडबडाते नजर आते हैं, 'भगवान जाने मुझे कब आराम मिलेगा!' किसी को मेरी परवाह नहीं कुछ लोग बहुत ज्य़ादा आत्मकेंद्रित होते हैं। ये हमेशा दूसरों का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं। ऐसे लोग हमेशा दूसरों की तारीफ और हमदर्दी पाने के लिए लालायित रहते हैं। ये अपनी जिम्मेदारियां भले न निभाते हों पर आसपास के लोगों से बहुत ज्य़ादा उम्मीदें रखते हैं। अगर कभी गलती से कोई इन्हें बर्थडे विश करना भूल जाए तो ये बहुत जल्दी बुरा मान जाते हैं। अकसर इनकी यही शिकायत होती है, 'किसी को मेरी परवाह नहीं। ये दर्द बडा बेदर्द है ऐसे लोगों की सहनशक्ति बेहद कमजोर होती है और ये सेहत के प्रति अति संवेदनशील होते हैं। इसलिए सर्दी-जुकाम जैसी मामूली परेशानियों में भी इन्हें किसी बडी बीमारी के लक्षण नजर आते हैं। छोटी सी तकलीफ में भी बहुत ज्य़ादा कराहने की आदत की वजह से ये अकसर आसपास के लोगों को डरा देते हैं। इसलिए कई बार यह जान पाना बहुत मुश्किल होता है कि वास्तव में इन्हें कितना दर्द हो रहा है। हर मौसम में मायूस कुछ लोग इतने शिकायती स्वभाव के होते हैं कि जब तक वे किसी को जी भरकर कोस न लें, उनका खाना भी हजम नहीं होता। जब इन्हें अपने आसपास कोई ऐसा व्यक्ति नहीं दिखता तो ये हाथ धो कर मौसम के ही पीछे पड जाते हैं। सबसे मजेदार बात तो यह है कि इन्हें कोई भी मौसम रास नहीं आता। जब इन्हें सर्दियों की ठंडी हवाएं चुभती हैं तो ये गुस्से में बडबडाने लगते हैं, 'इससे तो गर्मियां भली...कम से कम ऐसे ठिठुरना तो नहीं पडता!' लेकिन गर्मियों की तीखी धूप भी इनसे बर्दाश्त नहीं होती, बारिश के कीचड से इन्हें सख्त नफरत है ....पर वसंत ऋतु तो इन्हें जरूर पसंद होगी...संतुलित सुहाना मौसम, पर इसका नाम सुनते ही शिकायती लोग चिल्ला पडते हैं, 'अरे नहीं, क्या बात करते हैं, बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम, बुखार और एलर्जी जैसी बीमारियां परेशान कर देती हैं।' कुल मिलाकर ऐसे लोग कभी भी खुश न रहने की ठान लेते हैं। सब है बेकार कुछ शिकायती लोग तारीफ करने के मामले में भी बेहद कंजूस होते हैं। मिसाल के तौर पर इनके सामने अगर हम यह कहें कि हमारे पडोसी ने बहुत सुंदर नया फ्लैट खरीदा है तो यह सुनते ही उनकी यही प्रतिक्रिया होगी, फ्लैट भले ही अच्छा होगा पर वहां की लोकेशन अच्छी नहीं है। इतना ही नहीं, ये अपनी उपलब्धियों पर भी खुश नहीं हो पाते। हमारे पडोसी शर्मा जी को प्रमोशन मिलने पर जब लोग उन्हें बधाई देने लगे तो उन्होंने बडी मायूसी भरे स्वर में कहा, 'प्रमोशन के बाद जिम्मेदारियां भी तो बढ जाती हैं।' कुल मिलाकर ऐसे लोगों को खुश करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.