Move to Jagran APP

सखी का स्वास्थ्य

मैं 22 वर्षीय अविवाहिता हूं। पिछले एक साल से मेरे पीरियडï्स अनियमित हो गए हैं। कभी-कभी लगभग आठ-नौ दिन तक चलते हैं। शुरू के दिनों में वजाइना, कमर और पेट के निचले हिस्से में दर्द भी होता है। मुझे क्या करना चाहिए? मेरी समस्या का उचित समाधान करें?

By Edited By: Published: Sat, 28 Feb 2015 02:55 PM (IST)Updated: Sat, 28 Feb 2015 02:55 PM (IST)
सखी का स्वास्थ्य

मैं 22 वर्षीय अविवाहिता हूं। पिछले एक साल से मेरे पीरियड्स अनियमित हो गए हैं। कभी-कभी लगभग आठ-नौ दिन तक चलते हैं। शुरू के दिनों में वजाइना, कमर और पेट के निचले हिस्से में दर्द भी होता है। मुझे क्या करना चाहिए? मेरी समस्या का उचित समाधान करें?

loksabha election banner

स्वाति वर्मा, लुधियाना

आप अपना पेल्विक अल्ट्रासाउंड कराएं। स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलकर जांच कराएं और देखें कि कहीं कोई हॉर्मोन संबंधी समस्या तो नहीं है।

मैं 29 वर्षीय विवाहिता हूं। समस्या यह है कि मुझे वजाइना का चेकअप कराने में बहुत डर लगता है। मैं यह जानना चाहती हूं कि क्या गर्भधारण के पहले और गर्भधारण के बाद वजाइना का चेकअप करने का कोई और तरीका नहीं हो सकता है? यह भी बताएं कि पेनलेस डिलिवरी कहां

होती हैं?

कीर्ति, कोटा

अगर आपको स्त्री रोग संबंधी कोई समस्या नहीं है तो आपको

वजाइनल चेकअप की कोई आवश्यकता नहीं है। रही बात पेनलेस डिलिवरी की तो दिल्ली के सभी बडे अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध है। इस तरह की प्रेग्नेंसी को एपिड्यूरल एनलजेसिया कहते हैं। आप अपने मन से यह डर निकाल दें कि हर बार प्रेग्नेंसी के रुटीन चेकअप के दौरान वजाइना चेकअप होता है। जब तक कि वजाइना से किसी प्रकार का डिस्चार्ज या कोई और समस्या न हो तब तक वजाइना का चेकअप नहीं किया जाता है। हां डिलिवरी के दो-तीन हफ्ते पहले वजाइना जांच की जाती है। हड्डी के रास्ते से जांच करते हैं ताकि यह पता चल सके कि वजाइना के जरिए डिलिवरी की संभावना है या नहीं। इसलिए आप अपने मन से डर निकाल दें, क्योंकि आप जितना डरेंगी प्रेग्नेंसी में उतनी ही परेशानी और दर्द होगा। साथ ही अनावश्यक तनाव में रहेंगी।

मेरी उम्र 31 वर्ष है। लगभग दो माह से पीरियड्स के दौरान पैड्स लगाने से मेरी त्वचा पर रैशेज पड गए हैं। हालांकि मैं हाइजीन का पूरा ध्यान रखती हूं, लेकिन फिर भी रैशेज पड जाते हैं। मैं दो-तीन बार पैड जरूर बदलती हूं, फिर भी परेशानी होती है। इसका कोई विकल्प सुझाएं, जिससे मैं सुरक्षित भी रहूं और गीलेपन का एहसास भी न हो?

एल. पी., नासिक

आप स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलकर जांच कराएं कि कहीं आपको फंगल इन्फेक्शन तो नहीं है। आप चाहें तो उन दिनों में टैम्पून का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन उसे दिन में दो-तीन बार जरूर निकालें। कॉटन पैंटी का इस्तेमाल करें। अधिक तकलीफ है तो एक माह तक पीरियड्स पोस्टपोन कर दें। इसके लिए एक माह तक प्रतिदिन तीन-तीन गोली प्राइमैलट एन-5 मिग्रा. इस्तेमाल करें। इस बीच सफाई का विशेष ध्यान रखें। पतले पैड्स इस्तेमाल करें।

मैं 42 वर्षीया गृहिणी हूं। मेरे चार बच्चे हैं। इधर करीब तीन-चार माह से मुझे पीरियड्स नहीं हो रहे हैं। साथ ही रीढ की हड्डी में बहुत दर्द रहता है। मेरे पूरे शरीर में सूजन आ गई है। बहुत कमजोरी महसूस होती है। पांच-छह महीने पहले मेरी एडिय़ों में अचानक क्रैक्स पडऩे शुरू हो गए, जो जल्दी ही पूरे तलुओं में फैल गए। उसके लिए दवा भी ले रही हूं। अब हाथों में भी क्रैक्स आ गए हैं और अचानक गर्दन में भी क्रैक्स पड गए हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मेरे साथ क्या हो रहा है। मुझे क्या-क्या टेस्ट कराने चाहिए? उचित समाधान करें?

निम्मी सेन, नोएडा

आपको तीन टेस्ट कराने चाहिए- थायरॉयड टेस्ट, हॉर्मोन टेस्ट और हड्डी की समस्या के लिए ऑर्थोपेडिक को दिखाएं। सारे टेस्ट और जांच के बाद ही समस्या का सही निवारण बताया जा सकता है।

मेरी उम्र 37 वर्ष है। मेरा चार साल का एक बेटा है। मुझे पीरियड्स के बाद हलका सफेद पानी जैसा डिस्चार्ज होता था। बार-बार यूरिन जाना पडता था। डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि दाल के बराबर पथरी की शिकायत है। उसी का इलाज चल रहा है। यह ठीक होने बाद मैं दोबारा मां बनना चाहती हूं। लेकिन मेरा बेटा जब डेढ साल का था तब मैंने एबॉर्शन करा लिया था। तभी से गर्भधारण नहीं हुआ। मैं जल्दी ही दूसरा बच्चा चाहती हूं। जानना चाहती हूं कि ऐसा कौन सा इलाज कराऊं, जिससे मैं दोबारा मां बन सकूं। मेरा पहला बच्चा ऑपरेशन से हुआ। मेरा उचित मार्गदर्शन करें।

मधुरिमा शर्मा, बरेली

आप ट्यूब का टेस्ट कराएं। कहीं ट्यूब ब्लॉक तो नहीं हुई है। एचएसजी टेस्ट कराएं। अगर सब रिपोर्ट सामान्य है तो इसके बाद आप दोबारा मां बन सकती हैं। ट्यूब अगर ब्लॉक भी है तो भी खुल सकती है और आइवीएफ (टेस्ट ट्यूब बेबी) भी करा सकती हैं।

मेरी उम्र 18 वर्ष है। समस्या यह है कि मेरे स्तनों का विकास ठीक से नहीं हो पाया है। इसके लिए मैंने बहुत दवाइयां की लेकिन कोई खास असर नहीं हुआ। आप कोई कारगर एक्सरसाइज बताएं और यह भी बताएं कि टीवी में दिखाए जाने वाले प्रोडक्ट्स जैसे ब्रेस्ट इनहैंसर व ब्रेस्ट शेपर किस हद तक लाभकारी सिद्ध होते हैं। मुझे डाइट प्लान भी बताएं?

संभावना सिंह, जयपुर

टीवी पर दिखाए जाने वाले इस तरह के कोई भी प्रोडक्ट्स स्थायी लाभ नहीं दे सकते। आपके लिए एक्सरसाइज बेहतर उपाय है। अभी आपकी उम्र बहुत कम है इसलिए अभी इनके विकास का समय आपके पास है। इसके लिए हीनभावना से ग्रसित न हों। शादी के बाद और संतान प्राप्ति के बाद इनका विकास अपने आप हो जाता है।

स्तन कैंसर का टीका तैयार हो गया है। अमेरिकी वैज्ञानिकों के दावे के मुताबिक इस टीके का प्राथमिक परीक्षण भी सफल रहा है। क्लिनिकल कैंसर रिसर्च जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस टीके से कैंसर बढऩे की रफ्तार कम हो गई और मरीज पर कोई विपरीत प्रभाव भी नहीं पडा। यहां तक कि कैंसर के चलते जिन मरीजों का प्रतिरोधी तंत्र कमजोर हो गया था, उन पर भी इसका काफी असर हुआ। सेंट लुइस स्थित वाशिंगटन यूनविर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन से इस टीके को विकसित किया गया है। इसके बाद स्तन कैंसर के मरीजों पर इसका क्लिनिकल ट्रायल किया गया।

डॉ. उर्वशी प्रसाद झा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.